Nojoto: Largest Storytelling Platform
neha8797491937756
  • 81Stories
  • 72Followers
  • 1.4KLove
    1.6KViews

neha

✍️ #hindi #urdu quotes #self written poem

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
251d0b30076c3c5285fb48c14567ba60

neha

White बहुत दर्द है दिल मे,
सुनने वाला कोई नहीं।
यहाँ सब मतलब के रिश्ते है,
 अपना कोई नहीं।
 हर मोड़ पर तुम सबके साथ चले,
लकिन तेरा सफ़र में कोई नहीं।
 अब उम्मीद नहीं किसी से ,
मेरे अपने भी अपने नहीं।

©neha #sad_shayari  अपना
251d0b30076c3c5285fb48c14567ba60

neha

माना उम्र कच्ची है,
मगर हौंसले बुलंद रखती हूं।
और ज़माने के खेल को भी में काफी समझती हूं।
अपने -पराये में पहचान भी रखती हूं।
और सब जान कर , मैं अनजान भी रहती हूं।
मैं हर सुख - दुःख में संभलना भी जानती हूं।
और मैं जमीन से आसमान को छूना भी जानती हूं।
मैं मौन हूं, तो मैं शोर भी हूं।
मैं गम्भीर हूं, तो मैं चंचल भी हूं।
मैं हर स्थिती में खुद को बदलना 
और  स्थिती को भी बदलना जानती हूं।
मैं ज़मानें के दौड़ में ठहरना जानती हूं, 
और ज़माने से दौड़ भी लगाती हूं।
मैं ना मुमकिन को मुमकिन करना जानती हूं,
मैं दिलों में हौसला भरना जानती हूं।
माना - माना उम्र कच्ची है,
मगर हौंसले बुलंद रखती हूं।

©neha
251d0b30076c3c5285fb48c14567ba60

neha

मैं खुश हूँ
खुद में
मुझे औरों की फ़िक्र नहीं
मुझे हुआ जो हासिल रब की मर्जी से
मुझे ला-हासिल पर कोई गिला नहीं
मुझे यकीन है अपने रब पर
मुझे उसके इरादे पर कोई शक नहीं
मुझे मिलेगा जो मेरा होगा
मुझे परायों पर‌‌ कोई दिल-लगी नहीं

                           ~ नेहा परविन~

©neha
251d0b30076c3c5285fb48c14567ba60

neha

वो कौन था जो दिन के उजाले में खो गया
ये चाँद किस को ढूँडने निकला है शाम से

©neha
251d0b30076c3c5285fb48c14567ba60

neha

अगर सोचने से सब मिट जाती तो, 
मैं सोचती शिक्षा, अशिक्षित मिट जाते।
मैं सोचती अन्न, भुख मिट जाती।
मैं सोचती रोजगार, बेरोजगार मिट जाती।
मैं सोचती धन, गरीबी मिट जाती।
मैं सोचती समानता, असमानता मिट जाती।
मैं सोचती पानी, प्यास मिट जाती।
अगर सोचने मात्र से सब मिट जाए , तो फिर क्या बात होती,
इस संसार में कर्म प्रधान है।
यहां हर चीज़ को पाने या मिटाने के लिए कर्म करनी पड़ती है। परिश्रम  और संघर्ष ही इस संसार का मूल है।

                        ~नेहा परविन~

©neha #Aasmaan
251d0b30076c3c5285fb48c14567ba60

neha

जो ख़तम ना हो सके,
वह सुबह चाहिए।
जो ताउम्र साथ निभाएं,
ऐसा साथी चाहिए।
हर मुश्किल में सहारा दे,
ऐसी यारी चाहिए।
और ज़िंदगी जीने,
के लिए क्या चाहिए।।

      ~नेहा परविन~

©neha
  #zidagi
251d0b30076c3c5285fb48c14567ba60

neha

मैं जान कर भी अनजान हूं,
मैं बेख़बरी में भी, सब ख़बर रखता हूं।
जनाब ज़बान मैं भी रखता हूं, 
मगर ये तर्ज़ है, क़ुर्बत को बनाए रखने के लिए।।

~नेहा परविन~

©neha #BadhtiZindagi
251d0b30076c3c5285fb48c14567ba60

neha

मेरी कलम और मैं

मैं जब भी कलम उठाती हूं,
 तेरा नाम लिखती हूं।
कभी वादे, कभी वफाएं,  
और कभी ख़्वाब लिखती हूं।
कभी तुम्हारा, कभी मेरा
 इंतिजार लिखती हूं।
कभी झरने का शुद्ध शीतल जल,
कभी रेगिस्तान की सूखे रेत लिखती हूं।
कभी तुझे अपना तो,
कभी पराया लिखती हूं।
कभी मुट्ठी में दुनिया, 
तो कभी संसार लिखती हूं।

~नेहा परविन~

©neha #kinaara
251d0b30076c3c5285fb48c14567ba60

neha

हर मुस्कुराता चेहरा ख़ुश नहीं होता,
ज़िंदगी का रास्ता आसान नहीं होता।
जीवन हैं, तो संघर्ष है।
संघर्ष  के बिना, जीवन नहीं होता।
ग़म आया तो जायेगा भी,
ज़िंदगी भर यहां कोई किसी का
 मेहमान नहीं होता।।


~नेहा परविन~

©neha #kinaara
251d0b30076c3c5285fb48c14567ba60

neha

तुम और मैं


रिश्ते कुछ यूं निभाएंगे हम
राह में तुम लड़खड़ाई तो मैं थाम लूं,
और कभी मैं गिरूं तो तुम सम्भाल लेना।
जब तुम रूठो तो मैं मनाऊं,
और  मैं रूठूं तो तुम मना लेना।
तुम्हारे सपने मैं पुरे करूं,
तुम मेरे ख़्वाब सजाना।
तुम्हारे ज्ज़बात को मैं सम्भालूं,
मेरे हौसले को तुम उड़ान देना।
ज़िंदगी का यह सुहाना सफ़र
हम कुछ यूं गुजारेंगे,
ख़ुशी हो या ग़म दोनों में साथ निभाएंगे।

©neha #TereHaathMein
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile