Nojoto: Largest Storytelling Platform
erpunitprateekth1765
  • 50Stories
  • 105Followers
  • 303Love
    174Views

✍️Er.Punit Prateek Thakre

#single❣️ #simple🤗 #nature lover😊 #Civil Engineer 🏙️🏣

  • Popular
  • Latest
  • Video
2c3f3ee80d2845f25909e86f347796ed

✍️Er.Punit Prateek Thakre

"  भारत की माटी " 

पूण्य धरा ये मर्यादा पुरुषोत्तम राम की ।
है उस मनोहर मुरलीधर राधा के श्याम की।
गूँजे यहाँ उसके नाम के स्वर ।
जो है वंदनीय निराकार नश्वर।
है मेरे शिव के नाम मे कुछ ऐसा ।
भजे जो मिले शांति उसे, लगा हो माथे पर चंदन जैसा।
है ये धरा जिस पर जन्म लिया ऐसे व्यक्तियों ने।
शिवाजी से स्वाभिमानी और महर्षि परशुराम से प्रतापियों ने।
इस धरा में क्रांति देन थी लाल बाल पाल के तिकड़ी की।
भगतसिंह राजगुरु सुखदेव ने देकर कुर्बानी उस लव को प्रबल की।
ज्वाला भड़का के हर देशवासियों में जगाया उनका स्वाभिमान।
आजादी को पाने शाहिद हुये लाखो वीर जवान।
इस धरा पर रक्त बहा उन वीर सपूतों का ।
जन्म से समर्पित थी उन माँ के पूतों का।
आजादी को पाने लड़े चन्द्रशेखर आजाद ।
जीते जी बिना हाथ आये दुश्मनों के खुदसे खुदको किया आबाद।
इसी धरा पर  जन्मे  रानी लक्ष्मीबाई और तात्या जैसे रणबाकुरें।
वार पर प्रतिवार किया ऐसा , सोचते रह गए अंग्रेज की क्या करें।
तोड़ने घमण्ड अंग्रेजो का ,पढ़ा अहिंसा का पाठ ।
गाँधी जी निरंतर आगे बड़े, नहीं कि कोई साठगाँठ। 
मिट्टी ये जिसमे जन्मे वीर पुरूष जिनका प्रबल था पुरुषार्थ ।
मिट गए वो इसके लिये नही था उनका कोई स्वार्थ ।
स्वाभिमान की इस लड़ाई में कर गए वो कुछ ऐसा।
गर्व होता है इस धरा को जना था मैंने लाल वैसा।
- पुनीत प्रतीक ठाकरे✍️ वन्देमातरम 🙏🇮🇳🇮🇳

वन्देमातरम 🙏🇮🇳🇮🇳 #poem

2c3f3ee80d2845f25909e86f347796ed

✍️Er.Punit Prateek Thakre

अब उसके नूर से भी भरता नही अब ये मन। 
अब देखकर भी उसे मचलता नही ये तन।
अब तो अहसास भी नही बचा है कोई । 
कुछ यूं दूर हो चुके है  उससे हम।
💔 कुछ यूं दूर है हम

कुछ यूं दूर है हम #Talk

2c3f3ee80d2845f25909e86f347796ed

✍️Er.Punit Prateek Thakre

एहसास कराना भी जरूरी था ।
तो खुद का बदलना भी जरूरी था।
बहुत वाचाल है हम उनको लगता था ।
वक़्त के इस पड़ाव में चुप रहना भी 
जरूरी था।
(पुनीत) जरूरी था

जरूरी था

2c3f3ee80d2845f25909e86f347796ed

✍️Er.Punit Prateek Thakre

मैं भक्त उस कालो के काल महाकाल का।
मन से जप करुं उस अविनाशी विकराल का।
मूल मंत्र मेरा सिमरुं उसके नाम को।
 सिद्ध करे वो मेरे प्रत्येक काम को ।
निश्छल रहूं अडिग खड़ा सत्य की राह पर। 
हो कृपा तेरी तो पाऊँ हर चीज़ मेरी चाह पर।
प्रभु हो तुम मेरे हूं मै आपके  दास सा।
रहे आकाँक्षा मेरी सदा रहूँ मैं अविनाश सा। जय महाकाल🙏🕉️🔱

जय महाकाल🙏🕉️🔱

2c3f3ee80d2845f25909e86f347796ed

✍️Er.Punit Prateek Thakre

तेरे इश्क़ के सिद्धांतों का क्या हुं । 
तुझे सिर्फ चेहरे की रौनक पसंद है , और मुझे खूबसूरत दिल।  
क्या कहें धोके में जी रहे थे नाज था हमें दोनो चीज़ मिल गयी है । 
पर कमबख्त तेरी इस रूसवाई ने वो भ्रम भी तोड़ दिया। #ये तो सच है

#ये तो सच है #Life_experience

2c3f3ee80d2845f25909e86f347796ed

✍️Er.Punit Prateek Thakre

आज के इस स्वर्णिम अवसर को सारा देश याद रखेगा, अगर देखा जाए तो यह दीपावली ही थी। सबसे खास बात बिना किसी चाइनीज़ लाइट के।
आज सारे देशवासियों ने एक साथ मिलकर एक ही समय मे दीये जलाये।
आज एक एकता की रोशनी चहुंओर फैली । जो की समाज, जाती ,पंथ ,सम्प्रदाय से कहि ऊपर उठ कर थी। इस मुहीम को सफल बनाने के लिए सबका धन्यवाद । 
 घर पर रहे इस कोरोना रूपी राक्षस से लड़ने में सहयोग प्रदान करें।
#stayhome #staysafe #GO_CORONA_GO कोरोना से जंग

कोरोना से जंग #Talk #staysafe #stayhome #go_corona_go

2c3f3ee80d2845f25909e86f347796ed

✍️Er.Punit Prateek Thakre

सहारा ऐ बेवफाई का लेके अब, 
हमें भूलाने की कोशिशें की जा रही है । 
जिन अश्क़ों में संजोया था कभी उसे, 
उन्हें भी ठुकराने की रंजिशे की जा रही है। 
जो मैं नही हुं, जमाने को वो बताने की साजिशे की
जा रही है। 
है मेरी हस्ती पुनीत (पवित्र) सी चहुंओर, 
इसलिए मेरी बदनामीकी जा रही है। एक आह है दिल की तेरे नाम

एक आह है दिल की तेरे नाम #thought

2c3f3ee80d2845f25909e86f347796ed

✍️Er.Punit Prateek Thakre

..?........

2c3f3ee80d2845f25909e86f347796ed

✍️Er.Punit Prateek Thakre

#shayad #arijit.voice
2c3f3ee80d2845f25909e86f347796ed

✍️Er.Punit Prateek Thakre

 this is awesome #nojoto_quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile