Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikasshah1049
  • 104Stories
  • 60Followers
  • 878Love
    2.2KViews

vikas shah

I am a poetry writar

https://youtube.com/channel/UCzks_bunu5A5hgwYFGPz07g

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
25ed6b4e59699bc2aa1b5207f472c1bc

vikas shah

एक तू ही तो था मेरा और अब तू भी नहीं
कब से तन्हा हूँ मेरा तेरे सिवा कोई नहीं

आख़िरी पहल गया था ले के उसके दर पे मैं
फिर भी उसने मुझसे बस यही कहा अभी नहीं

प्यार में तो वो हज़ारों क़समें खाया करती थी
वो भी अपनी खाती और कहती आप की नहीं

छोड़ना ही था तो क्यों मिली थी बस ये सोच कर
दिल में जो लगी थी आग वो अभी बुझी नहीं

बात तो करो मगर ज़रा सा देख भाल कर
वो जवाब देने में कभी भी चूकती नहीं

मेरे वंश में बची ये आख़िरी निशानी है
घर है ये मेरे लिए ये कोई झोपड़ी नहीं

©vikas shah vikas shah

#Ride
25ed6b4e59699bc2aa1b5207f472c1bc

vikas shah

25ed6b4e59699bc2aa1b5207f472c1bc

vikas shah

कल जो देखा तुझे दिल ये बोला मुझे
गर जो चाहत है तो साथ रखना मुझे

आज तुम मुझ से फिर एक वादा करो
याद जब मेरी आये तो मिलना मुझे

आज अफ़सोस है मुझ को उस बात का
तुमने फिर पहले जैसा सताया मुझे

तेरी आँखों के आँसू मिरे आँख से
ऐसे जी भर के तूने रुलाया मुझे

आज तुमने ग़लत कुछ ज़ियादा किया
कर दिया बज़्म में जो इशारा मुझे

मैने देखा नहीं देख कर भी तुझे
रास्ते में जो कल मिल गया था मुझे

©vikas shah #friends
25ed6b4e59699bc2aa1b5207f472c1bc

vikas shah

25ed6b4e59699bc2aa1b5207f472c1bc

vikas shah

मेरे हर दर्द की अब दर्द-मंदी सी है वो लड़की
मेरे हर ख़्वाब में अब साथ ही जगती है वो लड़की

न पूछो हाल मुझसे की मेरा क्या हाल होता है
मैं जब रोकूँ उसे तो क्यों नही रुकती है वो लड़की

मेरी आँखों से आँसू अब नही आते है ऐसा?क्यों
वजह ये है कि आँखों मे बसी रहती है वो लड़की

मैं उसके पास जाता हूँ तो फिर बो रुठ जाती है
मैं जब आवाज़ देता हूँ तो क्यों हँसती है वो लड़की

मेरे दिल की है वो धडक़न मेरे दिल का सुकूँ है वो
मैं जिससे प्यार करता हूँ मेरे जितनी है वो लड़की

सुनो ये बात उसकी है जो अब धीमें से कहनी है
की सूरत से नही दिल की बड़ी अच्छी है वो लड़की

©vikas shah #drowning
25ed6b4e59699bc2aa1b5207f472c1bc

vikas shah

hindi

#Geetkaar
25ed6b4e59699bc2aa1b5207f472c1bc

vikas shah

करना हो अगर किसी से राब्ता तो लोग वक्त निकाल लेते हैं 

हो जाती हैं जरुते पूरी जब उनकी तो फिर से फरेब खाना चलता है

©vikas shah #Love

Love #Poetry

25ed6b4e59699bc2aa1b5207f472c1bc

vikas shah

अपने लम्हे जाया मत कर
तू मुझसे मोहोबत मत कर

अधूरा रहने दे खाव मेरा अब
अब शायर से बगावत मत कर

जब तक चुप था,चुप था मैं
आज फिर रुकावट मत कर

मुझको छोड़ दे मेरे हाल पर
मुझसे इन दुखो को दूर मत कर

एक गलती कर दी खो के तूने
अब उस गलती का अपसोस मत कर

मिया बो बेवफा नही जानता हूं मैं
 सब मुझको कहो उसे कुछ मत कहो

©vikas shah #Memories
25ed6b4e59699bc2aa1b5207f472c1bc

vikas shah

अपने अश्कों को तकिए में छुपा कर रोता है
ये लड़का बो है जो खूब मुस्कुरा कर रोता है

©vikas shah #Childhood
25ed6b4e59699bc2aa1b5207f472c1bc

vikas shah

लड़की कभी लड़के को प्रपोज नही करती है
क्यों कि छोड़ के जाते वक्त उसको ये कहने को मिल जाता है कि हमने कौन सा कहा था कि बात करो....

©vikas shah #Childhood
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile