Nojoto: Largest Storytelling Platform
radhamohangoyal6654
  • 31Stories
  • 11Followers
  • 234Love
    100Views

Chintu Agrvansi

Love 💟 you meri........

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=rf4cwe6gkszn&utm_content=30o72e5

  • Popular
  • Latest
  • Video
2ba3c202a38916ac8cfbac1d87e0c1cb

Chintu Agrvansi

loove you meri......

©Chintu Agrvansi दुनिया के हालात लिख देता हु

दुनिया के हालात लिख देता हु #Love

2ba3c202a38916ac8cfbac1d87e0c1cb

Chintu Agrvansi

ऐ जिंदगी तुझे भी हॅप्पी टीचर्स डे 
 तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है 
 आज़ भी सिखा रही है।

©Chintu Agrvansi ऐ जिन्दगी 

#Teachersday

ऐ जिन्दगी #Teachersday #विचार

2ba3c202a38916ac8cfbac1d87e0c1cb

Chintu Agrvansi

पहली बार जब उसे देखा था 
बड़ी मायूस होकर बैठी थी
 होंठो पे हल्की सी झूठी मुस्कुराहट लिए बैठ थी

आंखें उसकी कुछ और ही बयां कर रही थी 
ज्यादा खुशियां तो मैं उसे नही दे सका
 मगर जितने दिन मैं उसके संपर्क में रहा उसे खुश रखा

उसी खुशी के बीच उसकी खुशी चौगुनी हो गई
जब उसने बताया मैं इंगेज हो गया।

और मुझे क्या मिला हर जगह से ब्लॉक...

©Chintu Agrvansi पहली बार जब उसे देखा था 

#together

पहली बार जब उसे देखा था #together #विचार

2ba3c202a38916ac8cfbac1d87e0c1cb

Chintu Agrvansi

दिल की चाहत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो

मेरी ज़रूरत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो

तुमने तो मुझे कबका
भुला दिया
मेरी आदत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो

तुमने न जाना कितना
तुमको प्यार का
मेरी इबादत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो

बेखबर बनते हो
खबर हो के भी
मेरी किस्मत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो

©Chintu Agrvansi मेरी किस्मत आज भी तुम हो और कल भी तुम  थे

#SAD

मेरी किस्मत आज भी तुम हो और कल भी तुम थे #SAD

2ba3c202a38916ac8cfbac1d87e0c1cb

Chintu Agrvansi

न जाने क्यों
एहसास होता है
जैसे तुम
धीरे धीरे मेरे अंदर
समाते जा रहे हो
मेरे अंदर का सूनापन
तुम तोड़े जा रहे हो
तुम बिखरे जा रहे हो
मेरे अंदर किसी अजनबी
खुशबू की तरह
कहीं यह सब ख्वाब तो नहीं
तुम कौन हो
कहीं देखा ही नहीं
मैंने तुमको
मेरे हाथों की लकीरों में
फिर कैसे आ गए तुम
 मेरी जिंदगी की दरो दीवारों में
कोई अजनबी सी हलचल बनके

©Chintu Agrvansi मेरी जिंदगी की दरों दीवारों में
 एक अजनबी सी हलचल बनके

#Red

मेरी जिंदगी की दरों दीवारों में एक अजनबी सी हलचल बनके #Red

2ba3c202a38916ac8cfbac1d87e0c1cb

Chintu Agrvansi

तेरे नाम की मेहंदी जब से रचाई है हाथ में,
तेरे प्यार के रंग में रंगा हूं तब से में,
अब कोई और रंग मुझपे चढ़ता ही नहीं,
तुम यूं ही प्यार करते रहो और में निखरू तुम्हारे प्यार में,
प्यार के रंगों को घोल दू जीवन में,
हाथो में रचा के नाम तुम्हारा,
बसा रहूं तुम्हारे मन में।

©Chintu Agrvansi तेरे नाम की मेहंदी

तेरे नाम की मेहंदी #शायरी

2ba3c202a38916ac8cfbac1d87e0c1cb

Chintu Agrvansi

जान तुम्हारे बिन मेरी जान निकाल जायेगी,
जो तुम नहीं रूह तड़प जायेगी,
रातों को नींद कैसे आयेगी,
बिन बारिश आंखे छलक जायेगी,
दिल तड़पेगा सांसे थम जायेगी,
भीगी आंखों संग,
मुस्कुराहट कैसे आयेगी,
तेरा ज़िक्र होगा हर सांस में,
बस एक तेरी याद रह जायेगी,
बस तेरी याद ही रह जायेगी।

©Chintu Agrvansi जान तुम्हारे बिन मेरी जान निकाल जायेगी
#OneSeason

जान तुम्हारे बिन मेरी जान निकाल जायेगी #OneSeason #कविता

2ba3c202a38916ac8cfbac1d87e0c1cb

Chintu Agrvansi

कैसी उठी है दिल में  शरारत नई नई,

दिल चाहता है अब करना  महोब्बत नई नई,

हो दिल से निकली हर बात  जो सुने कोई दिलसे,

दिल चाहता है अब करना  इबादत नई नई,

उसके चहरे की अलकों में  छिपा हो कोई नग्मा,

पढ़ ले जिसे कोई  तो आए क़यामत नई नई,

मुक्कदर में मेरे  लिखी है खुशियाँ तुझसे ही,

शायद खुदा की है तू कोई रहमत नई नई…!!

©Chintu Agrvansi शायद खुदा की है तू कोई रहमत नई नई…!!
#lovebond

शायद खुदा की है तू कोई रहमत नई नई…!! #lovebond

2ba3c202a38916ac8cfbac1d87e0c1cb

Chintu Agrvansi

यूँ जिन्दगी के ख्वाब दिखा गया कोई
मुस्कुरा के अपना बना गया कोई
बहतीं हुई हवाओं को यूँ थाम ले गया कोई
सावन में आ के कोयल के गीत सुना गया कोई
यूं अपने प्यार की हवा से गम को मिटा गया कोई
मीठे सपनों में तुझे अपना बना गया कोई
धूल लगी किताब के पन्नें पलट गया कोई
उस में सूखे हुए गुलाब की याद दिला गया कोई
यूँ जिन्दगी में फिर से प्यार की बरसात दे गया कोई
बिन आहट की इस दिल में जगह बना गया कोई
यूँ फिर से मुझे जीने का मकसद सिखा गया कोई
बिना आहत अपना बना गया कोई

©Chintu Agrvansi यूं जिंदगी के ख्वाब दिखा गया कोई

#Love

यूं जिंदगी के ख्वाब दिखा गया कोई #Love

2ba3c202a38916ac8cfbac1d87e0c1cb

Chintu Agrvansi

तेरे लिबास से मोहब्बत की हैं,
तेरे एहसास से मोहब्बत की हैं,
तू मेरे पास नही फिर भी,
मैंने तेरी याद से मोहब्बत की हैं,
कभी तू ने भी मुझे याद किया होगा,
मैंने उन लम्हों से मोहब्बत की हैं.
जिन में हो सिर्फ तेरी और मेरी बातें
मैंने उन अल्फ़ाज से मोहब्बत की हैं.
जो महकते हो तेरी मोहब्बत से,
मैंने उन जज्बात से मोहब्बत की हैं.
तुझ से मिलना तो अब एक ख्वाब लगता हैं,
इसलिए मैंने तेरे इन्तजार से मोहब्बत की हैं !

©Chintu Agrvansi #Winter
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile