Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishalsharma1766
  • 85Stories
  • 2.1KFollowers
  • 1.5KLove
    4.9KViews

Vishal sharma

अहसासों को अल्फाज़ो में ढालना ही मेरा काम है

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2b7032c1197b126420ec62210a0484c2

Vishal sharma

बिना मांगे मत करना मदद किसी की 
वरना कद्र खो दोगे 

तुम्हारा समय बेहद किमती है 
मत रहना उपलब्ध हर समय किसी के लिए
वरना कद्र खो दोंगे 


 दुख बटाने चले हो तुम
रूक जाओ क़द्र खो दोंगे 

जिन्हें समझ अपना समझाते हो तुम 
वो तुम्हें कुछ नही समझते 
ये समझ लो 
वरना कद्र खो दोंगे 

  एक दिन समझ उन्हें भी आएगा 
लेकिन अफसोस तब तक
 वो भी क़द्र खो देंगे

©Vishal sharma
  #SunSet
2b7032c1197b126420ec62210a0484c2

Vishal sharma

2b7032c1197b126420ec62210a0484c2

Vishal sharma

मेरे पास खामोशी के अलावा
 कोई हल नही है 
क्योंकि मैं जब बात करता हूँ 
तो बात बिगड़ जाती है

©Vishal sharma
  #saath
2b7032c1197b126420ec62210a0484c2

Vishal sharma

कहते थी वो चली जाऊँगी मैं 
रेत की तरह फिसल जाऊँगी मैं 
हाथ से निकल जाऊंगी मैं

हम सोचते भी नही थे 
वो कह देते थे 
फिर एक दिन ऐसा ही हुआ 
अचानक कभी कुछ नही होता

©Vishal sharma
  #saath
2b7032c1197b126420ec62210a0484c2

Vishal sharma

आज़कल शिकायतें सभी की 
हमसे ही थी . 

मतलब है कि 
ग़लत हम थे सब नही

©Vishal sharma #Hum
2b7032c1197b126420ec62210a0484c2

Vishal sharma

हम किस गुरुर में कर बैठें थे 
नफ़रत उनसे ऐ गालिब 

वो कमबख्त हमसे भी 
ज़्यादा मोहब्बत करता था उनसे

हम मग़रूर मसरूफ़ थे
 कि सबसे ज़्यादा मोहब्बत मेरी ही रही होगी

लेकिन वहम का पर्दा उन्होंने खुद 
मेरी आँखो से हटाया की  
की तुम कतार में तीसरे हो ऐ ज़ालिम 
प्यार करने वालों में नंबर उसका
मेरे पिता से भी पहले आया

©Vishal sharma #alone
2b7032c1197b126420ec62210a0484c2

Vishal sharma

बिना मांगे मत करना मदद किसी की 
वरना कद्र खो दोगे 

तुम्हारा समय बेहद किमती है 
मत रहना उपलब्ध हर समय किसी के लिए
वरना कद्र खो दोंगे 

जो अपना समझ उनका दुख बटाने चलो हो 
रूक जाओ क़द्र खो दोंगे 

जिन्हें समझ अपना समझाते हो तुम 
वो तुम्हें कुछ नही समझते 
समझ लो वरना कद्र खो दोंगे 

  एक दिन समझ उन्हें भी आएगा 
लेकिन अफसोस तब तक वो भी क़द्र खो देंगे

©Vishal sharma #SunSet
2b7032c1197b126420ec62210a0484c2

Vishal sharma

#breeze
2b7032c1197b126420ec62210a0484c2

Vishal sharma

मिले हम बार बार 
या कहूँ हर बार 

तुमने कहा मैने सुना 
तुमने जो बोला वो किया 

तुमने जताया प्यार  
वो सच था या ढोंग 
पूछा खुद से ही 
ये मन मेरा होग्या मौन

जिस्म से खेला हाँ 
वो कई बार - 2 
पर शादी की बात पर 
मजबूर हो गया 

कोशिश करने वालो की
कभी हार नही होती 
मजबूरी में आकर मोहब्बत 
कभी दरकिनार नही होती 

सिर्फ शब्दों की है मोहब्बत यहाँ
मैं भी हूँ मूर्ख कहा लिखने चला 
किसके लिए लिख रहा हूँ 
समझेगा कौन 

कोई आया औऱ गया वो जिस्म
को नोंच कर परोसा खुद मैने ही उसको 
मूर्ख तू था औऱ तू ही रहेगा भला 
कौन कौआ किसका जिस्म किसने नोंचा
तू जाके अपना काम कर 😶

काश स्वेदनाओ को मैं रोक पाता 
काश कोई वाक्य ऐसा ही न आता 
मैं कहा लिखना चाहता हु इतना महनुस भला
काश मुझे कुछ न सताता औऱ ना मेरा लिखने का
करता मन फिर न खुद को मैं मजबूर हो पाता

©Vishal sharma #Lumi
2b7032c1197b126420ec62210a0484c2

Vishal sharma

सच की गुंजाइश तब नही रहती 
जब आपका झूठ सच बन जाएं 

 बिन कुछ करे विश्वास जब टूट जाए
 तब सच की गुंजाइश नही रहती 

विश्वास जब खुद से ज़्यादा का वादा हो 
फिर टूट जाए तब सच की गुंजाइश नही रहती 

झुठ पर विश्वास दृढ़ जब हो जाए
तब सच की गुंजाइश नही रहती

जब बेकसुर होते हुए भी सज़ा दी जाए 
तब सच की गुंज़ाइश नही रहती 

खुद की नज़रो में इंसान जब गिर जाए
तब सच की गुंजाइश नही रहती 

सच झूठ जब एक हो जाए 
तब सच की गुंजाइश नही रहती 

- विशाल शर्मा " रावण"

©Vishal sharma #walkingalone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile