Nojoto: Largest Storytelling Platform
rjrohit4055
  • 38Stories
  • 6Followers
  • 284Love
    35Views

rj_rohit

your support will encourage me to write more follow me to show your love for me

  • Popular
  • Latest
  • Video
292ae8fd6e2e82794bd3f1de5d0395d9

rj_rohit

किसी दिन टूट कर वो चांद भी तेरे दामन में आएगा,
ये जुगनू ख़्वाब बनकर हर रोज तेरे सपने सजाएगा,
तेरी माथे की बिंदी बन, ये तारे टीम-टीमाएंगे,
तेरे होठों की हंसी देख, ये सारे मुस्कुराएंगे,
तेरे जुल्फों की ठंडी छांव में ये रात निखरेगी,
तेरी पलकों के उठते ही रोशनी भी तो बिखरेगी,
तेरी आवाज सुनकर ही पंछी भी तो गाएंगे,
हर रोज़ होली और दिवाली एक साथ मनाएंगे,
फ़रिश्ता कोई तुझे लेने तेरे आंगन में आएगा,
मोहब्बत किसको कहते हैं ये तुझको बताएगा,
समझ जब तुम ये जाओगी, दिल फिर तुम लगाओगी,
मोहब्बत जहां में सबसे खूबसूरत है ये तुम जान जाओगी,
सारी बातें ये सच्ची हैं ये फिर तुम मान जाओगी।।

©rj_rohit
  #WatchingSunset #rj_rohit #rj_series
292ae8fd6e2e82794bd3f1de5d0395d9

rj_rohit

किसी दिन टूट कर वो चांद भी तेरे दामन में आएगा,
ये जुगनू ख़्वाब बनकर हर रोज तेरे सपने सजाएगा,
तेरी माथे की बिंदी बन, ये तारे टीम-टीमाएंगे,
तेरे होठों की हंसी देख, ये सारे मुस्कुराएंगे,
तेरे जुल्फों की ठंडी छांव में ये रात निखरेगी,
तेरी पलकों के उठते ही रोशनी भी तो बिखरेगी,
तेरी आवाज सुनकर ही पंछी भी तो गाएंगे,
हर रोज़ होली और दिवाली एक साथ मनाएंगे,
फ़रिश्ता कोई तुझे लेने तेरे आंगन में आएगा,
मोहब्बत किसको कहते हैं ये तुझको बताएगा,
समझ जब तुम ये जाओगी, दिल फिर तुम लगाओगी,
मोहब्बत जहां में सबसे खूबसूरत है ये तुम जान जाओगी,
सारी बातें ये सच्ची हैं ये फिर तुम मान जाओगी।।

©rj_rohit #WatchingSunset #rj_rohit #rj_series
292ae8fd6e2e82794bd3f1de5d0395d9

rj_rohit

आज भी शाम गुज़र जाएगी तुम बिन,
आज भी दिल दर्द से कराहेगा तुम बिन,
आज फिर मजबूरियों के हाथ बिक जाएंगे मेरे जज़्बात,
आज फिर मर मर के जिऊंगा मैं तुम बिन।। #Star #rj_series
292ae8fd6e2e82794bd3f1de5d0395d9

rj_rohit

तेरे ज़िंदान-ए-याद का क़ैदी मैं सुबहो शाम तड़पता हूं,
तेरे नज़रों की मदहोशी, मैं उस आब-ए-तल्ख़ को तड़पता हूं,
तेरे आंचल की ठंडी छांव को मैं हर बार तड़पता हूं,
तेरे हुस्न की आरा मुझे आबाद करती हैं,
मगर ख़ामोशियां तेरी मुझे बर्बाद करतीं हैं,
तेरे एजाज की कायल ये दुनिया है लेकिन 
तुझे इल़्म हो कि मैं तेरी सादगी को तड़पता हूं,
‌तेरे ख्वाबों में गुमगश्ता मैं ख़ुद से बिछड़ता हूं,
पर जब नींद से जगता हूं ,तुझसे मिलने को तड़पता हूं।।

-rj_series #spark #rj_series #hindi_poetry #hindiurdupoetry
292ae8fd6e2e82794bd3f1de5d0395d9

rj_rohit

कभी थे हम भी खास आज आम हो गए,
प्याले से छलकता हुआ जैसे ज़ाम हो गए,
पहले तो थे शहर में दीवाने हमारे भी मगर आज महफिल तक में भी गुमनाम हो गए,
उजड़े चमन के जैसा कभी मंज़र था उनके दिल का,
उनके चेहरे खिले खिले हैं, वो आज गुलफ़ाम हो गए‌,
नाम कमाया उन्होंने हमारी शोहरत पर, हम उनकी बदकिस्मती लेकर बदनाम हो गए।।


-rj_rohit #DawnSun #rj_series
292ae8fd6e2e82794bd3f1de5d0395d9

rj_rohit

अभी तो रखा है पहला कदम मैंने मोहब्बत की दहलीज पर,
अभी कितनी दूर जाना है ये तेरी ख्वाहिशें मुसलसल बताती है मुझे।।


-rj_rohit #feather #rj_series 
#ishaqbaaziyan
292ae8fd6e2e82794bd3f1de5d0395d9

rj_rohit

ना करती हो किसी और से मोहब्बत तो आओ आंखें चार कर लो,
हम भी इश्क के मारे हैं बरसों से, हम ही से प्यार कर लो,
और वादा है तुमसे ये कि ये साथ उमर भर का होगा,
जो हो वादे पे यक़ीन तो आओ इन बांहों को ही अपने गले का हार कर लो।।

-rj_rohit #CupOfHappiness #rj_series 
#nimamtran_pyar_ka
292ae8fd6e2e82794bd3f1de5d0395d9

rj_rohit

अजीब है कहानी इन लम्हों की भी,
तेरे साथ हो तो ठहरते नहीं और तेरे बिन ये गुज़रते नहीं।।

-rj_rohit #dilbechara #rj_series
292ae8fd6e2e82794bd3f1de5d0395d9

rj_rohit

ये गीत है मन का मीत मेरे कोई बिन मतलब का शोर नहीं,
हम अपनी धुन के हैं मस्ताने हम पर किसी का जोर नहीं
हम चुप बैठे हैं जग के कोलाहल में मगर बाजुएं कमजोर नहीं,
हो तानाशाही किसी के हक पर ये हरगिज हमें मंजूर नहीं,
सबको दे दे न्याय हमेशा ये दुनिया का दस्तूर नहीं,
जो अपनी सोचे औरों के ऊपर हम इतने भी मगरूर नहीं,
छाए हैं बादल नभ में लेकिन हुए अभी घनघोर नहीं,
ये गीत है मन का मीत मेरे कोई बिन मतलब का शोर नहीं,
कोई बिना मतलब का शोर नहीं।।

-rj_rohit #Silence #rj_series #स्वछन्द
292ae8fd6e2e82794bd3f1de5d0395d9

rj_rohit

तेरी नज़रों में धूल कर ये मोहब्बत पाक हो जाए,
गर ये मोहब्बत सच्ची है तो इंसाफ हो जाए,
तेरे बिना जिऊं तो, मेरी शख्सियत ख़ाक हो जाए,
तुझसे बिछड़ कर रूह तो हो ही चुकी है,
प्रेमाग्नी में जलकर ये जिस्म भी राख हो जाए।।


-rj_rohit #Fire #rj_series #ishaqbaaziyan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile