Nojoto: Largest Storytelling Platform
sachinsharma3724
  • 7Stories
  • 165Followers
  • 43Love
    138Views

sachin sharma

में खुद को साधना चाहता हूँ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2da2bf384ece2ff024c135183906e2ff

sachin sharma

2da2bf384ece2ff024c135183906e2ff

sachin sharma

2da2bf384ece2ff024c135183906e2ff

sachin sharma

मुझसे प्यार नहीं है,
तो नाराज क्यूँ हैं ?
मेरे इन्तज़ार पर
तुझे एतराज़ क्यूँ है?
          :-सचिन शर्मा
2da2bf384ece2ff024c135183906e2ff

sachin sharma

सुनी सुनी गलियां है 
सूने सभी मकान है
मेरे गाँव गुलजार आज, 
शहर तेरे सुनसान है
बहुत गर्व था 
तुझको जिस पर
वह चौराहे विरान है
दौड़ रहा था रोज
अपना नाम कमाने को
पताचला है आज मगर
किससे किसकी पहचान है #लॉकडाउन
2da2bf384ece2ff024c135183906e2ff

sachin sharma

जो समंदर है अलग ही पहचान आते हैं 
थोड़ी सी बरसात में नाले उफान आते हे #WorldWaterDay
2da2bf384ece2ff024c135183906e2ff

sachin sharma

कितने सालो बाद ये सुकुन जिन्दगी मे आया हे, 
जब लगता हे जो कमाया सब मोह माया है 
एक पल का भी तो भरोसा नहीं है यार 
बस छूने से ही हो सकते हैं बिमार 
खेर इस पल का भी  मजा लेते हे 
कुछ दिन अपनो के संग भी रहते हैं 
बच्चो कॆ बीच बच्चा बन के जीते हे 
कुछ उधडे हुवे रिश्तो को फ़िर से सीते हे 
अकेले मे अपनी कल्पनाओ को गढते हे 
चलो कुछ किताबो को पढते है 
इस वक्त की यही हवा हे बहो न यार 
कुछ दिन घर मे ही रहो न यार 
(सचिन शर्मा ) #lockdown3
2da2bf384ece2ff024c135183906e2ff

sachin sharma

मैं मजदूर हूं साहब

देश के विकास को ही अपना विकास मानता हूं 
तपती आग को ही अपना जहान मानता हूं 
अपनी मेहनत से बंजर भूमि को सिंचता हूं 
भट्टी में तपते  सरिए को हाथों से खींचता हूं 
अपने मालिक की शान ओ शौकत का गुरूर हूं साहब 
हां मैं एक मजदूर हूं साहब ,,,, 
हां मैं एक मजदूर हूं साहब 

हाथ पैर पीठ पर छाले हैं फिर भी कंधों पर सब संभाले हैं 
जीवन की आहुति देकर सब कुछ ढोते है
आज कारखाने बंद देखकर बहुत रोते हैं 
पहले चरण को बहुत धैर्य से काट दिया 
दूसरे चरण में दुख एक दूसरे से बांट लिया
तीसरे चरण में बताओ खुद को संभालते कैसे?
छोटे-छोटे बच्चों को हम पालते कैसे ?
इसलिए मजबूरी में हमें यह कदम उठाना पड़ा 
लौट कर वापस अपने गांव आना पड़ा 
क्या करता वक्त के हाथों मजबूर हूं साहब 
हां में एक मजदूर हूं साहब 
हां में एक मजदूर हूं साहब 

अपने मालिक की नजरों में बस काम दार हूं 
सरकार के नजरों में मैं बेकार हूं 
भाषणों में नेताओं की मुख जबानी हूं
पत्रकारों के लिए बस एक कहानी हूं 
सब ने मेरी मजबूरी को बेचकर रोटी कमाई 
मगर अफसोस किसी ने भी रोटी नहीं खिलाई  
पक्ष विपक्ष सब अपनी रोटी सेकते रहे 
मेरे बच्चे बीवी और मैं उन्हें देखते रहे 
समाज की संवेदनाओं से बहुत दूर हूं साहब 
हां मैं एक मजदूर हूं साहब
हां मैं एक मजदूर हूं साहब

मगर ऐसा भी नहीं कि सब बिना दिल के आए हैं 
भगवान ने कुछ को तो हमारे लिए बनाए हैं 
राह में जिसने भी मदद की उसका एहसान है 
विधाता की शायद यही पहचान है 
हम जैसे तैसे अपने घरों को पहुंच जाएंगे 
अपनों को पाकर यह दुख भी भूल जाएंगे 
फिर से जब जरूरत पड़ेगी  शहरों को लौट आएंगे 
अपने देश की तरक्की में अपना हाथ बटाएंगे 
लाख दुखों के बाद भी आशाओं से भरपूर हूं साहब 
हां मैं एक मजदूर हूं साहब
हां मैं एक मजदूर हूं साहब

सचिन शर्मा (गुरु)
अकोदिया मंडी
9754176171 #Labourday


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile