Nojoto: Largest Storytelling Platform
swiftsparks5318
  • 55Stories
  • 5.5KFollowers
  • 1.9KLove
    10.5LacViews

Trisha09

nothing is consistent! thank you🙏 samay raha to milte rahange 😁

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
291712fe8d72fefa3af4665f1eb349ec

Trisha09

सुंसान पड़ी ये धरा यहाँ, 
चुप्पी को जो साधे बैठी है, 
तुम क्या जानो क्या बीती थी, 
बारूद यहाँ जब आग हुआ। 
दिन के उजाले में बच्चे भी
स्कूल को जाया करते थे, 
औरों के गाँव के जैसे, 
वो भी इठलाया करते थे। 
जब काम पे जाते लोगों की, 
किलकारी गुंजा करती थी, 
रातों के चादर मे माएँ, 
परियों की कहानी गढ़ती थी। 
था अस्पताल कुछ दूरी पर, 
आँखों में न आँसू आते थे, 
हर टोली साथ खड़ी होती, 
हर उत्सव धूम मानते थे। 
ये गाँव बसा था पास वही, 
सरहद की सीमा लांघे था, 
था पता कहाँ इन लोगों को, 
किस देश मे इनकी गिनती थी। 
दो देश वहाँ जब भीड़ बैठे
इस गाँव की हस्ती शून्य हुई, 
जो आज महज बस खण्डहर है, 
होती थी कभी कुशल बस्ती। 
जिस कूप दृश्य के साक्षी हो, 
विस्फोट से पहले जीवित था, 
है शांत यहाँ कोना कोना , 
है सनी लहू से ये धरती।

©Trisha09

189 Views

291712fe8d72fefa3af4665f1eb349ec

Trisha09

4 Bookings

291712fe8d72fefa3af4665f1eb349ec

Trisha09

29 Bookings

291712fe8d72fefa3af4665f1eb349ec

Trisha09

24 Bookings

291712fe8d72fefa3af4665f1eb349ec

Trisha09

तस्वीर तेरी हर रोज़ बनी, 

 लोगों ने कलम उठाई थी, 

 और तूने मर्ज़ी जताई थी। 

क्यों बिदक रहा फिर कोने में, 

जो झलक नहीं तेरी आई है। 

हर रोज़ तरसता कमरे मे, 

जो है ही नहीं, वो समझ रहे,

जो बात न थी, वो फैल गयी, 

जो फैल गयी, तो नाम हुआ

ये नाम कभी बदनाम हुआ। 

पर बात यहाँ बेबात हुई l 

हक़ औरों को तुने दान किया, 

तेरा अंकन कर तुझे तोल दिया ।

©Trisha09 #addiction #haq #hindi_poetry #hindipoetry #Society #Log #samaaj #baatein #Struggle
291712fe8d72fefa3af4665f1eb349ec

Trisha09

बाद की ये बात थी, अब बाद मे बर्बाद है तू , 
बात जो बेबात थी, अब उठ रहा सैलाब है यू , 
है नहीं कुछ भी गलत, पर तू सही कैसे बना? 
जब तलक उनके निशां पर था चला, तू था भला। 
और अब जो रास्ते तेरे जुदा उनसे हुए , 
मोल करने आ गये हैं, भाव लेकर जायेंगे।

©Trisha09 #FallAutumn 
#hindi_poetry #poem✍🧡🧡💛 #SadLife #kavita #Life_experience #Life_Experiences #Jindagi #Dard #Society
291712fe8d72fefa3af4665f1eb349ec

Trisha09

मेहनत का फल मिलता है



हर रात होती है अंधेरी, 
हर सुबह संग रोशनी,
 चैन से बैठा नहीं, 
खुद ही तराशे हर कमी,
 फल की चेष्टा ना हुई, 
ना कभी अभिमान था,
 कर्म करता चल पड़ा, 
कुछ भी नही आसान था।
 जब गले मिलकर सफलता साथ उसके चल पड़ी,
 लोग कहते है करिश्मा, तुम अमर हो हर गली।

©Trisha09 #2023Recap #mehnat #motivate #Motivation #selflove #hindi_poetry #HindiPoem
291712fe8d72fefa3af4665f1eb349ec

Trisha09

3 Bookings

291712fe8d72fefa3af4665f1eb349ec

Trisha09

4 Bookings

291712fe8d72fefa3af4665f1eb349ec

Trisha09

16 Bookings

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile