Nojoto: Largest Storytelling Platform
bramankadti5951
  • 19Stories
  • 3Followers
  • 137Love
    0Views

Braman Kadti

instagram -Braman _kadti जीवन को कविताओं में बांधना उद्देशय है। कविताओं में पहुंचना लक्ष्य है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
236cc9cd92b24e72b23fd50ccc7f34ce

Braman Kadti

जब कभी मुश्किलें रोके तो पूछना ,
मुश्किलों तुम्हे मुश्किल लिखा किसने है?

मुश्किलों तुम औऱ जीत में फ़ासला
कितना है?

कहना उन्हें मुश्किलों तुम चलना मेरे साथ,
तुम छांव हो मेरा चलना हर संग मेरे साथ ।
तुम्हारे साथ चलने से मेरे हौसले बुलंद होते है।

©Braman Kadti हौसला मिलता है मुश्किलों से
#Bicycle

हौसला मिलता है मुश्किलों से #Bicycle #कविता

8 Love

236cc9cd92b24e72b23fd50ccc7f34ce

Braman Kadti

પ્રેમી अरमान है कुछ हमारी कुछ तुम्हारी।
अरमान है कुछ कलम की कुछ पन्ने की।
पन्ने के संग बंधना चाहता है ये कलम।
इजाजत हो तो अतीत लिखना चाहता है कलम।

©Braman Kadti जिंदगी गुजारना चाहता हूं!#sayri

#પ્રેમી

जिंदगी गुजारना चाहता हूं!#sayri #પ્રેમી #शायरी

8 Love

236cc9cd92b24e72b23fd50ccc7f34ce

Braman Kadti

"कलम उठा "
हर पल को बयां कर दो तुम कविता में ।
हर दुख और सुख को लिख दो कविता में।
जग चले न चले कलम चलेगी ।
जग अपनाये न अपनाये कागज अपनाएगी।
कलम उठा लो तुम।

हर खाली जिंदगी को ,बना कागज का रूप।
रंग रूप देने के लिए कलम तो है हाँथ में।

चांदनी रात की हसीन कल्पनाओं को उतार दे।
जज्बात बयां कर पाओ न पाओ कलम करेगी।
तुम्हारी हर खामोशी कविता बताएगी ।
कलम उठा लो तुम।

©Braman Kadti "कलम उठा" #poemkiduniya #hindinama

"कलम उठा" #poemkiduniya #hindinama #Thoughts

6 Love

236cc9cd92b24e72b23fd50ccc7f34ce

Braman Kadti

जब आया होगा लोक पर झूठ बोलकर आया होगा।
कुदरत को भी झूठ बोलकर इंसान यहां आया होगा।

©Braman Kadti #Drops
236cc9cd92b24e72b23fd50ccc7f34ce

Braman Kadti

खुशियो की खोज में मैं निकला राहें मंजर था।
राहों के हर डगर पे मुसाफिर हलाल था।
हर उड़ती पंछी ने सवाल किया मुझसे!
किस महफ़िल की खोज में निकले हो?
मैंने कहा........
शायद तुम्हारी हर वो तम्मन्ना मुक्कमल होती होगी ।
क्योंकि तुम खुले आसमान में उड़ती हो।
हंसकर पंछी ने जवाब दिया ।...........
एक पंछी का दर्द तुम क्या जानो भटके मुसाफिर ।
आसमान खुला है पर राहें खुले नहीं।
फिर भी मैं उड़ती रहती  हूँ निरन्तर।
जब उड़ती हूँ गगन की ऊंचाइयों पर।
छितिज दूर नही होती मुझसे..।
 जब मैं कोशिश करती हूं पाने की ।
मुझसे कई मिलों दूर चलो जाती है ।
फिर नई जज्बों उमंगों के संग नई उड़ान भर लेती हूं।

©Braman Kadti मुसाफ़िर

#SunSet

मुसाफ़िर #SunSet #Life

8 Love

236cc9cd92b24e72b23fd50ccc7f34ce

Braman Kadti

माँ का आँचल सारा जग नाजायज समझ लिया माँ ।
 इक तू ही अपना हीरा समझ लिया माँ।

उंगली थाम कांटो में तूने  चलना सिखाया माँ।
तुम्हारा प्यार जैसे औरों से पाना सिखा दे माँ।

गिरती अश्रुओं को तू अमृत समझ लिया माँ।
सृष्टि ने मेरे अमृत को भी विष समझ लिया माँ।

जल से सोम  को  छनने की कला सिखाया माँ।
अब सृष्टि के सोम को भी छनना सीखा देना माँ।

जीने की राह के संग प्यार करना सीखा दिया माँ।
संघर्ष के जंग में जीत की कला तूने सीखाया माँ।

तुम्हारा दर मंदिर में नही तुम्हारे चरणों मे है माँ।
मंदिर के दरबार से पूर्व तुम्हारे चरण  देवी है माँ।

                       -ब्रामन कड़ती

©Braman Kadti माँ का आँचल
#maa

माँ का आँचल #maa #कविता

8 Love

236cc9cd92b24e72b23fd50ccc7f34ce

Braman Kadti

चाय के दीवानों को पूछो चाय की दीवानगी क्या चीज़ है ।
मोहब्बत❤️ के तो  सब दीवाने है ।
मोहब्बत साथ छोड़ 💔जाएगी ।
तब भी चाय हाँथ थामे💚 रहेगी।
अटूट नाता आपका भी बने रहे ।
दिन की शुरुआत चाय से करते रहें।

चाय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🙏

©Braman Kadti चाय की दीवानगी 

#NationalChaiDay

चाय की दीवानगी #NationalChaiDay

9 Love

236cc9cd92b24e72b23fd50ccc7f34ce

Braman Kadti

पता नही यार कब से कब हो गया।
तेरे इश्क में मैं नासमझ हो गया ।

आरंभ कहानी था अंत शायरी हो गया।
कलम से था शुरू आंसुओं से खत्म हो गया।

लोगों ने कहा था नशा मुक्त बन्दा ,
पता नही कब नशे का व्यसनी हो गया ।

मा का प्यार कम था तुझमे पाने गया।
ये मूर्खता ही थी जहां मिला था उसको छोड़ गया।
तेरी मोहब्बत का जादू काम कर गया ।

©Braman Kadti झूठी मोहब्बत काम कर गया #lovefailure  #lovequotes #lovehurts

झूठी मोहब्बत काम कर गया #lovefailure #lovequotes #lovehurts #शायरी

8 Love

236cc9cd92b24e72b23fd50ccc7f34ce

Braman Kadti

तेरे इश्क की  गलियों में दर-ब - दर भटक रहा हूँ।
तूने छोड़ा यूँ तो इश्क में भांग क्यों मिलाई है।
इश्क की नशे में आज तक भटक रहा हूँ।

पूरा जमाना कहता है जरा ये पागल है।
अरे जनाब हम शायर है, पूरा ही पागल है।
जमाने के लोगों की बाते जरा चुभती बहुत है ।
अरे मियां ये लोग है ये हमसे चुभते बहुत है।

©Braman Kadti
  #Shayar
236cc9cd92b24e72b23fd50ccc7f34ce

Braman Kadti

दिन ढल रही , रात गुजर रही सपने टूट रहे।
संकट के घड़ी में कितनो की जीवन सँवर रहे।
सपने सजाये जीवन के  खण्डहर हो रहे।
इम्तिहान का समय करीब से पुकार रहा।
करीब से देखा था मंजिल की राह!
अब लगने लगा कोसो दूर निकलता जा रहा।
कुऍं में उतर ही रहा था, ऊपर ही डोर टूट गया।
लिए द्रोणी खाली हाँथ लौट रहा।
ख्वाब अनंत है पाने की प्रजा नही सुनती।
दिन ढल रही ,रात गुजर रही सपने टूट रहे।
बुलन्द हौसलों के सहारे उठ खड़ा होता हूँ।
पल दो पल में प्रजा रंग बदल देती है।
इम्तिहान का समय करीब से पुकार रहा ।

©Braman Kadti मन नही करता 

#mybook

मन नही करता #mybook #अनुभव

3 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile