Nojoto: Largest Storytelling Platform
amolbaviskar9641
  • 34Stories
  • 2Followers
  • 249Love
    293Views

Amol Baviskar

I m poet, lyricist and actor. I love writing poems, short stories. Also a researcher & professor. Teaches engineering students.

  • Popular
  • Latest
  • Video
254ecaf40f87138cf789ea4e1b954d77

Amol Baviskar

उरले.. काही.. जरासे... हृदयात.. खंत आहे...
जे, जे.. निर्मिले तू ...  त्या- त्यास अंत आहे... 

ही वाट जीवनाची... सहज सोपी नाही.. 
परि सत्य जाण पथिका.. तू आसमंत आहे.. 

तुझिया प्रवासाची...  होईल यशोगाथा... 
तू ताप सोस आता... जरी वाळवंट आहे... 

जुनीच लेखणी ती... जुनीच धाटणी रे....
जुनीच ती कहाणी.. आजही पसंत आहे.. 

तू हात सोडलेला... मी हात जोडलेला... 
डोळ्यात पाहिले जे.. मनी जिवंत आहे... 

@ओम (प्रो. अमोल जगदीश बाविस्कर) #shayari #kavita #nazm#omsir
254ecaf40f87138cf789ea4e1b954d77

Amol Baviskar

ना धडकन सुनी... ना चाहत सुनी ...
बस उनके लिए... राहत चुनी...

एक शहर था.. लोगों  भरा...
वो एक ही.. इबादत चुनी...

उस ओर थी.. दुनिया अलग..
इस ओर की.. गलियाँ चुनी..

ओ छूते रहे.. दौलत के दर..
इस मिट्टी की बस खुशबु चुनी...

ओ काफिले~~.. कही गुम हो गए..
उस राह की... कथा अनसुनी..

कुछ बूंद थे... मोती बने....
अख़बारों मे.. अब.. ये सनसनी...
@ओम (जगदिशपुत्र प्रो अमोल बाविस्कर) # poetry #inspiration #Poetry #nazm#reality
254ecaf40f87138cf789ea4e1b954d77

Amol Baviskar

मौत भी आनी.. होगी.. 
तो उसे इजाजत लेके आना होगा...
हमे चाहने वालो से भी जादा... 
खुदा को हमे चाहना होगा...
© ओम (जगदिशपुत्र प्रो. अमोल बाविस्कर) #WelcomLife #inspiration #Poetry #optimistic #truth #significance #importance #nazm
254ecaf40f87138cf789ea4e1b954d77

Amol Baviskar

जिन्होंने बेवजह जलील किया था...
वहीं आज पैर छूने लगे है...
वक्त ये तेरा कौनसा दाव है...
के दुश्मन भी गले मिलने लगे है....
जो टालते थे.. कभी हमे जानबूज कर..
आज मिलने.. बेकरार होने लगे है...
किया था महफ़िल से बेदखल जिन्होंने...
वहीं आज महफ़िल सजाने लगे है..
ज़िद करो तो मेहनत भी करो... 
यही सितारे कहने लगे है... 
जिस राह से नाकारा गया था.. 
आज उसिकी मंजिल होने लगे है... 
© ओम (जगदिशपुत्र प्रो. अमोल बाविस्कर) #SuperBloodMoon #inspiration #Poetry #nazm #reality #Shaayari
254ecaf40f87138cf789ea4e1b954d77

Amol Baviskar

फिराक जारी है... तलाश जारी है..
हर रूह मे प्यारे बरसात भारी है...

राहें न बनाए जो.. वो इरादे ही क्या...
(हम राह) है ऐसी.. राहो को पनाह जो दे...

गुमराह है मंज़िल तू ढूंढ़ने चला है...
भीड़ मे हर कोइ अकेला था अकेला है...

जिस बज्म मे, नाचीज़.. इतरा रहा है इतना..
तू बूंद है उसकी सागर जो हमारा है...

@ओम (जगदिशपुत्र प्रो. अमोल बाविस्कर)  #shayari #kavita #nazm #omsir #ombaviskar #amolbaviskar #reality #inspiration #Poetry #optimistic
254ecaf40f87138cf789ea4e1b954d77

Amol Baviskar

फिराक जारी है... तलाश जारी है..
हर रूह मे प्यारे बरसात भारी है...

राहें न बनाए जो.. वो इरादे ही क्या...
(हम राह) है ऐसी.. राहो को पनाह जो दे...

गुमराह है मंज़िल.. तू ढूंढ़ने चला है...
भीड़ मे, हर कोइ.. अकेला था.. अकेला है...

जिस बज्म मे, नाचीज़.. इतरा रहा है इतना..
तू बूंद है उसकी.. सागर जो हमारा है...

@ओम (जगदिशपुत्र प्रो. अमोल बाविस्कर) #shayari #kavita #nazm #omsir #ombaviskar #amolbaviskar #reality #inspiration #Poetry #optimistic
254ecaf40f87138cf789ea4e1b954d77

Amol Baviskar

#mohabbatein #nazm #Poetry
254ecaf40f87138cf789ea4e1b954d77

Amol Baviskar

#Sundayspecial #pitaji #inspiration#Poetry #nazm #reality #father
254ecaf40f87138cf789ea4e1b954d77

Amol Baviskar

Quotes on Father     मायूस न हो... ये जिंदगी है..
ये अपने तरीके से ही चलेगी...
तू रोता रहेगा..
तो ये दुनिया तुझपर हसती रहेगी..
आसू छुपा ले.. गम को निगल जा... 
वरना तेरे गम के सहारे.. 
ये दुनिया तुझे निगल जाएगी...
अरे ओमीया... 
ये तुफान है.. हरेक के जिंदगी मे आता है.. 
जैसे आता है.. एक दिन चला भी जाता है... 
मै ये नहीं कहूँगा की तूफान का सामना कर... 
मै ये कहूँगा की तूफान को तेरा सामना करने दे... 
मै ये नहीं कहूँगा की तू खुशियो की तलाश कर.. 
मै ये कहूँगा की खुशियोको तेरी तलाश करने दे.... 
तू ये मत सोच की तूने क्या खोया है... 
तू ये सोच... की, तुझे किसने खोया है....?? 
तू न पाने की तमन्ना रखना ना खोने का डर.... 
तू क्या लेके जाएगा और क्या ले आया था यहा पर... 
तेरे जिंदगीके मकसदने तो, तुझे ढूंढ ही लिया है.. 
और एक तू है.. बावला... कि मकसद ढूंढ़ने चला है... 
आँखों वाले इस अंधी दुनिया मे.. बेटा दिखावे चलते है....
असली सूरज आसमा मे नही... दिल मे जलते है... 
लोग अपनी ख्वाहिशों के लिए.. सितारे टूटने दुवा करते है... 
पर कुछ लोग और के लिए टूट कर भी सितारे बनते है... 
इंतजार न कर की तुझे कोई जगाये गा...
इंतज़ार न कर की तुझे कोई सावरेगा... 
तू खुद सुबह बन जा... तो तुझे उठाने कौन आएगा...?? 
तू खुद राह बन जा... तुझे चलाने कौन आएगा...??? 
सबकुछ खो कर ही.. उसे पाया जाता है... 
और उसे पाकर... सबकुछ तेरा हो जाता है... 
उसे पाकर सबकुछ तेरा हो जाता है........... 
© ओम (जगदिशपुत्र अमोल बाविस्कर) #inspiration #father #pita #pitaji
254ecaf40f87138cf789ea4e1b954d77

Amol Baviskar

साहब बेवजह गाली देते हो..
गरीब को क्यों मारते हो...??
पेट की भूक बाहर ले आती है..
जिंदगी ऐसा भी दिन दिखती है..
ना कुछ प्रबंध है.. सब कुछ बंद है..
अब धडकनोपेभी क्या प्रतिबंध है??
साहब जिंदगी खाक हो रहीं है...
अख़बारों में सिर्फ बात हो रही है...
कोरोना का रोना है..
चैन से थोडेही सोना है..???
जमीन का बिस्तर है..छाँव की चादर है...
संस्कार नहीं भूले.. दिल मे आदर है...
इसीलिए तो गाली का जवाब भी बड़े प्यार से देता हू.. 
बाप की उम्र का हू.. पर तुम्हारे पैर छूता हू... 
चूल्हा क्या जलाये साहब????? 
बस अब बिडी ही जलाता हू...
उसिको जलाए.... पेट की आग बुझाता हू...
दो बची थी सहाब... ना जाने कहां गुम गई...
मानो दो बीड़ी नहीं.. पीढ़ियां भी कम हो गई..
उसी की complent लिखवाने थाने जा रहा था...
जेब की माचिस को वहीं, कहानी सुना रहा था...
साहब .. उसमे भी अब सिर्फ तीन ही काडी बची है...
आखरी बार सुलगने.. बेचैन सी रुकी है... 
बोहत महीने पाहिले दाल चावल खाते थे.. 
कुछ दिन पहले... चाय पीके चलाते थे.... 
बस अब तो सब ठीक है... साहब बिलकुल ठीक है.. 
पिछ्ले पाच दिन... बिडी से काम चला रहा हू... 
खुद भी जल रहा हू.. उसे भी जला रहा हू... 
साहब अब आप ही मेरी अर्जी लिखा देना... 
वक्त मिले तो मेरी  दो बीड़ी जरूर तलाश लेना... 
वक्त मिले तो मेरी बीड़ी जरूर तलाश लेना......... 
@ओम #Light #Bidi #kavita #najm #shayari #inspiration #Poetry #nazm #reality
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile