Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitsinghal6899
  • 61Stories
  • 32Followers
  • 614Love
    44.0KViews

Amit Singhal

Haryanvi 💪💪❤️

  • Popular
  • Latest
  • Video
2ef4a196beaf7a295bac1b37116ef5e7

Amit Singhal

LOVE  कभी दिल, कभी धड़कन, 
कभी ख्याल लिख दूँ तुम्हें...
हवा के परों पर,
कोई पैग़ाम लिख दूँ तुम्हेँ...
है यकीन मुझे,
दूर रहकर भी बहुत करीब हो तुम...
बेजान जिस्म हूँ तेरे बगैर,
तू कहे अगर अपनी जान लिख दूँ

©Amit Singhal
2ef4a196beaf7a295bac1b37116ef5e7

Amit Singhal

White तुम बिन संगीत का हर सुर बेसुरा लगता है 
  ग़र तुम साथ हो तो हर पल अपना लगता है
 नयनों से मिलते जब नयन तुम्हारे 
क्या करूं होता सच है फिर भी सपना लगता है 

     न जाने क्यूं तेरे पीछे जाता है आशिक़-ए-दिल मेरा 
     पूंछू अगर तो बताता नहीं है 
     है इश्क़ तुमसे पर जताता नहीं है
      इज़हार करने से डरता है 
    कि ग़र तुम रूठ गई तो कैसे मनाएगा 
       अपनी धड़कन तुम्हे न सुना पाएगा।

©Amit Singhal
  #sad_shayari
2ef4a196beaf7a295bac1b37116ef5e7

Amit Singhal

White कभी जो याद आऊं .... 
तो थोड़ा प्यार कर लेना
मेरे दिल की हर धड़कन का 
थोड़ा एतबार कर लेना
मैं तुमसे दूर हूंँ कितना 
ये मत सोचना तुम
मेरे मिलने तक तुम
थोड़ा इंतजार कर लेना.

©Amit Singhal #sad_shayari #nojohindi #Nojoto
2ef4a196beaf7a295bac1b37116ef5e7

Amit Singhal

White इस दुनियां में जन्नत जैसी और कोई चाह नहीं 
ठोकर बिना ले चले मंजिल वो राह नहीं 

बिना मतलब खैर नहीं पूछती ये पूरी दुनिया
क्योंकि ये दुनिया है तेरी "माॅं नहीं🫀
Happy mother's day 🙏🙏

©Amit Singhal
  #mothers_day
2ef4a196beaf7a295bac1b37116ef5e7

Amit Singhal

बेवजह जो कोई मुलाक़ात हो,
हो हंस के जो मिलना तो क्या बात हो,
शब्दों में भी कर देंगे बयान एक दिन,
जो नज़रों से समझो तो क्या बात हो ।

©Amit Singhal #happypromiseday #mulakat
2ef4a196beaf7a295bac1b37116ef5e7

Amit Singhal

रहें तेरे अघोष में ग़र इजाज़त मिले,
मैं तुझमें,तू मुझमें हिफ़ाज़त रहें,

होगा सफ़र मुश्किल,समझौते भी कई,
दूरियाँ भी,थोड़ी जहाँ की ख़िलाफ़त मिले,

शर्त बस इतनी की तू थाम कर रक्खे,
चाहे बेइंतहा राह में क़यामत मिले,

क़ैद हो तुझमें,आँखों की हिरासत मिले,
वो इश्क़ ही क्या जिसमे ज़मानत मिले |

©Amit Singhal #watchtower
2ef4a196beaf7a295bac1b37116ef5e7

Amit Singhal

गुजार लिए बचपन के सुहाने पल, अब सताने लगी जवानी के पल...!

सुख, दुःख, दर्द सब आएगा कल, तू आत्मनिर्भर, सक्षम, निडर बन आगे बढ़ बढ़ता ही चल...!!

©Amit Singhal
  #LongRoad
2ef4a196beaf7a295bac1b37116ef5e7

Amit Singhal

मुश्किलों ने घेरा तो हौसलों का दामन थामा,
हर संग्राम में नई जंग लड़ी शाहीनों ने।
ज़िंदगी की दौलत थी दर्द ही नसीब,
फिर भी खुशियों के गीत गाए दीवानों ने।

©Amit Singhal
  #ShivajiMaharajJayanti
2ef4a196beaf7a295bac1b37116ef5e7

Amit Singhal

आपके ख्यालो का ख़याल रखना अच्छा लगता है
हमें पल पल आपके पास रहना अच्छा  लगता है,,,,,

आप ही चाहत हो आप ही ख्वाहिश हमारी
इसलिए हर पल आपको प्यार करना अच्छा लगता है.....

©Amit Singhal #hugday #Love #प्यार #Pyar
2ef4a196beaf7a295bac1b37116ef5e7

Amit Singhal

इशारों ही इशारों में दिल को,हमारे बड़ा बेताब करते हो...!l 

क्या दीवानगी है तुम्हारी दूर से ही, मोहब्बत बड़ी लाजवाब करते हो...!!

©Amit Singhal
  #sadak #दीवानगी #nojohindi #nojolove #no
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile