Nojoto: Largest Storytelling Platform
simran1sim7177
  • 232Stories
  • 463Followers
  • 4.2KLove
    0Views

simran1_sim

luv to write poems to express my feeling.. If u like my poems, please follow me https://instagram.com/anusim_poem_world?igshid=1sa0d78f9wgqq

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2416bc607f2713168add63a963d54258

simran1_sim

आज फिर हवाओं का रुख़ बदला हो जैसे,
आज फिर तन्हाइओं का सवेरा हुआ हो जैसे।।

मयस्सर तो नहीं था दो कदम साथ चलना तेरे,
लेकिन महसूस हुआ साथ सदियां गुजारी हो जैसे।।

©simran1_sim #City
2416bc607f2713168add63a963d54258

simran1_sim

सपने जब रह गए अधूरे 
तब महज़ दिल टूट जाना क्या है? 
किस्मत का फलसफा हो जाए जब अहम
तब सिर्फ ख़ुदा की फरियाद करना क्या है?? 
ना जीने की भी चाह समेटे जिये जाते है
आखिर ये मोह, ये ज़िन्दगी क्या है??

©simran1_sim #life #uljhan #pareshaniya #khwab #sapne #instastory #myshayeri #shayarhunmain  #dilenaadan 

#Light
2416bc607f2713168add63a963d54258

simran1_sim

बंद कमरे में क़ैद आज़ाद सोच है
अपनो से ही शिकस्त खा ये दिल पल पल तड़पता है।। 

कोई पूछे तो हमारे हाल-ए-दिल का बयां
जो हँसता बहुत था आज वो ज़ार ज़ार रोता है।। 

                       ~simran #betrayed #lonely #quotes #sad #dil
#LostTracks
2416bc607f2713168add63a963d54258

simran1_sim

क्या फायदा हुआ 
तुम्हारे candle march निकालने का? 
उन नेताओं की बड़ी बड़ी बातो का? 

एक निर्भया को इंसाफ दिया ही था
की एक और निर्भया ने अपनी आबरू खो दिया। 

आखिर क्या फायदा हुआ 
बस लड़कियों को अपनी मर्यादा बता कर? 
क्यूँ लड़कों को अपनी हद बताना जरूरी नही समझा।। 

क्या फायदा हुआ 
समाज की उच निच, जात पात और धर्म की बातो का
जिसने मर्यादा लांघी वो भी तो इसी समाज का था।। 
  

                    ~simran #Stoprape
2416bc607f2713168add63a963d54258

simran1_sim

हो मंजूर चाहे खुदा को कुछ भी
मेरी दुआयों मे ज़िक्र सदा तेरा ही रहेगा।। 

तुझसे बिछड़ के टूट भी गए अगर हम
तो भी खुद से ज्यदा फ़िक्र तेरा ही रहेगा।। 

बेवजह तो नही था तुझसे बेइन्तहा मोहब्बत होना
जुदा हो कर भी मिशाल बनेंगे हम की जमाना याद रखेगा।। 




                        ~simran #alone
2416bc607f2713168add63a963d54258

simran1_sim

रंग सावला कान्हा तेरा भाता सबको
फिर काहे देता ताना दुनिया काली सुरतिया देख के मोरी।। 

कैसी है ये रचना तेरी देखे दुनिया जात पात, रंग रूप हर कहीं
लेकिन देख ना पाए अन्तरात्मा की छवि कोई।। 

हो गया है बहुत ही भेद भाव कान्हा यहाँ
लड़को का गुण काम है तो, क्यूँ कहते लड़कियों
 को की हो जाओ थोड़ी गोरी।। 

अब तो आदत सी हो गई है इनकी मुरली
लेकिन जब बात शादी की आई, कालिख सा 
लड़का भी बोले चाहिए मुझको हूर की परी।। 

नही है चाहत अप्सरा सी सूरत की कोई, 
बदलना है तो बदल दो लोगो की सोच अब तो  चमत्कार दिखा के कोई।। 


               ~simran #raindrops
2416bc607f2713168add63a963d54258

simran1_sim

मेरे अश्कों को एक पल को पनाह मिल जाता
अगर तुमने मुस्कुरा के अलविदा कहा होता।। 

एक दफ़ा फिर से मैंने सब कुछ भुला दिया होता
अगर तुमने हमारे इश्क़ के पन्नों को पलट कर देख लिया होता।। 



               ~simran #ShiningInDark
2416bc607f2713168add63a963d54258

simran1_sim

बेइन्तेहाँ ख़ौफ़ की गलियों मे खो जाने से पहले
एक दफ़ा जी भर के  देख लेने दे तुझे।। 

शायद फिर ना हो मोहब्बत का ये खूबसूरत सिलसिला
फिर एक दफ़ा तेरी बाहों मे जी भर के रो लेने दे मुझे।।
 

              
                               ~simran #love

#ShiningInDark
2416bc607f2713168add63a963d54258

simran1_sim

पहले के जैसी मुस्कान नही लबों पे
हैं दबे अश्क़ कई और खामोशी इन पलकों तले।। 

लिए चलते थे तराने रौशनी की अपनी बातों में
अब छुपाएँ बैठे हैं तन्हाई और अँधेरे दिल में।। 




                ~simran #shadesoflife
2416bc607f2713168add63a963d54258

simran1_sim

--- बावफ़ा कौन है---


दर्द भरी ज़िन्दगी की दास्ताँ में
समझ नही आता हमदर्द कौन है।। 

है यूँ तो हर तरफ बेवफाई के चर्चे
कैसे करूँ यकीन की बावफ़ा कौन है।। 


                       ~simran बावफ़ा :- वफ़ा करने वाला।। 

#meltingdown

बावफ़ा :- वफ़ा करने वाला।। #meltingdown

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile