Nojoto: Largest Storytelling Platform
rakesh1682423386432
  • 48Stories
  • 43Followers
  • 535Love
    16.4KViews

Rakesh(RK)

  • Popular
  • Latest
  • Video
23fecf55a09f9faea8dca7bf6192650d

Rakesh(RK)

कभी मिल तो तुझको बताये हम तुझे इस तरह से सताये हम
तेरा इसक तुझसे छीन के तुझे मैं पीला के रुलाये हम
तुझे दर्द दू तू न सह सके तुझे दू जुबां तू न कह सके।
तुझे दू माकन तू न रह सके तुझे मुश्किलों से घेर कर ऐसा रास्ता निकल दू
तेरी दर्द की मैं दवा करू किसी गर्ज की मैं सेवा करूँ।
तुझे हर नजर पर उबोर दू तुझे ज़िंदगी का सबौर दू
कभी मिल भी जायेंगे गम न कर हम गिर भी जायेंगे गम न कर
तेरे एक होने में सक नहीं मेरी नियतो को साफ़ कर
तेरी सां में गई कमी नहीं मेरी इस कलम को माफ़ कर।

©Rakesh(RK)
  #kitaabein
23fecf55a09f9faea8dca7bf6192650d

Rakesh(RK)

नई कहानी लिख लाऊंगा
अगले रोज मैं बिक जाऊंगा
तेरे गुल जब खिल जायेंगे
मुझको पैसे मिल जायेंगे।
याद है पहले रोज कहा था
बिछड़ गए तो मौज उड़ाना
वापस मेरे पास न आना
जब कोई जाकर वापस आये
रोये तड़पे या पछताए
मैं फिर उसको मिलता नहीं हु
साथ दुबारा चलता नहीं हु
गुम जाता हु खो जाता हु

©Rakesh(RK)
  #saath
23fecf55a09f9faea8dca7bf6192650d

Rakesh(RK)

कुछ कहना था,
तुने सुना ही नहीं।

हाथ बढ़ाया तो था,
तुने थामा ही नहीं।

तेरे संग चलना था,
तु रुका ही नहीं।

तेरे खातिर ही तो हमने अपने रास्ते बदले थे ना,
पर तुने तो देखा तक नहीं।

तेरे साथ ही तो चाहा था अपना नाम जोड़ना,
पर तु तो मेरा कभी था ही नहीं।।💔

©Rakesh(RK)
  #rush #tunesuna_hi_nhi
23fecf55a09f9faea8dca7bf6192650d

Rakesh(RK)

ज़िन्दगी सीधे साधे चलना ठीक नही
उबड़ खाबड़ पड़ाव भी जरूरी है,

तैरते तैरते बाजू थक जाएंगे
एक पल के लिए नाव भी जरूरी है,

बदलाव भी जरूरी है
ये घाव भी जरूरी है,

इतनी धूप अच्छी नही
थोड़ी छांव भी जरूरी है..!
✍🏻✍🏻✍🏻

©Rakesh(RK)
  #Sawera
23fecf55a09f9faea8dca7bf6192650d

Rakesh(RK)

रब” ने नवाजा हमें जिंदगी देकर;
और हम “शौहरत” मांगते रह गये;
जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;
फिर जीने की “मौहलत” मांगते रह गये।

ये कफन ये जनाज़े, ये “कब्र”
सिर्फ बातें हैं मेरे दोस्त,,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है।
जब याद करने वाला कोई ना हो…!!

ये समंदर भी तेरी तरह खुदगर्ज़ निकला,
जिंदा थे तो तैरने न दिया और
मर गए तो डूबने न दिया ..

क्या बात करे इस दुनिया की
“हर शख्स के अपने अफसाने हैं”
जो सामने हैं उसे लोग बुरा कहते हैं,
जिसको देखा नहीं उसे सब “खुदा” कहते हैं!!!

©Rakesh(RK)
  #boat #Rab #HarivanshRaiBachchan
23fecf55a09f9faea8dca7bf6192650d

Rakesh(RK)

मुझे हर कहानी के अंजाम से डर लगता है।
 मुझे अपनों के बिछड़ जाने से डर लगता है। 

वह लड़का हूं मैं जो किसी के दुख में रो जाता हूं
अपने दुखों के बढ़ने से मुझे डर लगता है।

मैंने सुना है कोई वैसा नहीं रहता। 
हमेशा मुझे रिश्तो के बदलने से डर लगता है। 

मैंने बचपन से अपनी हर चीज हुई है। 
मुझे अपनी पसंदीदा चीजों से डर लगता है।

मैंने देखा है सब यहां वक्त से ताल्लुक रखते हैं। 
मुझे एक शख्स के बदल जाने से डर लगता है। 

मैं अपनी उदासी से बहुत मुश्किल से निकला हूं। 
मुझे उन तकलीफ और लम्हों से डर लगता है।

एक शख्स में बस चुकी है कुल-कायनात मेरी 
बिछड़ ना जाऊं मुझे इस बात का डर लगता है।

©Rakesh(RK)
  #KhoneKaDarr #New  deepshi bhadauria Anwesha Rath

#KhoneKaDarr #New deepshi bhadauria Anwesha Rath #ज़िन्दगी

23fecf55a09f9faea8dca7bf6192650d

Rakesh(RK)

प्यार कोई आजमाता है तो कोई निभाता है💔

#Time #timeheals #gazalkaar #numb

प्यार कोई आजमाता है तो कोई निभाता है💔 #Time #timeheals #GazalKaar #numb #शायरी

23fecf55a09f9faea8dca7bf6192650d

Rakesh(RK)

#1sttimepyar

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile