Nojoto: Largest Storytelling Platform
babu9444425013317
  • 37Stories
  • 5Followers
  • 420Love
    1.4KViews

sapna

  • Popular
  • Latest
  • Video
24ccfca2c94920c45d600e86bd4a4d6a

sapna

White तेरी यादों में घुल चुका हूँ मैं,
जैसे पानी में एक दवा हूँ मैं।

कोई समझा सके तो समझाए,
किस मुसाफ़िर का रहनुमा हूँ मैं।

तेरी गलियों से लौट आया हूँ,
अब न आवारा, न बेवफ़ा हूँ मैं ।

तेरी बातों का अब असर क्या हो,
अपने लफ़्ज़ों से ही लड़ा हूँ मैं।

ख़्वाब सब देख कर मिटा डाले,
आज सच में जिया हूँ मैं।

तेरी नज़रों का मोल क्या रखना,
अब ख़ुदा से भी कट चुका हूँ मैं।

हर शख़्स के लिए नया चेहरा,
अब तो आईना बन गया हूँ मैं।

अब कोई इल्म क्या देगा मुझको,
हर किताब जला चुका हूँ मैं।

©sapna
24ccfca2c94920c45d600e86bd4a4d6a

sapna

White कुछ पुरुष होते हैं जिन्हें स्त्री के शरीर का आकर्षण नहीं बांधता
वो तलाशते है एक प्रेमिका में मां की तरह निश्छल और निस्वार्थ प्रेम
 उनके लिए प्रेम का प्रमाण कपड़ों को उतारने में नहीं बल्कि 
उस सच्चे विश्वास में होता है जो तुम्हारे साथ रात भर जागने को प्राथमिकता देता है ना कि केवल रात बिताने को l 
 हो सके तो सहेज कर रखना ऐसे पुरुष को जो तुम्हारे जिस्म से 
 नहीं तुम्हारी आत्मा से प्रेम करता है ....🖤

©sapna #Expectations #expression #GoodMorning
24ccfca2c94920c45d600e86bd4a4d6a

sapna

White मेरी फितरत में नहीं..!!
कि अपना गम बया करूं..!!
अगर तेरे दिल का हिसा हूं तो..!!
महसूस कर तकलीफ मेरी..!!❣️

©sapna #sad_quotes
24ccfca2c94920c45d600e86bd4a4d6a

sapna

White मैं वो किताब हूँ... 
लिखा है जिसके पहले पन्ने पर प्रेम, 
और आखिरी पर प्रतीक्षा...
बीच के हर पन्ने पर खामोश एहसास हैं,
आँसूओं में लिपटे दर्द भरे...
जिसमें तुमसे मिलने की तलब भी है,
और तुमसे ना मिलने की बेचैनी भी...
जिसमें तुमसे बेइंतहा प्यार भी है,
और तुमसे जुदाई का एहसास भी...
🥰🥰🥰🦋🦋 🦋❤

©sapna #love_shayari
24ccfca2c94920c45d600e86bd4a4d6a

sapna

White सब कुछ अगर पूरा हो जाए
तो कैसा हो ?

किसी को कहीं नहीं जाना
क्योंकि सब काम तो पूरे हो गए 
किसी को कुछ चाहिए भी नहीं
सबको सब कुछ मिल ही गया ।

लगेगा जैसे दुनिया रुक गई !

इसलिए
ज़रूरी है ये आधा अधूरा पन
  आधे अधूरे  काम
  आधी अधूरी सी ख्वाहिशें
 आधे अधूरे सपने
 आधी अधूरी  कविताएं
 आधे अधूरे मन
 
ताकि घूमता रहे जीवन
अपनी धुरी पर
इस उम्मीद में 
कि शायद किसी दिन सब पूरा हो जाएगा ।।

©sapna #love_shayari
24ccfca2c94920c45d600e86bd4a4d6a

sapna

White सुनो ना.. 🌹
सबने मनचाहा चुना
और मैंने प्रेम चुना
इसलिए नहीं,
कि मुझे भी उससे प्रेम हुआ..
बल्कि इसलिए, 
कि उसने मुझे चुना..
प्रेम हो जाना एक बात है
प्रेम कर लेना दूसरी.., 
पर प्रेम में चुन लिया जाना
निराली ही बात है.. 
"तुम".. 
किसी को प्रेम करते हो तो तुम सो नहीं पाते,
तुम्हें कोई प्रेम करता है तो तुम उसे सोने नहीं देते.., 
सोचो…
किसी स्त्री के द्वारा तुम्हें चुना जाना.,
तुम्हें उसका नायक बना देता है.. 
और तुम किसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष हो जाते हो..

©sapna            
plz share ur opinions with me

plz share ur opinions with me #लव

24ccfca2c94920c45d600e86bd4a4d6a

sapna

White सोचा जो 
तेरे बारे में मै लिखूं 
बहुत सोचा 
पर समझ न आया 
कि  क्या मै लिखूं
सूरज लिखूं कि किरण लिखूं
चांद लिखूं कि चांदनी लिखूं 
बादल लिखूं कि बरखा लिखूं 
सुबह लिखूं कि शाम लिखूं 
गीत लिखूं कि गजल लिखूं
तुझको अपना लिखूं 
कि खुद को तेरा लिख दूं 
बहुत सोचा पर समझ न आया
तेरे बारे में क्या मै लिखूं

©sapna #love_shayari
24ccfca2c94920c45d600e86bd4a4d6a

sapna

green-leaves हर कोई समझ सके मुझे...
इतनी सरल लिखावट नहीं हूँ मैं...
मेरे शब्दों में गहराई है... 
मेरे विचारों में जटिलता है...
मैं एक पहेली हूँ...
जिसे समझना मुश्किल है...
लेकिन जो समझेगा...
वह मेरी जीवन की गहराई को महसूस करेगा...
मेरे शब्दों में एक दुनिया है...
एक दुनिया जो मेरी है...
जहाँ मेरे विचारों का राज है...
जहाँ मेरे शब्दों की खूबसूरत दुनियां है...💞💕💞✍️x

©sapna #GreenLeaves
24ccfca2c94920c45d600e86bd4a4d6a

sapna

White *पतझड़ भी हिस्सा है*
 *ज़िन्दगी के मौसम  का,*
 *फ़र्क सिर्फ़ इतना है,*
 *कुदरत मैं पत्ते सूखते हैं*
 *और हक़ीक़त में रिश्ते.*

सुप्रभात 

🌹🌹🌹🌹🌹

©sapna #GoodMorning
24ccfca2c94920c45d600e86bd4a4d6a

sapna

आप सब commet और like jarur करे 
अपना विचार मेरे साथ साझा करे 
     धन्यवाद 🙏

©sapna
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile