Find the Best Mic Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti mic u my love, bars with open mic near me, best iphone earphones with mic 10, best earphones with mic under 2000, gaming headphones with mic,
Naresh Kumar Das
मतलब की बातें छोरके तुम खयालो में रहते हो भला तुम खुद को भुलाकर क्या पाना चाहते हो,, ©Naresh Kumar Das #Mic
Poonam
जब कहना बहुत कुछ था तब शब्द खो गए मेरे मैने बहुत ढूंढा...वो मिला.... सहमा हुआ सा.... मन की ओट से झांक रहा था.... मैने पूछा! "तुम क्यूं छुप गए हो "! उसने कहा, "मै तुम्हारा हूं ! कोई नहीं समझेगा मुझे तुम्हारे सिवाए"। और फिर, मैने उसे गले लगा लिया अब मैं बांट लेती हूं अपने दर्द और खुशियां अपने शब्दों के साथ अक्सर ही कोरे पन्नो पर...✍️ ©Poonam #Mic #शब्द #कोरे_पन्ने #poonam_Singh
#Mic #शब्द #कोरे_पन्ने #poonam_Singh
read moreRishi Ranjan
मोहब्बत कभी अतीत का हिस्सा नही बनती, यह होती है और रहती है ताउम्र आप शहर बदल ले या देश छोड़ दें, जिंदगी में बड़े से बड़ा बदलाव ले आए, स्वयं को व्यस्त कर लें, लेकिन मोहब्बत अपनी जगह से बराबर भी नही हटती। मोहब्बत और बातों का आपस में कोई रिश्ता नही है, आप चाय या कॉफी पीते हुए किसी कहानी या फिल्म में किरदारों को देखकर कोई अधूरा गाना सुन के और यहाँ तक की राह चलते हुए किसी पुराने कागज के टुकड़े पर भी सिर्फ मोहब्बत शब्द लिखा हुआ पढ़ लें तो आपके दिमाग में उसका चेहरा आ जाएगा... मुझे अनुभव तो नहीं है पर नहीं लिखता हूँ तो मेरे मन मस्तिष्क में चलते द्वंद्वात्मक सवालों के बीच उलझा रहता हूँ इसलिए लिख रहा हूँ.... ©Rishi Ranjan #Mic motivational story in hindi motivational thoughts in english best motivational thoughts motivational shayari in hindi motivational thoughts on life
#Mic motivational story in hindi motivational thoughts in english best motivational thoughts motivational shayari in hindi motivational thoughts on life
read moreWriter Mamta Ambedkar
सबसे पहले भारत का संविधान तभी बनेगा देश महान। इसकी नीति से चलता भारत का इंसान संविधान से ही मिलता हैं सबको हक अधिकार हमेशा याद रखना देश की जनता से ही बनाता देश महान। हर किसी के हित की रक्षा करता ऐसा है बाबा साहेब का लिखा विधान। सबको जोड़ कर रखे ऐसा है भारत का संविधान। सामाजिक आर्थिक न्याय से ही हैं हर व्यक्ति का इसमें सम्मान भारतीय संविधान ही भरता हैं हर नारी के जीवन में मुस्कान। 26 नवंबर1949को पारित 26 जनवरी1950 को लागू सबसे लोकप्रिय परमान हैं भारत का संविधान लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष ही हैं गणतंत्र की पहचान संविधान का आदर और इसके गौरवशाली प्रावधानों का गंभीरता से पालन करना नागरिकों का परम कर्तव्य है। भारत के इतिहास में 26 नवंबर का दिन बहुत अहमियत रखता है इसी दिन संविधान सभा ने संविधान को स्वीकृति दी थी | इस वजह से इस दिन को संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है समस्त देश वासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएं कवित्रि एंव Writer Mamta ambedkar samaj sevika jila ghaziabad uttar Pradesh ©Writer Mamta Ambedkar #Mic
Evelyn Seraphina
आदतें भी तो बदलनी पड़ती हैं तू मेरी आदतों सा है, पर आदतें भी तो बदलनी पड़ती हैं, तेरी यादों में बसी हूँ मैं, पर अब यादें भी छोड़नी पड़ती हैं। तूने भुला दिया मुझे, पर मैं तुझे कभी भुला न सकी, चाहूं तुझे पुकारना, पर तेरी खामोशी ने राहें बदल दीं। हाँ, तू मेरा अपना था, पर खुद का भी तो कोई वजूद है, तूने जो निर्णय लिया, उसमें मेरी परवाह कहाँ है? नाइंसाफी हर बार होती है, फिर भी मैं चुप हूँ, गलती तेरी थी, और सजा मैंने ही भुगती। अब दिल की बातें तुझे नहीं कहूँगी, ना तेरी राह देखूँगी, तू चाहे कितना भी अहम हो, पर अपनी इज्ज़त नहीं खोऊँगी। आदतें जैसी थी तू मेरी, पर आदतें भी तो छोड़नी पड़ती हैं, जो दिल से गया नहीं, उसको दिमाग से हटाना पड़ता है। ©Evelyn Seraphina #Mic #Truth_of_Life #dard#SelfCareFirst #self_respect #nojoto #writer
#Mic #Truth_of_Life #Dard#selfcarefirst #self_respect nojoto #writer
read moreNeema Pawal
सुनो कोई, मुझे सुन रहा है। अक्सर कुछ लफ्ज़, हालातों के पैमाने, से छलक जाते हैं। ©Neema Pawal #Mic कुछ लफ्ज़
#Mic कुछ लफ्ज़
read moreAnukaran
उड़ना भी जरूरी है, ख़्वाब और हकीकत में अंतर समझ में आता है। कुछ कदम चल कर रुकना भी जरूरी है, अपने पराये का साथ समझ आता है, मुश्किलें तो बहुत हैं राहों में, कुछ कदम बढ़ाने की शुरुआत से, हर मुश्किल आसान सा लगता है। जीत जाएँगे हम अगर खुद पे विस्वास हो, वरना एक कदम भी चलना सैकड़ो योजन सा लगता है। ©Anukaran #Mic उड़ना भी जरूरी है, ख़्वाब और हकीकत में अंतर समझ में आता है। कुछ कदम चल कर रुकना भी जरूरी है, अपने पराये का साथ समझ आता है, मुश्किलें तो बहुत हैं राहों में, कुछ कदम बढ़ाने की शुरुआत से, हर मुश्किल आसान सा लगता है। जीत जाएँगे हम अगर खुद पे विस्वास हो,
#Mic उड़ना भी जरूरी है, ख़्वाब और हकीकत में अंतर समझ में आता है। कुछ कदम चल कर रुकना भी जरूरी है, अपने पराये का साथ समझ आता है, मुश्किलें तो बहुत हैं राहों में, कुछ कदम बढ़ाने की शुरुआत से, हर मुश्किल आसान सा लगता है। जीत जाएँगे हम अगर खुद पे विस्वास हो,
read moreHarshit Rajasthani Official
कुछ लोग अपने वॉलपेपर पर लिखते हैं कि 👇🏻👇🏻 👉My Life Is My Wife👈 लेकिन मैं सिर्फ इतना लिखता हूं कि 👇🏻👇🏻 👉My Life Is My Sangeet 👈 ©Harshit Rajasthani Official #Mic
Dr. Iknesh Khanna
धूप, चांद तुम सब भूल जाओगे, जो तुम खुद को, एक भ्रम में पाओगे।। { Everything Is Fake Mere Dost } ©Dr. Iknesh Khanna #Mic motivational thoughts on life struggle motivational quotes in hindi motivational thoughts in hindi on success Entrance examination motivational thoughts images
#Mic motivational thoughts on life struggle motivational quotes in hindi motivational thoughts in hindi on success Entrance examination motivational thoughts images
read more