Nojoto: Largest Storytelling Platform
sahil1714352495871
  • 11Stories
  • 58Followers
  • 146Love
    1.2KViews

Sahil

  • Popular
  • Latest
  • Video
2b65205aef97707f2366561f761d117b

Sahil

 मेरा सब कुछ उसके हाथ में 
मैं तो रहूंगा हमेशा उसके साथ में 
उससे है लकीर किस्मत की 
मैं उसे देखूँ या अपने हाथ मे 
मैं इस पर शिकायत क्या करूँ 
उसका हाथ है किसी के हाथ मे 
जुदा वो मुझसे कभी हो नहीं सकता 
वो तो रहता है हर वक्त जज्बात में 
ये तो किस्मत की बात है खुदा 
किस का हाथ किस के हाथ मे

©Sahil 
  #Affection
2b65205aef97707f2366561f761d117b

Sahil


मेरा लिखा वो शायरी समझता है 
वो कब दिल की बेकरारी समझता है 

वो अभी मेरा हुआ नहीं है 
दिल के रिश्तों को दुश्वारी समझता है 

वो समझता नहीं फलसफे मोहब्बत के 
वो मेरी मोहब्बत को यारी समझता है 

दिल में हा मगर जुबाँ से क़बूल नहीं 
वो इसी मे अपनी समझदारी समझता है

©Sahil 
  #NightRoad
2b65205aef97707f2366561f761d117b

Sahil

 मुझसे बदनसीब भला 
यहां कौन होगा
अपनी ही आग मे
धुआं कौन होगा

जो तडपे अपने प्यार के लिये
बडी खामोशी से
इस जहां मे इतना बेजुबां
कौन होगा

मे उसे मुजरिम 
कहूँ भी तो कैसे
वो अगर मुजरिम है तो
खुदा कौन होगा

©Sahil 
  #lalishq
2b65205aef97707f2366561f761d117b

Sahil

Nature Quotes  यूँ हर किसी का इन्तजार नही करते हम
तुझे अपना समझ के बैठे है हम

तुझसे वफा की उम्मिद करते हैं 
किसी शाख के टूटे हुए पत्ते नही है हम

दिल जलाया हे दिल टूटने का सबब भी पूछेंगे
किसी राह के ठुकराए हुए पत्थर नही हैं हम

ताजमहल की तामिर मे कटे हे सौ सौ हाथ
मुमताज से मोहब्बत का मतलब पूछेंगे हम

©Sahil 
  #NatureQuotes
2b65205aef97707f2366561f761d117b

Sahil

Nature Quotes मेरी हैसियत से बड़ी तेरी अहमियत निकली 
तू जिंदगी का ख्वाब ही नहीं हकीकत निकली 
सुबह सबसे पहले तेरा नाम लेता हूँ 
तू सुबह खुदा से पहले की इबादत निकली 
तेरी जुस्तजू कुछ ऐसी है मेरे दोस्त 
तेरे सलाम के बाद मेरी खैरियत निकली 

Good Morning  !!
Care and Take Care  !!

©Sahil 
  #NatureQuotes
2b65205aef97707f2366561f761d117b

Sahil

 पेश तुम्हें जब मे दिल करूँगा 
तुम नज़रे झुकाकर सजदा करोगे 
करेंगे तुमसे बेइंतहा मोहब्बत 
बदलें मे तुम भी मोहब्बत करोगे 
दिल के रिश्तों मे न हो मायूसी कभी 
तिजारत प्यार की बराबर करोगे 
दिल से टूटे लोग जी नहीं पाते दोस्त 
दिल के रिश्तों की हिफ़ाज़त करोगे

©Sahil 
  #Blossom
2b65205aef97707f2366561f761d117b

Sahil

छोड सकता हूँ तुम्हारे लिए जिन्दगी 
तुमने माँगी मेरी जान नहीं 
तू जानती है इतना काफी है दोस्त 
वैसे मेरी कोई पहचान नहीं

©Sahil 
  #PhisaltaSamay
2b65205aef97707f2366561f761d117b

Sahil

 दिलों मे प्यार मगर मजबूरियाँ जिन्दगी में 
न चाहते हुए भी हो जाती है दूरियाँ जिन्दगी में

©Sahil 
  #airballoon
2b65205aef97707f2366561f761d117b

Sahil

2b65205aef97707f2366561f761d117b

Sahil

यकीन न टूटे कभी  🌺🌺
 यकीन करना कितना मुश्किल होता है 
एक बार टूट जाए फिर कब दुबारा होता है 

में करता ही रहा उसके ज़वाब का इन्तज़ार 
कब उसकी तरफ से अब इशारा होता है 

मिलते है फिर पल मे बिछड़ जाते है लोग 
कितना मुश्किल फिर गुज़ारा होता है 

मुझे तेरे हाथों की लकीरें पढ़ना थी 
क्या मेरे नाम का उसमे कोई सितारा होता है 

हमने तो देखी थी तेरी आँखों मे एक दुनियाँ 
अब तू जैसा दिखाए वैसा ही नज़ारा होता है

©Sahil 
  #Affection
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile