Nojoto: Largest Storytelling Platform
paaru6362427155587
  • 54Stories
  • 99Followers
  • 676Love
    51.4KViews

paaru

we are all lovers but sometimes we don't know what is love we frogot this it's is very hearty😘

  • Popular
  • Latest
  • Video
266dde25cf1901c3ab9f8c3513aa23f7

paaru

सिरहन सी चलती है भीतर मुझमें कहीं 
जो किनारा करूं तेरे ऐतबार का 

लहजे से ही नहीं पावों से डगमगा जाऊ
 जो फैसला ना करू तेरे प्यार का
 
तू सोचती होगी कि उसे मेरा इश्क कहां रास आया होगा 
जब भीड़ में एक नया चेहरा उसे नजर आया होगा
 
यूं तो जमाने से कहता हूं कि बहुत दर्द दिया उसने मुझे 
पर घुटकर मर जाऊं जो बेवफा कह दे कोई तुझे

_____paaru meena_______

©paaru retking

retking

266dde25cf1901c3ab9f8c3513aa23f7

paaru

सिरहन सी चलती है भीतर मुझमें कहीं 
जो किनारा करूं तेरे ऐतबार का 

लहजे से ही नहीं पावों से डगमगा जाऊ
 जो फैसला ना करू तेरे प्यार का
 
तू सोचती होगी कि उसे मेरा इश्क कहां रास आया होगा 
जब भीड़ में एक नया चेहरा उसे नजर आया होगा
 
यूं तो जमाने से कहता हूं कि बहुत दर्द दिया उसने मुझे 
पर घुटकर मर जाऊं जो बेवफा कह दे कोई तुझे

______paaru meena_______

©paaru

266dde25cf1901c3ab9f8c3513aa23f7

paaru

ये कैसा रिश्ता है हमारा - तुम्हारा
इन दिनों सुबह से रात तक तू ख्याल हैं! हमारा...

न चाहते हुए भी खुद से सौ सवाल करते हैं
कुछ कमी ना रह जाए इसलिए दो बार संवरते हैं

वक़्त निकल जाए हमारा इसलिए किताबो में लग रहते हैं
नूर खतम ना हो हमारे चहेरे का इसलिए बंद कमरे में रहते हैं

हो जाए तुझसे दो घड़ी बात इसलिए तेरी तस्वीर देखते रहते हैं
कोई देख ना ले हमे इसलिए किताबो के पन्ने बदलते रहते हैं

जो इस दरमिया बजे हमारा फोन 
तो अक्सर हो जाते हैं मौन
हड़बड़ा कर उठा तो पाते हैं 
पर सुने तुझे पहले इसलिए चुप हो जाते हैं

जो सुने तेरी आवाज़ तो खुश हो जाते हैं
कई रख ना दे तू फोन इसलिए बोल जाते हैं..
इन चंद मिनटों में कई  बातें तो हो जाती हैं
पर जो तुम्हे बताना चाहते हैं अक्सर वहीं रह जाती हैं..

ये कैसा रिश्ता है हमारा - तुम्हारा
इन दिनों सुबह से शाम तक तू ख्याल हैं! हमारा...

हुई जो दो घड़ी बात उसमें हम खो जाते हैं 
रखकर फोन सीने पर अक्सर दोपहर में हम सो जाते हैं 
गुजरती हुई ट्रेन की आवाज से एक समय हम फिर से जग जाते हैं 
आंखों में अधूरी नींद लिए हम चाय बनाते हैं

 सपनों को भी पूरा करना है इसलिए कुछ वक्त किताबों में लग जाते हैं
 हो जाए जो शाम तो अक्सर बालकनी में तुझसे से बतियाते हैं

पागल है! हम
 सोच के इसी साए में सारे काम करते रहते हैं 
बनाते वक्त खाना तुझे समझ के रोटी बेलते रहते हैं

इस पल भर के समय में अपनी ही कहानी के किस्से बूनते रहते हैं 
फिर से आएगा तुम्हारा फोन इसी सोच में डूबे रहते हैं

समय के एक फेर में फिर आता है तुम्हारा फोन
देखकर इस बार भी हम हो जाते हैं मौन
हड़बड़ा कर उठा तो पाते हैं 
पर सुनने को इस बार भी तुम्हें पहले चुप रह जाते हैं

सुने जो तुम्हें तो फिर से खुश हो जाते हैं रख ना दे तू कहीं फोन कहीं इसलिए फिर से बोल जाते हैं

चंद मिनटों में फिर से कहीं बातें हो जाती है 
पर इस बार भी जो तुम्हें हम बताना चाहते हैं अक्सर वही रह जाती है..

ये कैसा रिश्ता है हमारा तुम्हारा 
सुबह से रात तक तू ख्याल है हमारा

-------paaru meena------

©paaru ये कैसा रिश्ता है हमारा - तुम्हारा...,❤️❤️

#Drops

ये कैसा रिश्ता है हमारा - तुम्हारा...,❤️❤️ #Drops

266dde25cf1901c3ab9f8c3513aa23f7

paaru

ये कैसा इश्क हैं तेरा जिससे जी मैं भरू
महफ़िल में रहू तो भूल जाऊ फिर तन्हा बैठ के जिक्र  तेरा करू

सुबह जब आंख खुले तो खयाल तेरे आए 
फिर दिल सोचें शाम तक तेरा कोई पैगाम पाए

दिनभर की कशमकश में पता ही नहीं चल पाता है
बजे जब ऑफिस की घंटी तो लगता है आधा सा दिन ढल जाता है

तड़प तो मुझे तब होती हैं जब शाम घर आती हैं
सोचे के तेरे पैगाम के बारे में अांखें मेरी भर आती हैं

कुछ याद करके फिर से चेहरे पे हसी पाते हैं।
भुलाने को तेरे पैगाम को अक्सर कुछ पुराने लम्हा सामने लाते हैं

खाना भी होता है बातें भी करते जाते हैं
जिक्र तेरे लबों पे लेके अक्सर छत से बने कमरे में चले आते हैं
 कमरे में पड़े बिस्तर से करवटें बदल ते जाते हैं
सोच के तुझे चांद फिर से बतियाते हैं
फिर न जाने किस घडी में हम सो जाते हैं

ये कैसा इश्क हैं तेरा...

written-Paaru meena

©paaru #ये कैसा इश्क हैं तेरा..❤️❤️

#ये कैसा इश्क हैं तेरा..❤️❤️

266dde25cf1901c3ab9f8c3513aa23f7

paaru

...वो कहता है...
जो हसी लम्हा गुजर गया वो फिर से ना आएगा
पर तू दो कदम साथ तो चल रास्ता वहीं नजर आएगा...
---paaru meena---

©paaru #दो कदम मेरे संग चल..के तो देख

#दो कदम मेरे संग चल..के तो देख

266dde25cf1901c3ab9f8c3513aa23f7

paaru

..मैं जिक्र करू अपनी मोहब्बत का..
तो तेरे चेहेरे से हसीं फूट जाती हैं
तू नादान है अभी..
तुझे क्या मालूम ...
रंग बदले अगर मोहब्बत तो अच्छे अच्छों की जान छूट जाती हैं.
-paaru meena #SushantSinghRajput 
#miss u  Esha mahi Gopi Radha Mishra milli Eshu bauddh MONIKA SINGH

#SushantSinghRajput #miss u Esha mahi Gopi Radha Mishra milli Eshu bauddh MONIKA SINGH

266dde25cf1901c3ab9f8c3513aa23f7

paaru

ज़िक्र न कर तू उसका जो भीड़ मै तेरे लिए खड़ा हैं..
परवाह कर तू उसकी जो तेरा साथ खड़ा हैं..

काहे.. की अक्सर खेल खत्म होने के बाद भीड़ घर जाने को बेताब रहती हैं..
-paaru meena #alonesoul
266dde25cf1901c3ab9f8c3513aa23f7

paaru

#i cant live without you
कहा था मैने तुझसे तू ना होगी तो में मर जाऊंगा..
मुझे ज़िंदा देखा तो तुझे मेरी मोहब्बत पर शक हुआ होगा....

पर ज़रा मेरे करीब आकर तो तू देखती क्या अभी भी मेरे सीने में दिल धड़क रहा है.....?
-paaru meena #i cant live without u...

#i cant live without u...

266dde25cf1901c3ab9f8c3513aa23f7

paaru

भगवान दिल सब ही को देता है 

दिलवाला भी सभी को देता है

पर उसे समजने की परख किसी एक को ही देता है...✍️💏
-paaru meena #समजने की परख

#समजने की परख

266dde25cf1901c3ab9f8c3513aa23f7

paaru

ना कर तू अफसोस उसका 
जिसको अफसोस नहीं है तुझे खोने का
 कर तू अफसोस उसका 
जिसको अफसोस है तेरे ना होने का...✍️🙂💏
-paaru meena #वो भी तुझे प्यार करता है....?

वो भी तुझे प्यार करता है....?

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile