Nojoto: Largest Storytelling Platform
rituraj8829
  • 53Stories
  • 11Followers
  • 658Love
    108Views

Ritu Raj

  • Popular
  • Latest
  • Video
290d938894f9b992632ea8351c5ae761

Ritu Raj

हुॅं करीब जैसे आज भी मैं तेरे - नसीब मेरे खूद को लिख दे आज तू ||
विरानीयाॅं है मेरे दो जहाॅं में - कहीं से दे मुझे अब अपनी तो आवाज तू ||

किस्से मैं जन्नत की सूनता - है हूर वहाॅं,
जन्नत तू मेरी - फिर कैसे तू दूर वहाॅं,

रखुॅं स़जदे में चाहत़ जीस जन्नत की,
वो मेरी मन्नत है जैसे नायाब़ तू ||

मेरी साॅंसों पर रेहते हैं नाम तेरे,
खूली ऑंखों में - बसी है जैसे ख़्वाब तू ||

रूह-ए-जिश़्म जरूरत जैसे तेरी है ,
तेरी निशाॅं मेरी कलम की जैसे आबरू ||

हर द़र पर है देख लिया जा कर सनम - ना कोई तूझसा मीला किसी मकान में,
तूझसे मीलने की किमत बता दे मुझे,
आ जाऊॅं खूशियाॅं मैं बेच इन दुकान में ||

मंजिल की रौशनी जाॅं - मेरी बस तूझ ही से है,
मेरी छोरो - मेरा क्या - मैं तो बस इक रात हुॅं,

इरादा लौटने का  हो अगर बताना मुझे,
 तेरे ज़हन का - इकलौता मैं जवाब हूॅं |||


           - Ritu Raj

©Ritu Raj
290d938894f9b992632ea8351c5ae761

Ritu Raj

बिगड़े भाग्य बदल जाये तब अम्बे - आ जाये जब ऑंगन तू ,
कड़ी धूप में जली जब धरती 
आ बरसी तब सावन तू |

हुए देवगण भी अधीन तेरे - स्तूतियाॅं भी तेरी करके,
धर्म बचाने तूने वध किया 
चण्ड मूण्ड सा रावण तू |

हुई जगत को तेरी  क्या अम्बे - हैं फिर से रक्तबीज़ सा असूर यहाॅं ,
कर कल्कि से पहले जगदम्बा 
 तेरा ही आह्वान तू ||
🙏

Written By :- Ritu Raj

©Ritu Raj
290d938894f9b992632ea8351c5ae761

Ritu Raj

सीखाया 
आयेगी रौशनी भी - अभी जो काली रात है |

थी किस्मत खिलाफ फिर भी  वो 
हालात को मात देकर हमारे साथ है |

With her journey 
with her presence
 who teaches loads of things

 without saying much anythings.

    " ऐसे गुरु को प्रणाम 🙏 " 



-Ritu Raj

©Ritu Raj
290d938894f9b992632ea8351c5ae761

Ritu Raj

तू जूगनू रात की - चराग़ मैं बुझाऊॅं क्या,
बसी ज़हन में - तो तूझसे दूर जाऊॅं क्या,

दुनीयाॅं की नज़रें - टिकी है तूझपे जान-ऐ-जाॅं,
काज़ल तू खूद - मैं तेरी नजरें उतारुॅं क्या |

सजाने मांग तेरी - सारे सीतारों से,
जमीं पर तोड़ कर मैं तारें - ले आऊॅं क्या ?

रखना निशानीयाॅं तू मेरी मेहफ़ूज सनम,
तेरी हॅंथेली पर दिल मैं - दे जाऊॅं क्या ?

प्यासा हुॅं कबसे मैं - बूॅंद की तलाश में,
होठों को चूमूॅं मैं - तूझमें खो जाऊॅं क्या ?

मैं चाहुॅं रेहना सनम तेरे ही आसरे,
सीने से लग कर मैं तेरे - सो जाऊॅं क्या ?

तेरी चाहत़ में ग़र तू मुझे ईजाज़त दे - चुरा कर आसमाॅं से चाॅंद - ले आऊॅं क्या ?
यादें बसी है तेरी - रुह़ के हर कोने में मेरी,
तूझे ना भूलूॅं - मैं यादें भूलाऊॅं क्या |

है मोहब्बत़ के किस्से अपनी जो ,
 कहो तो हर - पन्ने में - तूझे ही लिख जाऊॅं क्या ?

जो ईश़्क हुआ तूझसे - मेहबूब़ मेरे,
बना कर ग़वाह - मैं रब को बुलाऊॅं क्या ?

            बना कर ग़वाह 
               मैं रब को
             बुलाऊॅं क्या ?

Your ♥️
                      -Ritu Raj

©Ritu Raj
290d938894f9b992632ea8351c5ae761

Ritu Raj

White                                              " बेटी थी वो " 

                          सौ सपने और - आंखों में ख्वाब लिए बैठी थी वो
                                               " बेटी थी वो "

                           ना कोई तर्क जिनका उन बातों को सेहती थी वो
                                              " बेटी थी वो "

                                           
 ये ज़ालिम समाज बेहरे भी और आंख के होते अंधे हैं ,
 खुद का ईमान भी बेच केहते अपने तो धंधे हैं |
    पर उन धंधों में बर्कत भी जो देती थी जो ,
                   " बेटी थी वो "

                 
                 डर है, पाबंदियों के डर से पैड़ों में - बेड़िया ना कोई पड़ जाये,
                       कब कहाॅं इंसान जैसा - पिछे भेड़िया ना कोई पड़ जाये |
                                             ऑंखों में अश्क लिये - लौटी घर को पर
                                               इक लफ़्ज़ भी ना केहती थी वो
                                                          " बेटी थी वो "

            " फिर आई रात कयामत इक दिन "

जीन ख़्वाब भरे ऑंखों को देख - सूबह बाप को था- सूकून मिला,
 हुई रात काली  उन ऑंखों से - बाप को बेहता खून मीला |
 राम-राम केहने वालों - सीता खून से लथपत - लेटी थी वो

                   " बेटी थी वो "      💔
  -Ritu Raj।

©Ritu Raj #Kolkata
290d938894f9b992632ea8351c5ae761

Ritu Raj

Black Friday फरीयाद़ खुदा़ की हो जैसे - दिखती है मुझे आशिकी तेरी,
सबर ना पुछो हाल-ए-दिल  की मेरे - दे ख़बर तू मुझे आज की तेरी |

वो जो मंदिर में थी - दूपट्टे में तू ,
लाल बिंदी में दिखी मुझे रस्ते में तू |

सावन में नाचती जैसे कोई मोर - इस दिल को नचाए सादगी तेरी ||

         - Ritu Raj

©Ritu Raj #BlackDay
290d938894f9b992632ea8351c5ae761

Ritu Raj

Black Friday फरीयाद़ खुदा़ की हो जैसे - दिखती है मुझे आशिकी तेरी,
सबर ना पुछो हाल-ए-दिल  की मेरे - दे ख़बर तू मुझे आज की तेरी |

वो जो मंदिर में थी - दूपट्टे में तू ,
लाल बिंदी में दिखी मुझे रस्ते में तू |

सावन में नाचती जैसे कोई मोर - इस दिल को नचाए सादगी तेरी ||

         - Ritu Raj

©Ritu Raj #BlackDay
290d938894f9b992632ea8351c5ae761

Ritu Raj

White कुछ मैं कहूं - कुछ तुम कहो ,
खामोशी में भी - कुछ तो कहो |
आज चांद भी है कहीं खो गई ,
कहो जान-ऐ-जाॅं - तुम खुश तो हो  ?

      - Ritu Raj

©Ritu Raj #flowers
290d938894f9b992632ea8351c5ae761

Ritu Raj

बैठा हुॅं लगाए आश - अपनी तू खबर दे दे ,
चूनर की - छाॅंव में अपनी तू - थोड़ी जगह दे दे |

लगी है धुॅंध ऑंखों में दिन भी अब - रात लगती है ,
मेरी साॅंसें तू छिन ले या फिर - जीने की वजह दे दे || 

- Ritu Raj

©Ritu Raj
      Wajah se de

Wajah se de #शायरी

290d938894f9b992632ea8351c5ae761

Ritu Raj

बैठा हुॅं लगाए आश - अपनी तू खबर दे दे ,
चूनर की - छाॅंव में अपनी तू - थोड़ी जगह दे दे |

लगी है धुॅंध ऑंखों में दिन भी अब - रात लगती है ,
मेरी साॅंसें तू छिन ले या फिर - जीने की वजह दे दे || 

- Ritu Raj

©Ritu Raj     Wajah se de

Wajah se de #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile