Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitsharma1594
  • 71Stories
  • 328Followers
  • 690Love
    0Views

Amit Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2934d23dfb3a8cb468bf64e358927561

Amit Sharma

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी
ज़िन्दगी जुल्फ नहीं जो फिर सवर जायेगी
थाम लो हाथ उनका जो प्यार करे तुमको
ये ज़िन्दगी ठहरेगी नहीं वो गुजर जायेगी

©Amit Sharma
2934d23dfb3a8cb468bf64e358927561

Amit Sharma

बगेर उन को बताये निभाना पड़ता है, 
ये ईश्क राज है ईसको छिपाना पड़ता है। 
मैं अपने ज़हन की जिद से बहुत परेशा हूँ, 
तेरे ख्याल की चोखट पे आना पड़ता है। 
तेरे बगेर ही अच्छे थे क्या मुसीबत है, 
ये कैसा प्यार है हर दिन जताना पड़ता है।

©Amit Sharma #Ring
2934d23dfb3a8cb468bf64e358927561

Amit Sharma

ऐसे हालात से मज़बूर बसर देखे है,
असल क्या सूत में घर बिकते हुये देखे है।
हमने देखा है बाजदार घरानो का ज़माल, 
हमने सड़को पर कई शाह ज़फर देखे है। #window
2934d23dfb3a8cb468bf64e358927561

Amit Sharma

योग आसन और प्राणायाम, 
कर लो भाई सुबह शाम। 
तन मन को निरोग बनाये, 
आओ हम सब योग अपनाये। 
हर बीमारी का हल है योग,  
कर लो कर लो भाई 
योग

Sharma Amit #YogaGoodHealthयोग निरोग जीवन की कुन्जी है।

#YogaGoodHealthयोग निरोग जीवन की कुन्जी है।

2934d23dfb3a8cb468bf64e358927561

Amit Sharma

यह उस समय की बात है जब कृष्ण द्ववारिका मे निवास करने लगते हैं। गोपियाँ उन का इन्तजार करती है कि जब कृष्ण वापस आयेगे।और फिर से पहले जैसा सब कुछ हो जायेगा।

गोपियाँ देखे रास्ता आयेगे श्याम जी, 
मधुवन मे फिर से रास रचायेगे श्याम जी। 
पथराई इन आँखों मे छवि श्याम की, 
दर्शन पा के निहाल हो जाये श्याम की।
Sharma Amit श्याम के इन्तजार मे गोपियाँ

श्याम के इन्तजार मे गोपियाँ

2934d23dfb3a8cb468bf64e358927561

Amit Sharma

सुबह होने का इन्तजार न रहा, 
मौत की आगोश में वो सो गया है। 
जोडते रहे तमाम उम्र साधन जो, 
दो मुट्ठी खाक का ढेर हो गया है। जीवन की खाक, दो मुट्ठी राख

जीवन की खाक, दो मुट्ठी राख

2934d23dfb3a8cb468bf64e358927561

Amit Sharma

तुम्ही तो हो मेरे जीने की वजह,      
नही तो ये जिन्दगी यूँही जा रहीथी। 
  
              Sharma Amit सच्चा प्यार

सच्चा प्यार

2934d23dfb3a8cb468bf64e358927561

Amit Sharma

यो किश्ती समुन्दर ने डुबोई न होती,
ये बद्दुआये जालिम का असर है। 

Sharma Amit #KabirJayantiटूटती मुहब्बत

#KabirJayantiटूटती मुहब्बत

2934d23dfb3a8cb468bf64e358927561

Amit Sharma

कोशिशें बहुत की  
आज़ादी के लिए हमने, 
हरा देता है मुझको 
तेरी आँख का पानी।

Sharma Amit नाकाम कोशिश

नाकाम कोशिश

2934d23dfb3a8cb468bf64e358927561

Amit Sharma

याद तो है भूला नहीं हूँ, 
दिल के कोने मे जलता। 
दिया तेरी याद का,
उम्र के इस पडा़व पर। 
धुँधली सी है यादे,
मै भूला नहीं हूँ। 
याद तो......
Sharma Amit #Yaddasht धुँधली सी यादे

#Yaddasht धुँधली सी यादे

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile