Nojoto: Largest Storytelling Platform
shiv6337562576916
  • 56Stories
  • 80Followers
  • 636Love
    5.3KViews

Shiv Bishwa's

Yeh Jo Mera Dil Hai Kabhi Bhi Sirf Apni Hi Sunta Hai....❤️❤️❤️

  • Popular
  • Latest
  • Video
2cef281577af9179ebe259e113a6f63b

Shiv Bishwa's

White जिन्दगी मैं ऐसे-ऐसे लोगो से पल्ला पड़ा है।
की जब तक उनके काम आया हूं ।
तब तक उनके नजरों में अच्छा ।
और उनका काम बन जाता है ।
उसके बाद सब के लिए बुरा ।
यही है दुनियां की रीत ।

©Shiv Bishwa's
  #Blood
2cef281577af9179ebe259e113a6f63b

Shiv Bishwa's

कभी कभी तो मुझे ऐसा लगता है की,
सारी गमों को भोगने के लिया 
में अकेला है इस दुनिया मैं आया हु।
फिर जब देखता हु दुनियां में 
औरों के गमों को तो लगता है
के नही इस दुनिया में सभी को दर्द है 
जिसे हर कोई भोग रहे है।

©Shiv Bishwa's
2cef281577af9179ebe259e113a6f63b

Shiv Bishwa's

सत्य वचन  मैंने हमेशा देखा है।
गुस्से में इंसान हमेशा सच बोलता है।
इसीलिए अगर कोई गुस्से में हो 
और वो बोल रहा है
तो उसकी हर बात को गौर से सुनिए ।

©Shiv Bishwa's
  #Truth
2cef281577af9179ebe259e113a6f63b

Shiv Bishwa's

मैंने जबसे दर्द को , 
हंस के सहना सिख लिया ।
तबसे लोगो को तो लगने लगा ,
की मुझे दर्द नही होता ।

©Shiv Bishwa's
  #SAD दुनिया वाले

SAD दुनिया वाले

2cef281577af9179ebe259e113a6f63b

Shiv Bishwa's

White में ना तुझे भुला सका ।
तुने कैसे भुला दिया ?
कहाँ है तेरी आज कसमें ?
वादा करके दगा दिया । 
मुझे दर्द बहोट देती है 
याद तेरी ।

©Shiv Bishwa's
  #sad_shayari
2cef281577af9179ebe259e113a6f63b

Shiv Bishwa's

White मैं कल मेरे मोबाइल से कुछ पुरानी यादों को ताजा करने वाली फोटो डिलीट कर रहा था तब मोबाइल जो एक मशीन है जिसे हम चलाते है वो भी यादों को डिलीट करने से पहले वार्निंग देती है की are you really want to delete this photo.
लेकिन हम इंसान किसी को दिल ले डिलीट करने से पहले वार्निंग तो छोड़िए एक बार लिए खबर भी नहीं होने देते और जिंदगी से डिलीट कर देते है ।

©Shiv Bishwa's
  #Hopeइंसान
2cef281577af9179ebe259e113a6f63b

Shiv Bishwa's

मैने मेरे जिंदगी में एक चीज देखी है की औरत जिसको कभी परमात्मा भी नही समझ पाए उसके लिए हम मर्द सबकुछ त्याग देते है ।
वो कभी भी किसी और के लिए आपको त्यागने के लिए लिए एक बार भी नहीं सोचेगी ।
तो ऐसो के लिए क्या सोचना मस्त अपनी सुनो और अपनी सुनो।

©Shiv Bishwa's
  #loversday
2cef281577af9179ebe259e113a6f63b

Shiv Bishwa's

आज हमको वो गिराने की कोशिश में लगे है।

जिन्हे हाथ पकड़ कर चलना हमने सिखाया है।

©Shiv Bishwa's
  #holdinghands
2cef281577af9179ebe259e113a6f63b

Shiv Bishwa's

White इस बात का डर नहीं लगता की तुम मुझे छोड़ कर चली जाओगी।
डर तो इस बात का लगता है की मैं तुम्हे भूल नहीं पाऊंगा मेरी जान❤️

©Shiv Bishwa's
  #डरलगताहै
2cef281577af9179ebe259e113a6f63b

Shiv Bishwa's

Men walking on dark street जिन्दगी पेन 🖋️ की तरह है मुझे मालूम है मैने किसी गैर के लिए अपनी उस पेन की आधी स्याही खत्म कर दी लेकी और नही मैं बची हुई स्याही से अपनी कहानी लिखना चाहता हु जिसको अपना समझा था जिसके लिए उस स्याही वो को खत्म किया वो किसी और की हो गई है अब उसको शायद अपनी कहानी अपने पेन से लिखनी है।

©Shiv Bishwa's
  #Emotional
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile