Nojoto: Largest Storytelling Platform
usvarmavarma2087
  • 26Stories
  • 46Followers
  • 266Love
    20.4KViews

U.S. Varma

ma

usvarmagazal.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
28e0bca7e4f2fe2dc5e6c5e70cecad2e

U.S. Varma

🌹 मनोभाव 🌹

           कुछ पद चिन्ह, कुछ स्मृतियां।
           कुछ ख्यालात, कुछ विस्मृतियां।
           कुछ संस्कार,  कुछ नैतिकता
           लिखना जीवन में,  कुछ भौतिकता
          फिर लिखना कुछ, जज्बात सही
         संघर्ष और हालात सही
         पर मत लिखना तुम दानवता
         कुछ लिखना जीवन में मानवता
         क्या भेदभाव, क्या जात-पात
         क्या दौलत और,  क्या ठाट बाट
          क्यों लिखना ऐसे मनोविकार
          कुछ लिखना मूल्य और उच्च विचार
          बेशक लिखना लाचारी
          कुछ गर्दिशे,कुछ भुखमारी
          कुछ लिखना जीवन में सात्विकता
          पर मत लिखना थोड़ी भी पाश्विकता।

                                       Mr. US Varma

©U.S. Varma
  #LongRoad
28e0bca7e4f2fe2dc5e6c5e70cecad2e

U.S. Varma

जो बात तेरे दिल को भाय।
होठों पे तभी सजाना तुम।
जिस राह में शूल बिछे हो गर ।
चुनकर पुष्प बिछाना तुम।
राहगीर बनकर निकलो तो,
चींटी को भी नहीं सताना तुम।
गर मिले रुकावट चट्टानों की,
उसको अवश्य हटाना तुम।
अनुभव के जो पदचिन्ह मिले,
उन क़दमों पे जीवन भर चलना ।
देख सफलता गैर की तुम।
ईर्ष्या की आग में मत जलना।
मिले असफलता जीवन में ,
इस बात से कभी नहीं डरना।
बस ध्यान रहे इस समय चक्र का,
इक लम्हा भी व्यर्थ नहीं करना।
प्रकृति सा निश्छल प्रेम करो।
सागर सा गहरा धैर्य भरो।
नदिया सी निरंतरता हो पग पग में 
अम्बर सा विस्तार करो।
ऐसा कोई धर्म नहीं धरा पर,
जिसमे ऊँच नीच भेदभाव नहीं।
इंसानियत से बढ़कर सुन्दर ,
किसी धर्म की छाँव नहीं।

©U.S. Varma #Walk
28e0bca7e4f2fe2dc5e6c5e70cecad2e

U.S. Varma

हालातों से लड़ता हुआ, परिंदा हूँ मैं।
मेरी नाकामी का जश्न ना मनाओ, अभी जिन्दा हूँ मैं।
उठाया है कदम, तो मंजिल पाकर रहूँगा।
देखा है ख्वाब फलक का, तो जाकर रहूँगा।
लाख मुश्किलें आएँगी राहों में, मैं जानता हूँ।
पीछे हटते नहीं कदम उससे, जो ठानता हूँ।
फिर शोले हो, या कांटे बिछे हो डगर में।
हौसले इतने कमजोर नहीं की, फँस जाऊ  भॅवर में।
इस भीड़ को तैरकर पार करने का, तजुर्बा जानता हूँ।
मैं उस खेल में हारता नहीं, जो  दिल में ठानता हूँ।
हौसलों से उड़ता हुआ, परिंदा हूँ मैं।
मेरी नाकामी का जश्न न मनाओ, अभी जिन्दा हूँ मैं।

          पार्ट - 1
                                            US Varma

©U.S. Varma
  #Isolation
28e0bca7e4f2fe2dc5e6c5e70cecad2e

U.S. Varma

बदलते हालातों से लड़ता हुआ परिंदा हूँ मैं।
मेरी नाकामी का जश्न न मनाओ अभी जिन्दा हूँ मैं।

©U.S. Varma
  #Path
28e0bca7e4f2fe2dc5e6c5e70cecad2e

U.S. Varma

गुलाबों से खुशबु उड़े न उड़े। 

किताबों के पन्ने बिखरने लगे। 

तेरे इश्क का रंग चढ़ा इस कदर। 

प्यार में तेरे हम निखरने लगे। 

गुलाबों से खुशबु.............. 

आज भी खत रखे है पढ़े बिन पढ़े। 

छुअन से तेरी वह महकने लगे। 

अब संभाले सम्भलता नहीं दिल मेरा। 

उल्फत में तेरी बहकने लगे।

गुलाबों से खुशबु............

©U.S. Varma
  #sadak
28e0bca7e4f2fe2dc5e6c5e70cecad2e

U.S. Varma

संभल सम्भल कर चलना सीखो, कदम कदम बढ़ाना।
अपने ही पग चीन्हो को सीखो तुम मिटाना।
उठो हमेशा इतने ऊँचे, पाँव धरा पर धरे रहे।
रूठें न अपने भी हमसे,गैरों से रिश्ते बने रहें।
पाँव पकड़कर लगें खींचने, अंगद सा पाँव जमा लेना।
भां जाए गर दिल को तो,अपने गले लगा लेना।

©U.S. Varma
  #onenight
28e0bca7e4f2fe2dc5e6c5e70cecad2e

U.S. Varma

हर वक्त तेरी यादों का साया,साथ है मेरे।
 मैं कहीं भी रहूं किसी हाल में, तू पास है मेरे।
 वो ख्वाहिश हो मेरी,मुद्दतों से ढूंढा जिसको।
 कोई अजनबी क्या जाने, कितने खास हो मेरे।
 तरसते थे दीदार को जिसके,आज हासिल है मुझको।
 वो वक्त,वो दौर, वो यादें,सब हासिल है मुझको।
 अब सुकून ये कि दिल में, कोई तड़प बाकी नहीं है।
 सच कहूं तो जमाने में तुझसा,कोई साकी नहीं है।
 डुबोया इस कदर इश्क़ के जाम में, कि मशहूर हो गए।
 लोग जलते रहे और हम, जमाने से दूर हो गए।

©U.S. Varma
  #Isolation
28e0bca7e4f2fe2dc5e6c5e70cecad2e

U.S. Varma

आखिर पहुँच गया भारत का सपना।
चाँद की कक्षा में।
सब फेल हुए बस पास हुआ।
भारत इस परीक्षा में।

🚀🚀🚀

©U.S. Varma
  #chandrayaan3
28e0bca7e4f2fe2dc5e6c5e70cecad2e

U.S. Varma

सुख में दुख में, साथ खड़ा हो ।
महिमा मंडन हो जग में।
परिपूर्ण हो निस्वार्थ, प्रेम से।
सहयोग भरा हो रग -रग में।
समय वेग से फितरत बदले।
नहीं चाहिए ऐसा मित्र।
सुख में दुख में साथ खड़ा हो ।
हमें चाहिए ऐसा मित्र।

©U.S. Varma
  #FriendshipDay
28e0bca7e4f2fe2dc5e6c5e70cecad2e

U.S. Varma

इक उम्र खर्च कर दी मैंने,
 अपनों को सँभालने में।
तहजीब देखिये क क्षण भी न लगा,
मुझको घर से निकालने में।
जिनको जगह दी थी ठहरने की.
म्यान बनकर।
सोहरत मिली तो वक़्त न लगा,
चेहरे से नकाब उतारने में।

©U.S. Varma
  #WoSadak
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile