Nojoto: Largest Storytelling Platform
arun5284063291320
  • 48Stories
  • 12Followers
  • 511Love
    2.3LacViews

Arun

  • Popular
  • Latest
  • Video
22dc45162f5741bfb28b36e8d040d911

Arun

White इस दुनिया मैं कोई किसी का सगा नहीं,
अपना वो जिसे मौका मिला और ठगा नहीं।।

क्या ये कहना सही है?

©Arun
22dc45162f5741bfb28b36e8d040d911

Arun

White ये दुनिया झूठ पर टिकी हुई  है,
केवल एक दिन के लिए हम सब सिर्फ सच बोलें जो हम एक दूसरे के बारे मैं सोचते हैं तो शायद ही कोई रिश्ता बचे।

इस पर आपका क्या कहना है?

©Arun ।
22dc45162f5741bfb28b36e8d040d911

Arun

White क्यूं देना है सुबूत , खुद के अच्छा होने का,
लोग उठाते हैं उंगलियां, उठाने दो।

लाख आयेंगी मुश्किलें सच्चाई के पथ पर,
मगर चलते रहना
लोग बताते हैं रास्ता गलत, बताने दो।

अपना, पराया, सगा, सौतेला तो वक्त बताता है,
लोग जताते हैं प्यार बहुत, जताने दो।

जब तक तुम पर आंच न आए ख़ामोश रहना,
लोग जलाते हैं तस्वीर अगर, जलाने दो।

©Arun
22dc45162f5741bfb28b36e8d040d911

Arun

मन विचलित होगा, बैचेन होगा
पर तुझको संभलना होगा
अगर तुझे चाहिए मंजिल तो खुद को बदलना होगा।

राह -ए-मंजिल आसान नहीं होती
भूख, प्यास, दर्द सब होगा
पर तुझको चलना होगा
अगर तुझे चाहिए मंजिल तो.............................।

जुगनुओं से दोस्ती करनी होगी,
खुद के साथ वक्त बिताना होगा
कभी सूरज से पहले जागना होगा,
कभी सूरज के बाद ढलना होगा 
अगर तुझे चाहिए मंजिल तो.…..…................................।

बीच राह में मन घबराएगा
हार जाने का डर सताएगा
फिर तू किसके पास जायेगा
तब खुद ही खुद को तुझे विश्वास दिलाना होगा
फिर से एक बार आंखों को मंजिल का ख़्वाब दिखाना होगा
अगर तुझे चाहिए मंजिल तो....................................।

 जब एक रोज़ मंजिल तुझसे रू-ब-रू होगी 
हर किसी को तुझसे मिलने की जुस्तजू होगी
जब अपनी माशूका से मिलने जाए तो याद रखना
घर पर इंतजार करने वाली मां भी होगी।।।

©Arun
  #Apocalypse
22dc45162f5741bfb28b36e8d040d911

Arun

नौकरी ने नौकर बनाया
और नौकर ने चापलूस
स्वाभिमान बेच- बेच कर 
खाते रहे घास-फूस

©Arun
22dc45162f5741bfb28b36e8d040d911

Arun

तू जो रहता है बदले की फ़िराक में।
यकीन कर सब कुछ मिल जाना है ख़ाक में।

तेरे वसवसों की वजह तेरा अहंकार भी है।
ढूंढेगा तो मिलेगा दुनिया में प्यार भी है।

कब तक अपनी खामियों को दूसरों पर थोपता रहेगा।
कब तक हकीकत को मानने से खुद को रोकता रहेगा।

तेरे न मानने से सच नहीं बदल जायेगा।
सिर्फ सोचने से तो पत्थर नहीं पिघल जायेगा।

तेरे अहंकार ने तेरी अंदर की मोहब्बत को मार दिया है।
आँखें खोल और देख,
लोगों ने मोहब्बत में क्या कुछ वार दिया है।

अब तेरी बारी है,
तुझे मोहब्बत से अपने अहंकार को मारना है।
सच को जीतना पड़ेगा, फिर झूठ को हारना है।

अभी इतनी देर नहीं हुई के लौट न सके।
इतना क्षीण नहीं हुआ के अच्छा सोच न सके।
इससे पहले के वक्त हाथ से निकल जाए।
तेरे अंदर से सब कुछ जल जाए।

जो कुछ अच्छा बचा है तेरे अंदर बचा लो उसे।
ये जीवन अनमोल है, स्वप्न जैसा सजा लो इसे।

©Arun
22dc45162f5741bfb28b36e8d040d911

Arun

मुझको मैं ही दिखता हूं,
मैं ही मैं नहीं।
सच के साथ जीता हूं,
मुझे किसी बात का भय नहीं।
तकलीफ़ तो उन्हें होती है,
जो खुद को वो बताते हैं, जो हैं नहीं।

©Arun
  Just be yourself

Just be yourself #Shayari

22dc45162f5741bfb28b36e8d040d911

Arun

मैं राही,  किस मंजिल का ?  पता नहीं।
राही भी क्या!  ठहरा हुआ।
जैसे किसी तालाब का पानी।
और पानी भी क्या!
जो किसी मुसाफ़िर की प्यास न बुझा सके।

मैं राही, किस मंजिल का? पता नहीं।
राही भी क्या! थका हुआ।
जैसे कोई मजदूर।
और मजदूर भी क्या!
जो अपनी मेहनत की कमाई के लिए भी न लड़ सके।

मैं राही, किस मंजिल का ?  पता नहीं।
राही भी क्या! हारा हुआ।
जैसे कोई जुआरी।
और जुआरी भी क्या!
जो छल, कपट से खेल न सके।

मैं राही, किस मंजिल का ? पता नहीं।
राही भी क्या! सोच में डूबा हुआ।
जैसे (..................)।
(................) भी क्या!
जो अपने ख़्वाब को हकीकत में ताबीर न कर सके।

 मैं राही, किस मंजिल का? पता नहीं।

©Arun
22dc45162f5741bfb28b36e8d040d911

Arun

अगर मेरी बातों में सुकून नहीं,
  तो क्यूं ना ये जुबां हम नश्तर कर लें।

अगर प्यार, मोहब्बत, दोस्ती दिमाग से करनी है,
तो क्यूं ना ये दिल हम पत्थर कर लें।

तुझे छोड़कर ही जाना है, तो अभी चला जा,
क्या पता कल हम अपनी हालत बद से बदतर कर लें।

तू भुला सकता है, तुझे आदत है।
ये हमसे नहीं होगा के इश्क पिछत्तर कर लें।

तू तो लिबास के जैसे बदलता है यार,
हम ऐसे हैं ही नहीं के हर किसी को हमबिस्तर कर लें।

तू सोचता है के तेरे बिछड़ने पर हमें अफ़सोस क्या होगा
आह से भरा दिल है खामोश क्या होगा 
जो तेरी आगोश के नशें में जिया हो,
वो शराब से बेहोश क्या होगा।।

मगर सुन,
 ये जिंदगी के रंग हैं, कभी सुख, कभी दुःख,
कभी हंसना,कभी रोना 
मगर बेवफाई करने से बेहतर है तन्हा होना।।

©Arun
22dc45162f5741bfb28b36e8d040d911

Arun

मेरी जिन्दगी का फलसफा,
मैं नहीं था बेवफा।
मैंने किया भरोसा लोगों पर,
मैंने चोट खाई हर दफा।।

©Arun
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile