Nojoto: Largest Storytelling Platform
snehaabhishekgup8362
  • 12Stories
  • 33Followers
  • 94Love
    247Views

Sneha Abhishek Gupta

I am a freelance content writer, poetess, creative person.

  • Popular
  • Latest
  • Video
270b088b190b17bbaea4dfd6b30a8191

Sneha Abhishek Gupta

तो क्या नहीं कर सकते? 
इरादे हों फौलाद,
तो क्या नहीं पा सकते?
हौसलों में जान,
और पंखों में जुनून चाहिए..
दिल में भले हो बारूद भरा,
मगर चेहरे पर सुकून चाहिए..

©Sneha Abhishek Gupta #sukoon #poetry #hindipoetry #quotes #hindi_shayari 

#BanditQueen
270b088b190b17bbaea4dfd6b30a8191

Sneha Abhishek Gupta

#IshqUnlimited
270b088b190b17bbaea4dfd6b30a8191

Sneha Abhishek Gupta

#CapableEnough
270b088b190b17bbaea4dfd6b30a8191

Sneha Abhishek Gupta

#Safar2020
270b088b190b17bbaea4dfd6b30a8191

Sneha Abhishek Gupta

संपर्क टूटा हैं मगर, हौसलों पर आँच नहीं आई है..
अभी हमने चाँद से,
इतनी भी दूरी नहीं बनाई है..
भले मामा भी कभी,
अपने बच्चों से रूठते हैं..
जो सपने करते हों केवल भारत को ही नहीं बल्कि विश्व को गौरवांवित,
वो भी भला कभी टूटते हैं..
माना आज नाकाम हुए हैं,
प्रयासों में थोड़ी कमी रह गई..
शायद आज इसीलिए 11 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद भी,
आँखों में दुःख की नमी रह गई..
भारत के लाल हैं हम,
हम तो वहाँ भी पहुँचे हैं जहाँ जाने से लोग कतराते हैं..
ऐ मामा मत हो नाराज़, 
हम तुझ पर जल्द ही फिर से अपनी छाप छोड़ने आते हैं.. #चंद्रयान2
#संपर्कटूटाहैमगर
270b088b190b17bbaea4dfd6b30a8191

Sneha Abhishek Gupta

मेरा दिल बेचैन है, जाने किसे ढूंढते हर व्क्त मेरे ये नैन हैं..
शायद मेरा चैन, 
कहीं गुम हो गया है.. 
ढूँढती हूं काम मे जिसे पूरे दिन, 
शायद कहीं खो सा गया है.. 
मैंने डाँट दिया था उसे, 
जब उसने अचानक ही आकर मुझे कस कर पकडा था.. 
शायद इसीलिए ये मन बेचैन था, 
क्यूँकि आज थकान के बदले उसे रोते रोते नींद ने जकड़ा था.. #मेरा
#दिल 
#बेचैन 
#है
270b088b190b17bbaea4dfd6b30a8191

Sneha Abhishek Gupta

नफरत की आग एक दिन हमारे रिश्तों को जला देगी..
हमारे बीच बीते खूबसूरत लम्हों को,
पिघला कर बहा देगी..
फना होना ही है,
तो आजा एक दूसरे की बाहों में होते हैं..
आ खुशी से,
इतना रोते हैं..
कि हम रहें,
लेकिन ये आग ना रहे..
लेकिन ये आग ना रहे.. #नफ़रतों 
#की 
#आग
270b088b190b17bbaea4dfd6b30a8191

Sneha Abhishek Gupta

ये तस्वीरें भी अजीब होती हैं ना,
मुस्कराहट को तो कैद कर लेती हैं..
लेकिन उसके पीछे छिपे दर्द को नहीं!! #तस्वीरें
#shayari
270b088b190b17bbaea4dfd6b30a8191

Sneha Abhishek Gupta

आज जिनकी,
दुश्मनी का नज़ारा सारा शहर देखता है..
ये वही लोग हैं,
जिनकी तस्वीरें देख कर लोग दोस्ती की मिसालें देते थे..
तस्वीरें वही हैं,
बस लोग बदल गए..
हम तो आज भी वही हैं,
बस हालात बदल गए.. #तस्वीरें
270b088b190b17bbaea4dfd6b30a8191

Sneha Abhishek Gupta

ये दूरियाँ, अगर ज़मीनों की हैं तो सह लेंगे हम..
अगर ग़म-ए-जुदाई के पल हैं चंद,
तो बिन तेरे कुछ देर और रह लेंगे हम..
तेरी याद में तिनका तिनका,
बिखर रहें हैं इस कदर..
कि जो खिलखिलाते थे कभी बेबाक,
आज तेरे आने की आहट छूट ना जाए इसलिए चुप भी रह लेंगे हम.. #yedooriyan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile