Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhawanapandey8175
  • 25Stories
  • 16.2KFollowers
  • 31.0KLove
    41.5LacViews

Bhawana Pandey

nature lover लेखकी तो एक आवाज हैं

https://www.instagram.com/pandey_bhawana/

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
24d33bcb05e62b5b84fd2e56f2f36fd0

Bhawana Pandey

White दुःख जब अपने चरम सीमा पर होता हैं 
तभी कृष्णा की लीलाओं आगमन होता है 
जैसे प्रभु की  केवल अपनी मुस्कान से ही 
 सारे दुःख दुर कर देते हैं 
प्रेम की गहनता कहां कितना समझ पाये है
कृष्णा की परिभाषा समझाना 
मतलब 
प्रेम को समझना 
वो निस्वार्थ , पवित्र प्रेम, कृष्णा का 
प्रतीक 
ये मन व्यर्थ की  चिंताओं में घुला हुआ 
पर सूकून तो कृष्णा की आराधना में है 
मीरा की  कृष्णा भक्ति  से 
कितने दुःखो का निजात हुआ 
मीरा ने तो प्रभु की क्षरण को ही पा लिया.

©Bhawana Pandey #Krishna
24d33bcb05e62b5b84fd2e56f2f36fd0

Bhawana Pandey

White ज़िन्दगी की भाग दौड़ में  बहुत  कुछ छूट गया पीछे,
 जैसे छुट गये हम,  हमारी खुशियां, 
लेकिन
दुख हमेशा साथ रहे 
दुखो   की कभी वफादारी  कम नहीं हुई
तुम्हारे लिए मेरी कहानी अलग  -नजरिया  एक अलग  रूप है 
लेकिन मेरे लिए वो नजर भी
 और कहानी भी  हमेशा एक सी रही है .

©Bhawana Pandey #Road
24d33bcb05e62b5b84fd2e56f2f36fd0

Bhawana Pandey

मेरे मन की व्यथा  जानता मेरा हृदय 
खुद को खुद ही संभालता मेरा मन 
मुझमें मेरा श्रृंगार करता मन
धैर्य , सहनशीलता , मनोबल, हिम्मत 
मेरे मौन रहने की चेष्टा को नहीं 
समझ पाया है ये समाज 
जिसे वो कमजोर ,लाचार शब्द दे रहा है 
 वो समाज इस बात से अज्ञात है 
 अरसो से उसके अस्तित्व को 
कायम रखती 
अपार शक्ति का रूपक
  वो नारी  है .

©Bhawana Pandey
  #womeninternational
24d33bcb05e62b5b84fd2e56f2f36fd0

Bhawana Pandey

मेरे मन की व्यथा  जानता मेरा हृदय 
खुद को खुद ही संभालता मेरा मन 
मुझमें मेरा श्रृंगार करता मन
धैर्य , सहनशीलता , मनोबल, हिम्मत 
मेरे मौन रहने की चेष्टा को नहीं 
समझ पाया है ये समाज 
जिसे वो कमजोर ,लाचार शब्द दे रहा 
 वो समाज इस बात से अज्ञात है 
 अरसो से उसके अस्तित्व को 
कायम रखती 
अपार शक्ति का रूपक
  वो नारी  है .

©Bhawana Pandey #womeninternational
24d33bcb05e62b5b84fd2e56f2f36fd0

Bhawana Pandey

कोई तो एक अल्फाज़ बिखरा है 
क्यों  ये दिल बार बार  टुटकर  खुद को 
समेट रहा है 
एक  सुबह जो उम्मीद आयी
  फिर 
 क्यों
 वो ढलती  शाम  तक अंधेरे  का स्वरूप बन गयी 
चाहते  तो कभी कम नही होती
और जो कम हो जाए वो चालाकियों की 
हवा है
और
ये
नादन दिल  कभी समझ नही पाया.

©Bhawana Pandey #Preying
24d33bcb05e62b5b84fd2e56f2f36fd0

Bhawana Pandey

वो बेपरवाह सी सुबह 
ओश की बूंदों  को अपने आप में समेटें
वो हल्की सी नमी
 बीते वक्त का हिसाब लिखती 
मेरा हर एक भाव कीमती था
मेरा वो वक्त भी कीमती था
कैसे  वो गैरों के नाम हो गया
जज़्बाती दिल समझ न पाया 
क्यों बेपरवाह सा दिलो का मोहताज हो गया
वो पहचान खुद को आईने में तलाश रही हैं 
खुद का अस्तित्व खोजती 
उस बेपरवाह सुबह से लड़ रही हैं
Bhawana pandey

©Bhawana Pandey
  #@bhawanapandrysnowmountain

#@bhawanapandrysnowmountain #Poetry

24d33bcb05e62b5b84fd2e56f2f36fd0

Bhawana Pandey

तुम्हे बार बार जीतने की आदत हो गयी है 
देखना एक दिन  ये तुम्हे तोड़ देगा 
हारना भी तो जिन्दगी का
 हिस्सा है 
जब हार के इंसान उठ
जाता है  तो 
  उस  मोड़ पर उसके लिए 
हार और जीत की  परिभाषा बदल जाती है

©Bhawana Pandey #chaandsifarish
24d33bcb05e62b5b84fd2e56f2f36fd0

Bhawana Pandey

ऐ चाँद तेरी जमी पर 
मेरे वतन की मिट्टी मिलने आयी है 
देखो वो चाँद नजर आया 
मेरा देश नजर आया
हाँ
चाँद  को भी मेरा देश नजर आया

©Bhawana Pandey
  #chandrayaan3
24d33bcb05e62b5b84fd2e56f2f36fd0

Bhawana Pandey

लेहरा दो लेहरा दो

©Bhawana Pandey
  #chandrayaan3
24d33bcb05e62b5b84fd2e56f2f36fd0

Bhawana Pandey

सुनी पडी़ थी  वर्षो से जो जिन्दगी
एक आश बाँधकर आयी है
 उड़ गये थे जो  रंग सारे 
देखो गुलाल साथ रंग लाई है
एक रंग खुशियो का 
एक बहारो का
एक रंग उम्मीदो का 
और एक रंग  प्रेम का 
फीकी पडी़ थी जो जिन्दगी 
उस पर बहारो के रंग मिल जाए 
चलो रंगो में रंग जाए 
 इन रंगो मे रंग कर जिन्दगी की
खुशियो का मतलब जान ले 
हाँ सच है 
जिन्दगी की परेशानियो से दुर 
एक बार फिर  से जीना सीख ले 
Bhawana pandey

©Bhawana Pandey #Colors #Holi #Holi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile