Nojoto: Largest Storytelling Platform
sudhanshugautam9717
  • 504Stories
  • 8.5KFollowers
  • 16.6KLove
    1.9LacViews

सुधांशु गौतम

Insta :- @bikhri_kitab छोटा सा ख्वाब, छोटा सा घर, थोड़ा सा नाम, थोड़ी सी जिंदगी ब्राम्हण 🦅 Jaipur 🔄 Tonk

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2366596646ba9a6c654f79bc34196f68

सुधांशु गौतम

राम का नाम हो जहां, वहां हनुमान खुद-ब-खुद चले आयेंगे
सो इस जनम क्या, हम हर जनम में, यूंही तेरे पीछे आयेंगे ।

तुम चलो तो सही हाथ थामे, कुछ दूर हमारा
ये प्यार के हसीन रंग, खुद हमें रंगने आयेंगे ।

सबरी की तरह, आंगन में फूल बिछाने को कब कहा है
तुम प्यार से पुकारो तो सही, हम दौड़े चले आयेंगे ।

क्यों झगड़ती रहती हो हमारे वक्त को बंटता देख
कहीं भी जाएं, किसी से भी मिलें हम,
आखिर में थक-हार कर तेरे ही सिरहाने आयेंगे ।

वो (भगवान) जानता है मेरे दिल का सारा सच
सो अगर तुम आओ हमारी ही जैसी तलब लेकर,
तो बादल खुद हमें भिगोने आयेंगे ।

और ये भी मिला, वो भी मिला, जो चाहा था वो सब मिला
जनाब आप कब हमारे ख्वाबों की दुनियां से बाहर आयेंगे ।

©सुधांशु गौतम #Apocalypse #Love
2366596646ba9a6c654f79bc34196f68

सुधांशु गौतम

2366596646ba9a6c654f79bc34196f68

सुधांशु गौतम

कि कभी साथ थे,
अब मैं कहां, वो कहां

क्या अब भी वो 
पहले जैसे ही गुजर कर रही होगी

और मैं तो यहां रजाई में अकेला हूं 
इस कामुक मौसम में

वो किसके होंठों पर 
अपनी हवस रख रही होगी  😬

©सुधांशु गौतम #thelunarcycle
2366596646ba9a6c654f79bc34196f68

सुधांशु गौतम

पूछते हो क्यों संभाल रखे है 
ये सूखे गुलाब अब भी किताबों में

अरे उनमें उसके इजहारों की 
वो मीठी आवाजें मिलती है

©सुधांशु गौतम #ChainSmoking
2366596646ba9a6c654f79bc34196f68

सुधांशु गौतम

पूछते हो कईं है दुनियां में हसीन 
फिर क्या है एक ऐसा उसमें

अरे एक उसी की तो बाहें हैं 
जो हवस से नहीं सुकून से मिलती है

©सुधांशु गौतम
2366596646ba9a6c654f79bc34196f68

सुधांशु गौतम

आओ पास बैठो तुम्हे भी सुनाता हूं कुछ हसीन किस्से 

देखना कैसे तुम्हारी धड़कनों को भी हवा मिलती है

©सुधांशु गौतम
  #rosepetal
2366596646ba9a6c654f79bc34196f68

सुधांशु गौतम

उसने मुझको फिर से बिल्कुल वैसा किया था
ठीक जैसा पहली बार किसी ने किया था

हम्म्म, हटो, छोड़ो, छी, गंदे
मेरे हर बार छूने पर उसने ऐसा किया था 

बरसों से बैर था मेरा तितलियों से
उसने ही मुझे शहद के व्यापार में शामिल किया था 

कहानियों में बस सुना था परियों के बारे में,
मैने हकीकत में जाना, देखा उनको
जब पहली बार उसने श्रृंगार किया था 

नशे तो सालों से कर रहा हूं मैं,
मगर लत नहीं थी मुझे उनकी
उसने अपने होंठो से लगाकर मुझे अपना आदि किया था

और ऐसे ही नहीं होने लगा जमीं पर जन्नत का अहसास
उसने मुझे बाहों में समेट कर ये जादू किया था

©सुधांशु गौतम #MoonShayari
2366596646ba9a6c654f79bc34196f68

सुधांशु गौतम

ऐसा लगा था
#shayri #love #breakup

ऐसा लगा था #shayri love #BreakUp

2366596646ba9a6c654f79bc34196f68

सुधांशु गौतम

दुनिया में मौजूद तमाम किताबों में 
कहां लिखी है तेरी खुबसूरती की बातें
सो आज तुमको पढ़ रहा हूं 
ताकि बता सकूं इस दुनियां को 

कि मधुशाला में शराब चख कर भी 
इतना पागल नहीं होता कोई शख्स 
जितना तुम्हारे एक बार नज़र भर कर देखने से मैं हो गया हूं
कल मैं, मैं था, आज मै तुम हो गया हूं 
ये दिल की धड़कने भी कल तक सिर्फ धड़कती थी 
आज ये तुम्हारा नाम जपने लगी है

और मेरी ये जिन्दगी भी मानो जैसे Youtube की तरह सी हो गई है 
जिसमें चलते-चलते हर कुछ मिनटों में Ad की तरह 
ख़याल बन कर तुम चली आती हो

©सुधांशु गौतम
  #Love
2366596646ba9a6c654f79bc34196f68

सुधांशु गौतम

इश्क़ नहीं तो उसका नाटक करना हैं
मौत आने तक जिंदगी में इक यही काम तो करना हैं

आज मर्जी से किसी के पीछे हैं, कल मजबूरन किसी के पीछे होंगे
आज बेमतलब पागल होकर किसी के लिए, सीख रहें हैं 
कि कल, किसी को, कैसे, अपने लिए पागल करना है

दोस्त का फोन आया है, कि कुछ जादू की पत्तियां में समेट लाया हूं
तुम सिगरेट और पेपर लेकर जल्दी पहुंचो,
मौसम सुहाना हो रहा है, आज थोड़ा सा चिल करना है

फलक से उतर आए वो नशीली औरत,
अपने होठों में इश्क़ का पागल कर देने वाला नशा भरकर
तो छोड़ दें, अब भला हमें सारी उमर,
इस गांजे का सस्ता नशा ही थोड़े करना हैं

और इस छोटी सी जिंदगी में, इक छोटा सा ख़्वाब है मेरा
जो लिख चुका हूं इन किताबों में, उस से बढ़ कर इश्क़ फलां से करना है

©सुधांशु गौतम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile