Nojoto: Largest Storytelling Platform
pompisutradhar2443
  • 24Stories
  • 27Followers
  • 197Love
    24.6KViews

Writer Pompy Sutradhar

कभी भी दूसरों की सोच को खुद पर हावी मत होने देना 😊हमेशा सुनो सबकी मगर करो अपने दिल की

  • Popular
  • Latest
  • Video
2f743aed913dc85a4465c03a63259444

Writer Pompy Sutradhar

सायद आपको   भगवान  इसलिए
 अकेला दुनिया में भेजता है।
 ताकि जन्म से हीं आपको
यह सीख दे सकें,कि
 आज के बाद हर चोट,
हर गम, हर दर्द 
 अकेले ही झेलना है।
हाँ कुछ अपने होंगे,
 जो बाहर से  जख्मों पर मलहम लगाएं
 मगर वह दर्द की चुभनअकेले हीं सहना है।
 और फिर एक दीन,
 अकेले ही इस दुनिया से...
लोट जाना है।

©Writer Pompy Sutradhar
2f743aed913dc85a4465c03a63259444

Writer Pompy Sutradhar

है माता रानी
तुहि  हीं शक्ति भवानी
करती दुस्टो का संहार
भक्तो का करती तू वेरा पार

©Writer Pompy Sutradhar
2f743aed913dc85a4465c03a63259444

Writer Pompy Sutradhar

शायद सच कहते हैं वह लोग,
 की लड़की का कोई अपना घर नहीं होता।
 जब तक मम्मी पापा के घर रहती है,
 वह मम्मी पापा का घर कहलाता है।
 लाजमी है,मर्जी भी उनका ही चलता है।
 पसंद नापसंद उनकी ही होती है।
 जब शादी करके ससुराल जाती है,
 तब वह पति का घर कहलाता है।
 पसंद ना पसंद भी उनका हीं होता हैं
 लड़की की इच्छा तो सायद
 किसी पुरानी इमारत   तले दब के रह जाती है।

©Writer Pompy Sutradhar
2f743aed913dc85a4465c03a63259444

Writer Pompy Sutradhar

सब कुछ तो था  ज़िन्दगी में
मगर न जाने वह क्या थी
जिसकी कमी हरपल सताती थी
सबकुछ होने के बावजूद भी
उदासी हरपल अपना डेरा डाले
रहती थी...................
मन में ख़ुशी तो थी.......
मगर आँखो में उसकी चमक नहीं थी
मुस्कुराने की वजह तो थी......
मगर मन में शांति नहीं थी
...........................

आज तुमसे मिलने के वाद पता चला....
इन आँखो को कबसे तुम्हारी तलाश थी
ये मन कब से तुम्हारे लिए हीं बेचैन थी
हर पल हर घड़ी तुम्हारी तलाश थी
हाँ सिर्फ तुम्हारी तलाश थी
.......

©Writer Pompy Sutradhar
2f743aed913dc85a4465c03a63259444

Writer Pompy Sutradhar

#NetajiSubhasChandraBose  नेताजी आप महान हो
 इस देश की शान हो
 हम सब की प्रेरणा हो
 ज्ञान और बुद्धि से बलवान हो
 इस देश की जान हो
 स्वतंत्रता के लिए देश पर कुर्बान हो
 जन्म लेकर इस धरती पर
 इस धरती का अभिमान है 
 आन हो सम्मान हो
इस देश की जान हो
 नेताजी आप महान हो....
 भारत की शान हो........

©Pompy #Netaji_Subhas_Chandra_Bose
2f743aed913dc85a4465c03a63259444

Writer Pompy Sutradhar

दुनिया में.....
 कुछ लोग अपने स्वार्थ
 के खातिर
 अपने व्यवहार में
 बदलाव लाते हैं
 अंदर से कुछ और
 बाहर से कुछ और
 दिखाने की कोशिश करते हैं
 दूसरों के समक्ष.......
 अच्छाई की मूरत बनते हैं
 हांँ... कुछ समय के लिए
 लोगों की वाह वाई..
बटोर लेते हैं........
 पर अंत में सिर्फ.....
 खाली हाथ.... ही रह जाते हैं

©Pompy
2f743aed913dc85a4465c03a63259444

Writer Pompy Sutradhar

लोहड़ी की धूम मची है
 घर -घर में आग जली हैं 
 परिक्रमा की अब घड़ी है
 घर के सभी सदस्य
 लाइन बनाकर आगे बढ़ चली है
 लड्डू मिठाई जो बने हैं
 प्रसाद के रूप में समर्पित सभी है
 आशीर्वाद की अब घड़ी है
 हाथ जोड़कर सभी खड़े हैं

©Pompy #Lohri
2f743aed913dc85a4465c03a63259444

Writer Pompy Sutradhar

मम्मी 🙏पापा
क्या आपने कभी सोचा है....
 मम्मी और पापा में क्या अंतर हैं..?
 दरअसल "मम्मी" दिन है तो "पापा" रात ..
 मम्मी दिन का उजाला है...
 तो पापा रात का अंधेरा...
 मम्मी धरती है तो पापा आसमान
 पापा सूरज है तो मम्मी उसकी रोशनी 
 मम्मी अगर गुलाब है,
 तो पापा गुलाब में लगे हुए कांटे
अगर मम्मी सोंधी सी खुशबू है,
 तो पापा हवा का झोंका।
 है स्वभाव दोनों के अलग-अलग,
 मगर अधूरे हैं बगैर एक दूजे के।

©Pompy # मम्मी और पापा

# मम्मी और पापा #शायरी

2f743aed913dc85a4465c03a63259444

Writer Pompy Sutradhar

आप को रोकने की कोशिश करेंगे।
आपकी राहों में बाधा बनेंगे,
 आपको पीछे धकेलने की कोशिश करेंगे।
 आपके खामियों को,
 लोगों के सामने दर्शाने की कोशिश करेंगे।
 अभी निर्णय आपको लेना है।
 लोगों के बारे में सोच कर कदम पीछे बढ़ाना है,
 या लोगों की परवाह ना करते हुए।
 दुनिया के साथ कदम से कदम बढ़ाना है.....

©Pompy
  कुछ तो लोग कहेँगे

कुछ तो लोग कहेँगे #शायरी

2f743aed913dc85a4465c03a63259444

Writer Pompy Sutradhar

अक्सर जिंदगी हमें,
बहुत कुछ सीखा देती हैं,
कम उम्र मे ही,
आपको समझदार बना देती हैं।
उठ कर गिरना , गिरकर संभाल ना
सीखा देती हैं।
गम के साथ जीना,
 हर हाल में मुस्कुराना,
  सिखा देती है।
 अक्सर जिंदगी हमें
बहुत कुछ सिखा देती है
@POMPY@

©Pompy
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile