Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4477248798
  • 215Stories
  • 197Followers
  • 1.6KLove
    30.5KViews

Dakshi Raj

मुझे लाचार इंसान की मदद करते हुए बहुत अच्छा लगता है, और मै एक समाज सेविका भी हु, मेरी सोच है कि मैं एक अनाथ बच्चों और माताओं के लिए अनाथ आश्रम खोलने की योजना बना रही है हु 🙏🙏🙏

  • Popular
  • Latest
  • Video
2710e9e162bed92ae5a7a3fa6d854055

Dakshi Raj

"हमारी आधूरी प्यार"


हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे हम दोनों की प्रेम कहानी सबसे अलग थी जिस लड़का को हम पसंद करते थे उस लड़का में कुछ अलग खास बात थी हम दोनों की सोच एक दूसरे से मिलता जुलता था और  वो लड़का बिलकुल शांत सुभाव का था और वो लड़का हमारी जिंदगी में एक मसीहा बनकर आया, और हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया प्यार क्या होता है हमे कुछ भी नहीं मालूम नहीं थी, और नही हमे बाहरी ज्ञान थी

©Dakshi Raj
  हमारी अधूरी प्यार

हमारी अधूरी प्यार #शायरी

2710e9e162bed92ae5a7a3fa6d854055

Dakshi Raj

"प्यार किसे कहते"
प्यार उसे कहते है 
जो एक दूसरे से दूर रहकर भी
 एक दूसरे के बहुत करीब हों 
प्यार वो नही होता
 की सिर्फ जिस्म से किया जाए
जिस्म से किया हुआ
प्यार सिर्फ दो पल की भूख हैं
वो प्यार नही 
जिस्म की भूख मिट गई
 तो प्यार दो दिन के बाद 
सारा प्यार खत्म हो जाती हैं

©Dakshi Raj
  प्यार की भूख

प्यार की भूख #शायरी

2710e9e162bed92ae5a7a3fa6d854055

Dakshi Raj

तेरी मोहब्बत की याद
हम दोनों का प्यार काफी दिन तक चलता रहा इतना प्यार कि दूसरे के बिना जीना मरना एक दूसरे के बिना रहना एक दूसरे से बिना बात किए रहना बहुत मुश्किल हो गया था कहा जाता है कि प्यार ईश्वर का दिया हुआ वरदान है लेकिन यह भी है कि प्यार एक अभिशाप भी है कभी-कभी प्यार एक आशीर्वाद बन जाता है लेकिन कभी-कभी प्यार वही अभिशाप बन जाता है हम दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं इतना खुश हैं कि हम दोनों एक दूसरे के लिए जिंदगी बन कहते हैं वह इंसान इतना अच्छा था कि उसकी जितनी मैं पढ़ाई करूं उतना कम है वह मेरे लिए एक लड़का नहीं भगवान से भी बढ़कर के वह मेरे लिए है क्योंकि मेरा अतीत जानते हुए भी वह लड़का हमें अपनाया क्योंकि हमारे जिंदगी में ऐसी घटना घट गई थी जिसे जानने के बाद कोई भी इंसान हमें नहीं अपना था लेकिन ऐसा लड़का था मेरी अतीत जान लेने के बाद भी हमारे साथ हर पल हर वक्त हमारे साथ खड़ा रहा यहां तक की स्थिति में से निकालने के लिए मुसीबत घड़ी से निकालने के लिए वह हमारे साथ हमेशा खड़ा रहा मेरे परिवार वालों ने हमारा साथ छोड़ दिया सब कुछ साथ छोड़ दिया सब कोई हमें भला बुरा बोलने लगा लेकिन फिर भी वह लड़का हमारे साथ हमेशा हर वक्त खड़ा रहा और कुछ छत का करिश्मा देखिए हमारा करीब प्यार था 10 साल तक चलते रहा लेकिन फिर भी हम दोनों एक दूसरे से अलग हो गया यह करिश्मा का खेल है हम दोनों में कोई ऐसा गलत रिलेशनशिप नहीं था बस दिल का रिश्ता था जिससे हम दोनों बहुत एक्सरे को रिस्पेक्ट करते थे आदर करते थे और एक दूसरे की हर दुख सुख में मदद करते थे बहुत अच्छा इंसान था लेकिन एक दिन हमारे घर में ऐसी स्थिति आई हमें उसे छोड़कर किसी और से शादी करना पड़ा लेकिन मैं उससे आज अलग तो हो गई हूं फिर भी मैं उसकी याद में दिन रात रोती रहती हूं तड़पती रहती हूं यह सोचती हूं कि काश वह मेरी जिंदगी में आ जाता फिर से और मैं कुछ दिनों के बाद मैं उससे बात की तू मेरे लिए तड़प तड़प कर रोने लगा उसके मुंह से आवाज नहीं निकली उसकी आवाज सुनकर के मुझे भी रोना आ गया और अपने जिंदगी में यह बोल दिया कि मैं अब तुम्हारे सिवा किसी और के साथ रिलेशन नहीं बनाऊंगी और ना ही मैं किसी और से शादी करूंगा यह बात सुनकर कि मुझे बहुत दुख हुआ बहुत दुख हुआ इतना दुख हुआ कि मैं बता नहीं सकती हूं दिन-रात भगवान से दुआ करती हूं कि भगवान उसकी भी जिंदगी बना दीजिए हमारे घर वाले शादी इसलिए उससे नहीं किया क्योंकि उसके एक स्टूडेंट पढ़ाई कर रहा था भाग्य उसका साथ नहीं दे रहा था जॉब के लिए बहुत टाइट या 12 नंबर के लिए हो छठ जाया करता था लेकिन फिर भी मैं उसके साथ है हमेशा खड़ी रही अपनी जिंदगी बनाने के लिए लेकिन घर वाले हमारी बात एक नहीं सुनी और हमारी शादी जबरदस्ती किसी और घर में करती है हमारी शादी किसी और में तो हो गई बड़ा घर में शादी तो हो गई लेकिन मेरे घर में सुखी नहीं हूं उसके जैसा प्यार करने वाला दुनिया में कोई नहीं मिल सकता है अब मैं अपनी वाणी को विराम करती हूं और फिर दूसरा पेज पढ़ने के लिए मैं फिर से देखूंगी तब तक

©Dakshi Raj
  तेरी याद की तड़प

तेरी याद की तड़प #शायरी

2710e9e162bed92ae5a7a3fa6d854055

Dakshi Raj

"एक अजनबी लड़का"
मैं 1 दिन अपने  रिलेशनशिप में गई हुई थी वहां एक अजनबी लड़का से मुलाकात हुआ और वह लड़का मुझे देखते ही उस लड़का को हमसे प्यार हो गया वह लड़का इतना प्यार हमसे पहली नजर में ही करने लगा कि उसकी कुछ बात नहीं की जा सकती है एक दिन मैं अपने छत पर ही खाना बना रही थी तभी एक मुझे सुरीली आवाज में उस लड़का के गाना सुनाई दिया और उसी तरह से हर रोज और लड़का अपने छत पर आता और अपने मुंह से सुरीली आवाज में एक गाना गाता हर रोज सुबह वही काम करता हर रोज वह मुझे देखने के लिए छत पर जाता और श्री देव आज में निगाना गुनगुनाते रहता जब भी मैं उसे देखती तो मुझे गुस्सा आता था और मैं उसे अपने मन में ही मन गालियां दिया करती थी लेकिन वह लड़का मन ही मन हमें अपना जिंदगी बना लिया था जब भी वह हमें नहीं देखता था तब तक उसका चैन नहीं आता था ना तो बिना देखे हो खाना खाया तथा ना ही उसकी देखे बिना कोई काम होता था 1 दिन की बात है मैं अचानक उस घर से अपने घर चली आई आने के बाद में फिर वह लड़का कुछ दिन के बाद वह लड़का छत पर जाता और उसी तरह से सुरीली आवाज में गाना गाता और हमें देखने की प्रयास करता इधर-उधर जागता लेकिन मैं कहीं नहीं मिलती बेचारा बहुत निराश होकर के आता और दुखी मन से रह जाता उसे यह भी नहीं पता था कि वह लड़की कौन है कहां से आई है बस उसे पहली नजर में उसे हम से प्यार हो गया इतना प्यार हो गया कि वह अपने मन मंदिर में हमें बसा लिया और अपना एक जिंदगी बना लिया मालूम नहीं उस लड़का का प्यार पूरा होगा या नहीं यह तो खुदा ही जाने लेकिन कुछ दिन के बाद वह लड़का के घर मैं फिर अचानक गई और जैसे ही उस लड़का को मैं देखी तब मुझे देखते ही देखते रह गए मुझे मालूम नहीं था कि जिस घर में मैं जा रही हूं उसी लड़का के घर है उसके दादाजी के मृत्यु के बाद मैं गई थी क्योंकि वह दूर की रिलेशन में था तो मैं भी वहां गई थी और जब मैं देखी तो दोनों एक दूसरे को बहुत देर तक करीब 2:00 तक देखते रह गए फिर धीरे-धीरे दोनों में बातचीत हुई मुलाकात हुई फिर धीरे-धीरे हम दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे तभी हम दोनों के बीच प्यार धीरे-धीरे बहुत ज्यादा बढ़ गया इतना ज्यादा प्यार बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के बिना एक सेकंड हम दोनों बिना बात किए नहीं रह पाते थे

©Dakshi Raj #sadquote मेरी जिदंगी है वो लड़का

#sadquote मेरी जिदंगी है वो लड़का #शायरी

2710e9e162bed92ae5a7a3fa6d854055

Dakshi Raj

सीसा तो गलती से टूटते हैं,,
 लेकिन रिश्ता तो  ,
गलत फेमी से टूट जाती हैं

©Dakshi Raj
  रिश्ते तो गलत फेमी

रिश्ते तो गलत फेमी #शायरी

2710e9e162bed92ae5a7a3fa6d854055

Dakshi Raj

2710e9e162bed92ae5a7a3fa6d854055

Dakshi Raj

2710e9e162bed92ae5a7a3fa6d854055

Dakshi Raj

हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव

©Dakshi Raj हर हर महादेव

हर हर महादेव #शायरी

2710e9e162bed92ae5a7a3fa6d854055

Dakshi Raj

ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय

©Dakshi Raj भगवान शिव और पार्वती

भगवान शिव और पार्वती #शायरी

2710e9e162bed92ae5a7a3fa6d854055

Dakshi Raj

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile