Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9082151950
  • 22Stories
  • 195Followers
  • 137Love
    0Views

शुभम कुमार गौतम

मैं तो कुछ भी नहीं

  • Popular
  • Latest
  • Video
270a7dc7cc0d81817b36bc96f9b065c1

शुभम कुमार गौतम

Dear Dreams  वैसे प्रेम कहानियां तो जमाने में हज़ार होंगी,
पर तुम्हारी बेटी की हमारी वाली फेवरेट होगी।
     
          ~झुमकेवाली bas bata rha hoon

bas bata rha hoon

270a7dc7cc0d81817b36bc96f9b065c1

शुभम कुमार गौतम

एक ख़्वाब ये है कि
मैं विदेश घूमने जाऊँ,
एक हक़ीक़त ये भी है कि
मैं आज तक गोवा भी
नहीं जा पाया!!

ऐसा केवल मेरे ही साथ हुआ है कि आपके साथ भी हुआ है?
       # शुभम #गौतम
270a7dc7cc0d81817b36bc96f9b065c1

शुभम कुमार गौतम

सबसे ख़ूबसूरत
लगती है
मुझे वो लड़कियां
जो संवरती है
सिर्फ अपने लिए,
अपने स्त्रीत्त्व 
के लिए !!

       #~झुमकेवाली #झुमकेवाली
270a7dc7cc0d81817b36bc96f9b065c1

शुभम कुमार गौतम

जब कुछ समझ नहीं आता है, तो आज भी उसी की पसंद के कपड़े पहन लिए जाते हैं ।

बात नहीं होती है पर आज भी एक दूसरे में रचे बसे से हैं दोनों ।
जैसे पेड़ कटने के बाद भी , मिट्टी में उसके अक्स बाकी रह जाते
हैं न, ठीक वैसे ही । रिश्ते के ख़त्म हो जाने के बाद भी
उन दो इंसानो के मध्य छूट जाता है। आधा-आधा एक दूसरे का हिस्सा।

कहो इंसान से इंसान कभी निकल पाता है क्या?

# झुमकेवाली # झुमकेवाली

# झुमकेवाली

270a7dc7cc0d81817b36bc96f9b065c1

शुभम कुमार गौतम

 # झुमकेवाली

# झुमकेवाली #nojotophoto #विचार

270a7dc7cc0d81817b36bc96f9b065c1

शुभम कुमार गौतम

सलवार सूट पर छोटी सी बिंदी पसंद है..

उसे अंग्रेजी से ज्यादा हिन्दी पसंद है...!!

# झुमकेवाली #झुमकेवाली
270a7dc7cc0d81817b36bc96f9b065c1

शुभम कुमार गौतम

औरत इसलिए शादी करती है कि तारीफ़ करने के लिए बंदा मिल जाये और मर्द इसलिए शादी करता है कि तारीफ़ किये बग़ैर औरत मिल जाये । # शादी

# शादी #विचार

270a7dc7cc0d81817b36bc96f9b065c1

शुभम कुमार गौतम

दूरियाँ इतनी भी न हों कि
पास आते आते फ़ासले ही
ना बचे।!
270a7dc7cc0d81817b36bc96f9b065c1

शुभम कुमार गौतम

जिन हरे भरे पहाड़ों के नीचे
हमने साल का पहला दिन गुज़ारा
बदरंग और अजीब शक्लों का बना दिया 
उस पहरचोरों ने
@ झुमकेवाली # झुमकेवाली

# झुमकेवाली

270a7dc7cc0d81817b36bc96f9b065c1

शुभम कुमार गौतम

उससे बात नहीं हुई है, पिछले रविवार से। उस एक लड़की की चुप्पी समझते हैं क्या आप ? सही जा सकती है क्या ? सारी दुनियां का मौन एक तऱफ और उसका गूँगापन एक तरफ !
उसका बात नहीं करना ऐसा है मानो जैसे तवे की सबसे तेज़ आंच पर सेका जा रहा है मेरा दिल और वो भी पलट पलट कर !


                     ~ झुमकेवाली # झुमकेवाली

# झुमकेवाली #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile