Nojoto: Largest Storytelling Platform
anumnu1240290438284
  • 21Stories
  • 13Followers
  • 160Love
    15Views

@Prakash_khowal.✍️

UNKNOWN_LOVE

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2c91e496f010eb2356e92cdc01c3eda5

@Prakash_khowal.✍️

शादी की सालगिरह मुबारक हो 
     (3)
मिले थे तुम  दोनों  कुछ  अनकहे  शब्दों से
सिलसिला दोस्ती का  शुरू हुआ कुछ पलों में
फिर तुम धीरे-धीरे एक दूजे में रमते गए
 कब तुम दोनों एक हो  गए पता ना चला
ओर आज उस मेल को पच्चीस साल हो गए

प्यारे से हो तुम दोनों प्यारी सी है तुम्हारी जीवन साथिया
एक की जोड़ी राम-सीता सी, दुजी लगती लक्ष्मण-उर्मिला सी 
आप चारों यूं ही मुस्कुराते रहना, लड़ना नही,  कभी झगड़ना नहीं
हमेशा ऐसे ही साथ निभाते रहो, हर रोज खुशियां मनाते रहो ।।



                        (4)
एक दूजे की ज़िन्दगी को मिलकर आपने सँवारा है,
एक दूसरे के बिना फीका जीवन का हर नज़ारा है।
दो फूल हो आप दोनों, चुने हुए किसी गुलशन के,
प्यार की बगिया की वक्त ने और भी निखारा है।

एक दिल है गर तो दूजा उसकी धड़कन की तरह,
एक दूसरे के बिना जिंदगी जीना कहाँ गँवारा है।

एक-दूसरे की हिम्मत और सहारा ही आप दोनों,
आप दोनों का रिश्ता अटूट और सबसे प्यारा है।
प्यार का असली मतलब आप दोनों से सीखा है,
वो सीता सी है तो खुद को राम बनाया हैं। 
रहे बरकार सदा प्यार आप दोनों का यूं ही उम्रभर,
भगवान से आज  दुआ करते है हम सब मिलकर
तुम दोनों की जोड़ियों हर पल मुस्कुराती रहे।
आपकों शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो

2c91e496f010eb2356e92cdc01c3eda5

@Prakash_khowal.✍️

शादी की सालगिरह मुबारक हो (10 फरवरी)
     (1)
सिया राम सी जोड़ी रहे, राधे -श्याम जैसा स्नेह हो
शम्भू नाथ की गौरी प्रिया, प्रियवर की अन्तरदेह हो।

प्रीति  प्रारूप  है  प्रेम  की, अलकनंदा सा पावन नेह हो।
सदियों रहे जोड़ी अमर, इस मधुरस में न मधुमेह हो।

नवाबों के शहर की नंदिनी का, प्रियतम से अभिस्नेह हो
नैनीताल की गिरिनंदिनी तुम, पति की प्राण निःसंदेह हो।
     (2)
आप दोनों की जोड़ी रब ने कुछ ऐसी है बनाई
प्यार और विश्वास से आप दोनों ने ये है कमाई,
हर मुश्किल पल में साथ एक- दूसरे का निभाएं
हँसते - मुस्कुराते यूं  ही सदा  जिन्दगी बितबिताएं
जिस तरह प्यार और समर्पण से ,
 दोनों ने सिंचा है अपना संसार
कभी न उतरे आप दोनों के सर से,
 यह मोहब्बत  वाली  बुखार,
आप दोनों के रिश्ते को खुदा ने,
बड़ी शिद्दत से नवाजा है इतने साल
रहो आप दोनों यूं ही हमेशा 
अपने प्यारे से संसार में खुशहाल,

हम सभी आप दोनों को दिल से दे रहे है ये दुहाई 
आप दोनों को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई.।

2c91e496f010eb2356e92cdc01c3eda5

@Prakash_khowal.✍️

शादी की सालगिरह मुबारक हो (10 फरवरी)

     (1)
सिया राम सी जोड़ी रहे, राधे -श्याम जैसा स्नेह हो
शम्भू नाथ की गौरी प्रिया, प्रियवर की अन्तरदेह हो।

प्रीति  प्रारूप  है  प्रेम  की, अलकनंदा सा पावन नेह हो।
सदियों रहे जोड़ी अमर, इस मधुरस में न मधुमेह हो।

नवाबों के शहर की नंदिनी का, प्रियतम से अभिस्नेह हो
नैनीताल की गिरिनंदिनी तुम, पति की प्राण निःसंदेह हो।

                             (2)
आप दोनों की जोड़ी रब ने कुछ ऐसी है बनाई
प्यार और विश्वास से आप दोनों ने ये है कमाई,
हर मुश्किल पल में साथ एक- दूसरे का निभाएं
हँसते - मुस्कुराते यूं  ही सदा  जिन्दगी बितबिताएं
जिस तरह प्यार और समर्पण से ,
 दोनों ने सिंचा है अपना संसार
कभी न उतरे आप दोनों के सर से,
 यह मोहब्बत  वाली  बुखार,
आप दोनों के रिश्ते को खुदा ने,
बड़ी शिद्दत से नवाजा है इतने साल
रहो आप दोनों यूं ही हमेशा 
अपने प्यारे से संसार में खुशहाल,

हम सभी आप दोनों को दिल से दे रहे है ये दुहाई 
आप दोनों को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई.।

2c91e496f010eb2356e92cdc01c3eda5

@Prakash_khowal.✍️

शादी की सालगिरह मुबारक हो (10 फरवरी)
    

                             (1)
सिया राम सी जोड़ी रहे, राधे -श्याम जैसा स्नेह हो
शम्भू नाथ की गौरी प्रिया, प्रियवर की अन्तरदेह हो।

प्रीति  प्रारूप  है  प्रेम  की, अलकनंदा सा पावन नेह हो।
सदियों रहे जोड़ी अमर, इस मधुरस में न मधुमेह हो।

नवाबों के शहर की नंदिनी का, प्रियतम से अभिस्नेह हो
नैनीताल की गिरिनंदिनी तुम, पति की प्राण निःसंदेह हो।

                             (2)
आप दोनों की जोड़ी रब ने कुछ ऐसी है बनाई
प्यार और विश्वास से आप दोनों ने ये है कमाई,
हर मुश्किल पल में साथ एक- दूसरे का निभाएं
हँसते - मुस्कुराते यूं  ही सदा  जिन्दगी बितबिताएं
जिस तरह प्यार और समर्पण से ,
 दोनों ने सिंचा है अपना संसार
कभी न उतरे आप दोनों के सर से,
 यह मोहब्बत  वाली  बुखार,
आप दोनों के रिश्ते को खुदा ने,
बड़ी शिद्दत से नवाजा है इतने साल
रहो आप दोनों यूं ही हमेशा 
अपने प्यारे से संसार में खुशहाल,

हम सभी आप दोनों को दिल से दे रहे है ये दुहाई 
आप दोनों को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई.।

2c91e496f010eb2356e92cdc01c3eda5

@Prakash_khowal.✍️

01 अगस्त (जन्म दिन विशेष)

मर्यादाओं से भरपूर, व्यक्तित्व से 
               अपनी पहचान कराने वाले
बड़ी सादगी से अपने मन की 
                  बात सबको बताने वाले
पुराने संस्कारों को बड़ी सरलता से
             नई पीढ़ी को समझाने वाले
मधुर आवाज में, मोहक अंदाज से
                बच्चों को शिक्षा देने वाले
सुखद भविष्य के पन्नों में
                 नया इतिहास रचने वाले

आदरणीय मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी सर को
         जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए
2c91e496f010eb2356e92cdc01c3eda5

@Prakash_khowal.✍️

सुमेर जी को शादी की सालगिरह मुबारक हो

आज सुमेर जी के घर में महफ़िल सज रही होगी
उन दोनों के चेहरों पर भी अलग ही रौनक होगी
सुमेर-ममता की जोड़ी कयामत सी लग रही होगी
जब आज उनकी पांचवीं सालगिरह मन रही होगी

   बड़ी ही  यादगार  है आज  की  यह तारीख
  जब भी आई आपके जीवन में खुशियां लाई
  आप  दोनों की प्रेम  कहानी ने रौनक जगाई
  आपकी रोशनी में भाभी जी की सूरत समाई

एक रिश्ता जो आज की ही तारीख से शुरू हुआ
एक मिलन जो 13 सात 2016 को आपका हुआ
जब जीवन संगिनी के रूप में ममता जी को पाया
तब भाभी जी को दुल्हन रुप में आपने  अपनाया

एक मनन जो आज की तारीख को आपने किया
एक वादा जो 13 सात 2017 को भाभी से किया
इसी को निभाने आपने शुरू कर दी रीट की तैयारी
जिसमें उसका साथ पाकर आपने सफलता पायी

एक नई खुशी जो आज की तारीख से ही शुरू हुई
एक नई दिशा जो 13 सात 2018 से  ही जुड़ी हुई
जब बाड़मेर में आपने रीट की काउंसलिंग करवाई
भाभीजी के आने से आपके जीवन में खुशियां छाई

   एक चमत्कार जो आज की तारीख पर हुआ
   एक नया मोड़ जो 13 सात 2019 को आया
   एक बार फिर रीट का रिशफल परिणाम आया
   जब आपने फलासिया को काउंसलिंग में पाया

एक नई रोशनी जो आपके आंगन खुशियां लाई
जब  राधिका  बिटिया  आपके  जीवन  में आई
खुशियों से भरे आपके आंगन में चार चांद लगाई
बिटिया  को पाकर  आपने  अच्छी किस्मत पाई

बड़ी ही यादगार रही है आज की यह तारीख 
13 सात 2016 से मेरा जीवन बना खुशहाल
तुम्हें पाकर अपनी जीवन संगिनी के रूप में
मेरा आंगन भी खुशियों से महकने लगा है ।

हर किसी  को साथ  चाहिए जीवन साथी का
तभी तो संजोग बनता हर किसी की शादी का
दुःख - सुख को बांटने कोई  अजनबी आता है
जीवनसाथी होता है जैसे फल हो कोई घाटी का

फूल जैसे खूबसूरत लगते हैं बागों में
वैसे ही आप दोनों जंचते हैं साथ में....

2c91e496f010eb2356e92cdc01c3eda5

@Prakash_khowal.✍️

सिर्फ तुझसे ही प्यार करूंगा      
                     
जब तक जान है, सिर्फ तुझसे ही प्यार करूंगा
अब तेरे ही इश्क में, हर पल संवरता रहूंगा

अब सावन की झड़ी में, तेरे बिना नहीं भीगूंगा
अब तेरे बिना, किसी और को दिल से नहीं चाहूंगा

आंचल से तेरे, अब दूर जा नहीं सकूंगा
अब तकदीर को, अपनी बदल ना पाऊंगा

तेरे साथ अब, हर लम्हा हंस कर गुजारूंगा
तेरे अश्कों में, हर पल मैं आंसू बहाऊंगा

अब जुदा मैं तुमसे, कभी हो ना सकूंगा
जिंदगी के हर मोड़ पर, साथ तेरा ना छोड़ूंगा

अब मेरे होठों पर, नाम सिर्फ तुम्हारा ही लाऊंगा
जब तक जान है, सिर्फ तुझसे ही प्यार करूंगा

            👉   रचयिता  प्रकाश कुमार खोवाल (अध्यापक) 
           जिला-सीकर (राजस्थान) #प्रेम
2c91e496f010eb2356e92cdc01c3eda5

@Prakash_khowal.✍️

#romance
2c91e496f010eb2356e92cdc01c3eda5

@Prakash_khowal.✍️

& प्रकाश &
फूल बनकर मुस्कुराना है ज़िन्दगी
मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है ज़िन्दगी
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है
लेकिन हार कर खुशियां मनाना है ज़िन्दगी #brokn_dayri
2c91e496f010eb2356e92cdc01c3eda5

@Prakash_khowal.✍️

🍂Prakash 🍂
Mujhe kisi ke badal jane 
ka koi gum nhi
bs  koi tha  jisse 
yh ummid nhi thi #sad_sayri_brokn_dayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile