Nojoto: Largest Storytelling Platform
pratimayadav6839
  • 313Stories
  • 54Followers
  • 3.9KLove
    31.2KViews

प्रतिमा कुमार यादव

मैं नीर भरी दुख की बदली

  • Popular
  • Latest
  • Video
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White माना कि तुम्हारे सपने 
बहुत खास और अपने है
पर 
मेरा क्या जो 
इंतेजार में बैठी है।
कही कोई और ना ले जाए

©प्रतिमा कुमार यादव
  #bike_wale
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White वो यादें भी ताजा होगई
तुझे देखकर जो
उसके उसके साथ 
पल गुजारे थे।

©प्रतिमा कुमार यादव
  #mango_tree
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White मैं
स्वयं पर इतना नियंत्रण
चाहती हूं की
यदि मैं शांत रहूं तो 
कोई भी मुझे 
 Disturb 
ना कर सके

©प्रतिमा कुमार यादव
  #Buddha_purnima
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

लोगों को मेरी पूरी इजाजत है
मेरी खिल्ली उड़ाने की,
मजाक बनाने की
और मुझपर सवाल करने की।
आखिर देख तो लूं
कितने लोगों के दिमाग पर 
मेरा कब्जा है।

©प्रतिमा कुमार यादव
  #kinaara
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White वक्त जितना घना हो
रास्ते उतने संगीन होते है।

©प्रतिमा कुमार यादव
  #sad_shayari
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

आप कब आयेंगे?
मुझे कब तक रुकना है?
क्या आप मुझे याद रखे है?
अगर भूल गए तो 
आप कब याद करेंगे 
मेरी एक ही जिंदगी है
अगर ये भी नहीं जी पाए 
तो मेरी आत्मा भी इतनी थक गई है
कि अब वो भटकेगी नही
वो भी आत्महत्या कर लेगी।
आप जल्दी आजाओ

©प्रतिमा कुमार यादव
  #fullmoon
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White जिंदगी उतनी मुस्किल नहीं
जितना लोगों ने बताया है

©प्रतिमा कुमार यादव
  #sad_quotes
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White मुझे सफल बनाने में 
मेरी मेहनत पता नही
कितना प्रतिशत काम करेगी?
पर लोगों द्वारा किया गया मेरा अपमान
मुझे 100%सफल बनाएगी ।
किया होगा कोई अपनी सबकुछ न्योछावर
मेरा तो आत्मसमान छीन गया है।।।

©प्रतिमा कुमार यादव
  #Sad_shayri
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White नेताओं द्वारा किए गए 
चुनावी जनसभाएं रैलियों
का क्या मतलब है??
अगर वो काम किया है तो 
जनता जरूर ही उसे वापस चुनेगी 
वो विपक्षी हो या कार्यकर्ता
जो पैसे से ये दिखावा होता है
उन पैसे से ही वो जनता के लिए 
कोई काम कर सकता है
वो सरकार है या 
वस्तु उत्पादन के कारखाना?

©प्रतिमा कुमार यादव
  #election2024
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White जिंदगी कुछ इस तरह की हो गई है
जिसे हर दिन सजाकर बाहर 
बिकने के लिए रखा जाता है
पर 
हर शाम वापस पेटियों में 
बंद हो जाती है।
ना जाने मेरी जिंदगी के सही
खरीदार कहां व्यस्त है।

©प्रतिमा कुमार यादव
  #flowers
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile