Nojoto: Largest Storytelling Platform
kavyhimanshu2378
  • 10Stories
  • 8Followers
  • 36Love
    0Views

Kavy Himanshu

Owner of KP GROUP OF SECURITY AGENCY

  • Popular
  • Latest
  • Video
24c5472f52c4132a4e923fe1c13b054d

Kavy Himanshu

कुछ बात बोलने से अच्छा है खामोश हो जाना ।

क्योकि जब वह बात निग़ाहों से नहीं समझ सकते 

तो वह बात शब्दों से क्या खाक समझेंगे । #Hope  #Love #Emotional  #SAD
24c5472f52c4132a4e923fe1c13b054d

Kavy Himanshu

चलो अब तो माफ़ करो ।
अब तो दिल की दूरियों को कम करो ।

मै मानता हूँ जो हुआ गलत था।
मुझपर हक़ तुम्हारा भी था।

गुस्सा और वह घमंड ही सही मेरा
जो टूट कर बिखर गया तुम्हारे आगे।
तुम उससे कही गुना ज्यादा जरुरी हो मेरे लिए।
अब तो ऐतबार करो।
अब तो दिल की दूरियों को कम करो ।

मै जानता हूँ जो दर्द मेरा है दूर तुमसे ,
वही हाल तुम्हारा भी है ।
लो हार गया मै तुमसे ,
अब तो साथ चलो।
अब तो दिल की दूरियों को कम करो ।

तुम्हारी मुस्कुराहट के बिना दिन ही सजा होगया हो जैसे ,  अब तो इस दिल से लग कर इस दर्द को कम करो ।
अब तो दिल की दूरियों को कम करो । #Night  #Love #Life  #Instagram #Twitter
24c5472f52c4132a4e923fe1c13b054d

Kavy Himanshu

जीवन में कुछ सच नहीं है।
आज जिसपर गुमान है होने का हमें ।
कल ऐसा होगा ।
उसपर अधिकार किसी और का होगा। #footsteps #Instagram #Twitter
24c5472f52c4132a4e923fe1c13b054d

Kavy Himanshu

if you want to change in someone,
then it is natural that you have to start it by yourself 👍 #chai
24c5472f52c4132a4e923fe1c13b054d

Kavy Himanshu

अभी अभी शुरुयात हुई थी इश्क़ की हमारी ।
शक जैसे पीछे ही खड़ा था हमारे ।
उलझनों ने कुछ ऐसा उलझाया हमारा किरदार देखो ।
बिछड़ना जैसे तकदीर में लिख दिया हो किसी ने ।
अभी अभी शुरुयात हुई थी इश्क़ की हमारी ।
दो पल खुशियो का समा था वह ।
वह रास्ता बहुत लंबा था मनमोहक,
उसमे मोड़ कितने है किसे पता था। 
जाने किस मोड़ पर हमारा बिछड़ना लिखा था।
अभी अभी शुरुयात हुई थी इश्क़ की हमारी।
जाने कहा से उन्हें एक उड़ता पंछी हमसे भी प्यारा लगने लगा था।
कुछ दौड़ी यूँ वह उसकी तरफ हमारा हाथ छोड़ कर ।
की हम उन्हें अब भी उन्ही रास्तों की अनगिनत मोड़ो पर ढूंढ रहे है ।
अभी अभी शुरुयात हुई थी इश्क़ की हमारी। #alone  Namita Sharma DEVENDRA KUMAR (देवेंद्र कुमार) 🙏 Rajesh Kumar

#alone Namita Sharma DEVENDRA KUMAR (देवेंद्र कुमार) 🙏 Rajesh Kumar #कविता

24c5472f52c4132a4e923fe1c13b054d

Kavy Himanshu

Better than speaking. that you stay calm. ☺☺kavyhimanshu

☺☺kavyhimanshu

24c5472f52c4132a4e923fe1c13b054d

Kavy Himanshu

तुम नहीं हो अब ।
अगर होती तो देखती कितना कमजोर होगया हूँ ।

अब तो आँखों की रोशनी से भी मजबूर होगया हूँ ।

जब भी तुम्हे देखता हूँ तस्वीरो में , आँखे भर जाती है ।

बार बार पोछ कर देखता हूँ ।

तो तुम्हारी तस्वीर धुंधली पड़ जाती है।

तुम नहीं हो अब ।
अगर होती तो देखती कितना कमजोर होगया हूँ ।

भूख नहीं लगती अब , 
दिल की धड़कनो ने भी जैसे धड़कना कम कर दिया हो ।
मेरे कापते हाथों ने भी अब जैसे मेरा साथ छोड़ दिया हो।
बस अब आजाओ मेरा हाथ थामो और ले चलो अपने साथ अब ।
देखो जैसे नींद ने भी मेरा दामन छोड़ दिया हो ।

तुम नहीं हो अब ,
अगर होती तो देखती कितना कमजोर होगया हूँ । kavyhimanshu

kavyhimanshu

24c5472f52c4132a4e923fe1c13b054d

Kavy Himanshu

बचपन की यादें ।

वह दिन भूले नहीं जब हम साथ थे।
वह हर दिन हमारे लिए खास थे।
कभी साथ में चुटकलों पे हस्ते,
तो कभी मुह फुलाए लड़ते जगड़ते,
कुछ भी हो जाता ,
लेकिन हम फिर भी साथ थे।
शाम होते ही खुशियो की बहार होती थी ।
अपनों के साथ जैसे हर खुशिया पास होती थी।
माँ बाप का वह साया 
उन्होंने कभी मार से तो कभी प्यार से हर बात को समझाया।
आज खो कर रह गए है वह दिन ,
जब से हर एक की जेब में इस मोबाइल ने घर बनाया ।
जब साथ थे , तब सुकून का था हर दिन सबका।
आज दूर है सब पास होकर भी ।
बस यादों में बस कर रह गया है साथ सबका ।
वह दिन भूले नहीं जब हम साथ थे।😢
kavy_himanshu💝 वह दिन भूले नहीं जब हम साथ थे।

वह दिन भूले नहीं जब हम साथ थे। #कविता

24c5472f52c4132a4e923fe1c13b054d

Kavy Himanshu

वह इस गुमान में है।
कि आज फिर हरा दिया ,उन्होंने शब्दों के जाल में हमें । 
हम जानबूझ कर हार भी गए ।
क्योकि हमें उनकी झूठी शान जो बरकरार रखनी थी । 😢
24c5472f52c4132a4e923fe1c13b054d

Kavy Himanshu

कोई बात तो थी उसमे ।
जिसको हमेशा याद करता हूँ।
न चाहते हुए भी।
उस रब से उसके लिए फरियाद करता हूँ ।
दिन बीत गए बहुत उसको गए हुए।
फिर भी आँखे आज तक गीली रहती है ।
आज भी हमारे बटुये में उनकी तस्वीर रहती है ।
कैसे भुला दू उन यादों को जो मेरी ही जिंदगी का हिस्सा थी।
बस जी रहा हूँ ज़िन्दगी इस उम्मीद में की उनको कभी मेरी याद आएगी ।
कोई तो बात थी उसमे ।
जिसको हमेशा याद करता हूँ ।
उस रब से मै हमेशा उसके लिए फरियाद करता हूँ । कोई तो बात थी उसमे ।

कोई तो बात थी उसमे । #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile