Nojoto: Largest Storytelling Platform
pratimayadav6839
  • 126Stories
  • 55Followers
  • 4.1KLove
    32.1KViews

प्रतिमा कुमार यादव

मैं नीर भरी दुख की बदली

  • Popular
  • Latest
  • Video
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

Unsplash ऊंघता हुआ 
यूंही किताबों के बीच 
कुछ खयाल आ गए
क्या  -   क्या पाए है
क्या कुछ छोड़ आए
पीछे देखूं मुड़कर
या आगे बढूं जरा
फिर यूंही
 किताबो में ही लौट आए

©प्रतिमा कुमार यादव #library
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

Unsplash जिंदगी उस मोड़ पर है कि
दो ही बातें समझ आ राही है
या तो पन्ना पलटकर आगे बढ़ू
या किताब बंद कर
 सब कुछ खत्म कर दूं

©प्रतिमा कुमार यादव #Book
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

ना वो रूढ़ा था 
ना हम खफा हुए थे
वफा की इस कहानी में
ना जाने कैसे हम जुदा हुए थे
जन्मों के साथ इसी जन्म में हम बिछड़े थे 
वादें मुझे याद थी  और वो भी न भूले थे

©प्रतिमा कुमार यादव
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White शायद ये खामोशियां है चेहरे की
बातें तो होती है पर अपने मन की
प्रश्न भी अपने मन की
और जवाब भी खुद की
ना किसी से शिकवा
ना शिकायत है औरों की
समस्या खुद के जीवन की और
समाधान भी अपने मन की

ओ मैडम जी !
Singal है तो यही होगा न 
इश्क करो 
किसी से फिर न खामोश होंगे
 न खुद में रहेंगे

©प्रतिमा कुमार यादव #Sad_Status
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White मुझे इश्क भी उसे हुआ 
जो किस्मत में न थे 
बदकिस्मत मैं 
दिल उसे लगाएं
जिसमे दिल न थे

©प्रतिमा कुमार यादव #Sad_Status
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White मैं नहीं कहती 
आजादी दो देर रात घूमने की
दिन में ही बाहर निकलने दो ना
नही चाहिए मुझे 
खुला आसमान उड़ने के लिए
मुझे अपने पैरो पर चलने दो ना।
78 साल से तुम माना रहे आजादी
अब मुझे भी आजाद होने दो ना।

©प्रतिमा कुमार यादव
  #happy_independence_day
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White जिंदगी उतनी मुस्किल नहीं
जितना लोगों ने बताया है

©प्रतिमा कुमार यादव
  #sad_quotes
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White मुझे सफल बनाने में 
मेरी मेहनत पता नही
कितना प्रतिशत काम करेगी?
पर लोगों द्वारा किया गया मेरा अपमान
मुझे 100%सफल बनाएगी ।
किया होगा कोई अपनी सबकुछ न्योछावर
मेरा तो आत्मसमान छीन गया है।।।

©प्रतिमा कुमार यादव
  #Sad_shayri
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White नेताओं द्वारा किए गए 
चुनावी जनसभाएं रैलियों
का क्या मतलब है??
अगर वो काम किया है तो 
जनता जरूर ही उसे वापस चुनेगी 
वो विपक्षी हो या कार्यकर्ता
जो पैसे से ये दिखावा होता है
उन पैसे से ही वो जनता के लिए 
कोई काम कर सकता है
वो सरकार है या 
वस्तु उत्पादन के कारखाना?

©प्रतिमा कुमार यादव
  #election2024
233d79ebe13bb9c5556911c345351291

प्रतिमा कुमार यादव

White हम उस समाज के है
जहां हर समस्या का
समाधान खुद करते है
हमें तो शिक्षक, डॉक्टर
कि ही जरूरत होती है।
हमारी व्यवस्था कहती है -
"अपनी समान की सुरक्षा
स्वयं करे" 
क्योंकि हमारी जिम्मेदारी 
हम खुद उठाते है

©प्रतिमा कुमार यादव
  #election_2024
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile