Nojoto: Largest Storytelling Platform
dipendrabirgodiy5005
  • 530Stories
  • 2Followers
  • 27Love
    1.8KViews

Dil_ki_bate1201

writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
2b7172d97619dfe9133e77750d7fc415

Dil_ki_bate1201

आँखे सबकी रोती है 💔😀

आँखे सबकी रोती है 💔😀 #शायरी

2b7172d97619dfe9133e77750d7fc415

Dil_ki_bate1201

एक आसमा था मेरा 💔✨️🍁

एक आसमा था मेरा 💔✨️🍁 #शायरी

2b7172d97619dfe9133e77750d7fc415

Dil_ki_bate1201

मुड़कर कहा आते वो,,,
लोग जो खो जाते है !!!

मुड़कर आती है तो,,,
 बस उनकी यादें !!!

जो ह्रदय को चीर कर,,,
आँखों से रिहा हो जाती है !!!

किस्से रह जाते है,,,
दिल मे उनके  !!!

आंखे कहा भूल पाती है,,,
बिताये लम्हें दरमियान !!!

लौटकर कहा आते है,,,
वो लोग जो खो जाते है  !!!

लौटकर आती है,
तो बस उनकी यादें !!!

Deep
Dil की बातें@ 😑

😑

2b7172d97619dfe9133e77750d7fc415

Dil_ki_bate1201

हर तरफ एक तू ही है
हर तरफ बस तेरा चेहरा है

तेरे ख्यालों से भी कहा तक
भागू जब मेरे दिल पे ही तेरा पेहरा है

लकीरें खींच गयी है दरमियान
वक्त ने अपना खेल खेला है

तुम्हें तो मिल गयी है दुनिया
तुम्हारी पर खुले आसमान मे
भी हमपर इश्क़ का पेहरा है 

Deep
Dil की बातें@ ❤️😐

❤️😐

2b7172d97619dfe9133e77750d7fc415

Dil_ki_bate1201

मेरी कविताओं कि पंक्तियों मे
तुम्हारी यादें है मेरी खामोशी मे तुम हो 

यादें है मेरे दिल कि धड़कन मे
तुम्हारी मेरी बेचैनी मे तुम हो 

यादें है मेरी आँखों मे तुम्हारी
मेरी मुस्कुराहटो मे तुम हो 

यादें है तन्हाई मे तुम्हारी
मेरी जागती रातों मे तुम हो

यादें है चाँद कि काया मे तुम्हारी
चाँद कि छटकती चाँदनी मे तुम हो

यादें है मेरे लबों पर तुम्हारी
मेरे दिन के एक एक हिस्से मे तुम हो

तुम्हारे जीवन के एक पल मे ना हूँ मे
मेरी जिन्दगी के हर हिस्से मे तुम और तुम्हारी यादें 

Deep
Dil कि बातें@
 क्या लिखा है 🤣

क्या लिखा है 🤣

2b7172d97619dfe9133e77750d7fc415

Dil_ki_bate1201

के बिना तेरे ये dil,धड़कता अब नहीं
चेहरे तो हजार देखता है
पर किसी पे टिकता,ये अब नहीं !!!

तेरे दिए दर्द को छुपाता फिरता है
जिक्र तेरा किसी से करता, ये अब नहीं !!!

भूल रहा है पर ना भुला है तुम्हें
हर शाम याद करके आंखे नम करता,ये अब नहीं !!!

हाँ थोड़ी यादें है पुरानी,और वो बातें भी तुम्हारी
पर नयी यादों मै शामिल तुम्हें करता,ये अब नहीं !!!

डरता है इश्क़ से,छुपता है इश्क़ से,
दुनियां से आंखे चार करता,ये अब नहीं !!!

सोचता है तुम्हें,चाहता है तुम्हें, टुटा ही तो है
पर पहले सा धड़कता ये अब नहीं !!!

Deep
Dil की बातें इश्क़ है जो ना दफन होता कब्रों मे
ना कैद होता सलाखों मे
ये तो ज़िंदा है हर सांस मे
रगो दौड़ता जैसे ज़िन्दगी है ,,,, 💔

इश्क़ है जो ना दफन होता कब्रों मे ना कैद होता सलाखों मे ये तो ज़िंदा है हर सांस मे रगो दौड़ता जैसे ज़िन्दगी है ,,,, 💔

2b7172d97619dfe9133e77750d7fc415

Dil_ki_bate1201

कुछ यादें है कुछ बातें है
कुछ पल है जो गुजर गए !!!

कुछ किस्से है बीते दिनों के
कुछ लम्हें है जो गुजर गए !!!

जिन्दगी भी है चल रही
वक्त भी है चल रहा !!!

चल रही है धड़कने बस 
कुछ दोस्त है जो बिछड़ गए !!!
Deep
Dil कि बातें@ No caption😜

No caption😜

2b7172d97619dfe9133e77750d7fc415

Dil_ki_bate1201

हिस्से फिर किसी के
ये बेचैनी ना आये

धुंधले से वो राज
हमेशा राज ही रह जाये 

किसी का सच सामने आकर
किसी और के लिए नासूर
ना बन जाये

Dil कि बातें@
 😔😔😔

😔😔😔

2b7172d97619dfe9133e77750d7fc415

Dil_ki_bate1201

मेरी रूह अधूरी है तुम बिन
जस्बात अधूरे है तुम बिन

तुम ही मेरी पूर्णता हो
मेरे शब्द अधूरे है तुम बिन

दिल मे जो ये धड़कती है
वो धड़कन अधूरी है तुम बिन

मेरी कविता की तुम पंक्ति हो
मेरी कल्पना अधूरी है तुम बिन

जीवन की जो खुशियाँ है
वो सब अधूरी है तुम बिन

तुम ही मेरी पूर्णता हो
मेरे शब्द अधूरे है तुम बिन

Deep
Dil की बातें@ मेरी कविता की तुम पंक्ति हो
मेरी कल्पना अधूरी है तुम बिन ❤️
😍😍

मेरी कविता की तुम पंक्ति हो मेरी कल्पना अधूरी है तुम बिन ❤️ 😍😍

2b7172d97619dfe9133e77750d7fc415

Dil_ki_bate1201

दिल की साजिशो ने डुबोया हमें,
नज़रो ने इश्क़ करना सिखाया हमें !!!

जब बहुत सताने लगी तन्हाई,
तब शराब का जाम पीकर बुलाया तुझें !!!

गर हसर ऐ मोहोब्बत मौत है,
तो मंजूर है हमें !!!

टूटे दिल ने भी कई दफ्फा,
हद से जायदा चाहा तुझें !!!

के मेरे मरने के बाद,
मेरी कब्र पे आना सनम !!!

कुछ फूल गुलाब के मेरे सीने,
पर रख जाना सनम !!!

गर लौटते वक्त हो सके तो एक,
बार मुझे अपना कह जाना सनम !!!

के मै तो मर के भी तुझे dil से,
निकाल नहीं पाऊंगा !!!

गर शक हो तो एक दफा,
मेरे dil की धड़कने सुनते जाना सनम !!!
Deep
Dil की बातें@ After a long time create this masterpiece poem😘❤️🥰

After a long time create this masterpiece poem😘❤️🥰

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile