Nojoto: Largest Storytelling Platform
jugalkishore3866
  • 239Stories
  • 3.5KFollowers
  • 20.5KLove
    13.3LacViews

Jugal Kisओर

✍️बस एक लेखक ही लिख सकता है,, दिल के जज़्बात कागज पर,, अनकहे अल्फ़ाज़ कागज पर,, बगैर बूँदों की बरसात कागज पर।। insta id: jugalkishore511 ☺️Tea Lover😊 living Pink City + ajmer

  • Popular
  • Latest
  • Video
2ee28da6800fc3f04e9aa7a24794410e

Jugal Kisओर

Red sands and spectacular sandstone rock formations संघर्ष का दिन है तो सुकून की रात होनी चाहिए,,
चर्चाओं में जज्बे संघर्ष पर भी बात होनी चाहिए।
हम तो फिर से निकल पड़े कारवाँ ए मुसाफ़िर,,
जियो  ज़िन्दगी शतरंज सी बिसात होनी चाहिए।

©Jugal Kisओर
  #Sands
2ee28da6800fc3f04e9aa7a24794410e

Jugal Kisओर

सुरमई बोलती ऑंखे देखे अरसा सा हो गया।
लगता है फिर कोई दीवाना तरसा सा हो गया।
सुना है  तेज बारिशें हुई सारे शहर में,,,
फिर न जाने क्यों मेरा घर बे बरसा सा हो गया।

©Jugal Kisओर
  #girl

504 Views

2ee28da6800fc3f04e9aa7a24794410e

Jugal Kisओर

वक़्त है, गुजर जाएगा,,
 चलता चल,
 एक दिन,,,,
बीज से शजर जाएगा।

©Jugal Kisओर
  #Wochaand
2ee28da6800fc3f04e9aa7a24794410e

Jugal Kisओर

मेरे अहसानों की कीमत क्या लगाओगे,,
तुम्हें समय दिया है पाई-पाई चुका पाओगे। 

मतलबी जमाने को तो चीख-चीख बयाँ करोगे सब,,
पर अकेले में उस आइने को कौनसा अक्स दिखाओगे। 

सच है भुला दोगे मुझे तुम एक सुनहरा सपना समझ,,
ज़िन्दगी की अँधेरी सड़क पर मुझे जलता चिराग़ पाओगे। 

मैं तो अंधेरे में गुम हो चुका होऊँगा kisओर,,
तुम मुझे आवाज लगाने की हिम्मत नही जुटा पाओगे। 

समय था, वक़्त था, परिस्थितियां थी, रोक लेना था मुझे
क्यों नही रोक पायें सोच अपने आपको फिर रुलाओगे। 

तन, मन, धन अन्तर्मन से शिद्दत करोगे मुझे पाने की,,
क्या मेरे स्वाभिमान के आगे एक क्षण टिक पाओगे। 

कुछ इस कदर दूर हो चुका होऊँगा मैं तुमसे,,
पास होकर भी मेरी परछाई को तनिक छू न पाओगे। 

मैं तो निकला था प्यार बाँटने, बाँट रहा हूँ आज भी,,
क्या मुझसा गहरा प्यार किसी ओर से फिर पाओगे।

©Jugal Kisओर
  #Khushiyaan
2ee28da6800fc3f04e9aa7a24794410e

Jugal Kisओर

कर्ज,,
कर्ज़ के बोझ तले उस इंसा का वजूद गया,,
नहीं संभली पुश्ते फिर चुकाया न सूद गया।

©Jugal Kisओर
  #FindingOneself
2ee28da6800fc3f04e9aa7a24794410e

Jugal Kisओर

परेशानियां तो सबके होती है,,,
कोई कह लेता है, तो कोई सह लेता है,,
इंसा तो वही है जहाँ में ,,,
 जो सदा मद्धिम सा बह लेता है।।।

©Jugal Kisओर
  #Life

2,287 Views

2ee28da6800fc3f04e9aa7a24794410e

Jugal Kisओर

काश दुआओं में मेरी इतनी सिद्दत होती,,,
तुम तारे मांगती और मैं सितारे लिख देता।।
तुम्हारे आसमान माँगने पर तो क्या ही कहु,,,,
ख्वाहिशों में धरा-गगन के किनारे लिख देता।

©Jugal Kisओर

1,889 Views

2ee28da6800fc3f04e9aa7a24794410e

Jugal Kisओर

ज़िन्दगी में हम दोस्त चुन सकते है 
रिश्तेदार नही,,,,
दोस्ती की मिसालें छपती है, कभी
 इस्तेहार नही।

©Jugal Kisओर
  दोस्त Priya Gour Meenu Gupta Miss Rajput Anshu writer Satya

दोस्त Priya Gour Meenu Gupta Miss Rajput Anshu writer Satya #ज़िन्दगी

2,682 Views

2ee28da6800fc3f04e9aa7a24794410e

Jugal Kisओर

Dear Dad ""नर की गाथा"""
दुःख में उसकी भी आँख से आंसू बहता,,
वो भी बराबर अपने हिस्से सारे गम सहता।
एक पिता सा प्रेम दरिया सदा मन मे रहता,,
तो फिर क्यों नही कोई, नर की गाथा कहता। 

                       करता वो भी खुशहाली के जतन सारे,,
                       फिर चाहे एकजुट हो या रहे सब न्यारे,,
                       दिन-रात वो इसी जद्दोजहद में रहता,,
                       तो फिर क्यों नही कोई, नर की गाथा कहता। 

बेटा-बेटी दोनों है एक समान उसके प्यारे,,
मौका मिले वो करता दोनों के वारे-न्यारे।
यह बात वो जीवन भर जेहन में रखता,,
तो फिर क्यों नही कोई, नर की गाथा कहता। 

                      माँ नौ महीने  संतान को पेट मे पालती,,
                      पिता को जीवन भर जिम्मेदारी  सालती।
                      इसमें कोई कोर कसर कभी नही छोडता,,
                      तो फिर क्यों नही कोई, नर की गाथा कहता। 

वो खुद चिलचिलाती धूप में तपकर भी 
हमारे लिए ख्वाब सुनहरी छाँव रखता,, 
धूप में तपकर भी कदम कभी नही थकता,,
तो फिर क्यों नही कोई, नर की गाथा कहता। 

                      एक बेटा,भाई, पति पिता के धर्म निभाता,,
                      इस पर एहसान कभी भी नही वो जताता।
                      इस एक शरीर में बहुत किरदार वो जीता,,
                      तो फिर क्यों नही कोई, नर की गाथा कहता।
                                                    ✍️ jugal kisओर

©Jugal Kisओर
  #dad #love #Life #प्यार
2ee28da6800fc3f04e9aa7a24794410e

Jugal Kisओर

मेरे अहसानों की कीमत क्या लगाओगे,,
तुम्हें समय दिया है पाई-पाई चुका पाओगे। 

मतलबी जमाने को तो चीख-चीख बयाँ करोगे सब,,
पर अकेले में उस आइने को कौनसा अक्स दिखाओगे। 

सच है भुला दोगे मुझे तुम एक सुनहरा सपना समझ,,
ज़िन्दगी की अँधेरी सड़क पर मुझे जलता चिराग़ पाओगे। 

मैं तो अंधेरे में गुम हो चुका होऊँगा kisओर,,
तुम मुझे आवाज लगाने की हिम्मत नही जुटा पाओगे। 

समय था, वक़्त था, परिस्थितियां थी, रोक लेना था मुझे
क्यों नही रोक पायें सोच अपने आपको फिर रुलाओगे। 

तन, मन, धन अन्तर्मन से शिद्दत करोगे मुझे पाने की,,
क्या मेरे स्वाभिमान के आगे एक क्षण टिक पाओगे। 

कुछ इस कदर दूर हो चुका होऊँगा मैं तुमसे,,
पास होकर भी मेरी परछाई को तनिक छू न पाओगे। 

मैं तो निकला था प्यार बाँटने, बाँट रहा हूँ आज भी,,
क्या मुझसा गहरा प्यार किसी ओर से फिर पाओगे।

©Jugal Kisओर
  #BreakUp #Time #Life #Life #लव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile