Nojoto: Largest Storytelling Platform
richadhar9640
  • 300Stories
  • 50Followers
  • 3.8KLove
    11.1KViews

Richa Dhar

I enjoy writing, reading listening to poetry.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2f98981539e3df08ffb93b27e585e8be

Richa Dhar

*****स्मृतियाँ******

नदियों के प्रवाह सी हैं तुम्हारी स्मृतियाँ
जो कभी ठहरती नहीं,
टकराकर चोटिल हो जाती हैं
मगर रुकती नहीं,
अंततः मिलती है पीड़ा के समुद्र से
मगर अस्तित्व मिट पाता नहीं,
विलीन हो जाती है उस जल में
मगर जीवन में ठहराव लाती नहीं,
पूनम के चंद्र सा है मेरा हृदय
तुम्हारी स्मृतियों का जवार-भाटा ठहरता नहीं,
शुष्क रेगिस्तान सी हो गयी ये जीर्ण शीर्ण काया
कंटक ही साथ रह गए हरियाली अब आती नहीं,

©Richa Dhar #sagarkinare स्मृतियाँ

#sagarkinare स्मृतियाँ #कविता

2f98981539e3df08ffb93b27e585e8be

Richa Dhar

Unsplash मेरा अक्षम्य अपराध बस इतना सा था,
 के मेरा प्रेम तुम्हारे लिए अत्यधिक था।

तुम्हारे अंतस की बातों से मैं सदा ही अनभिज्ञ रही, 
प्रेम इतना रहा के तुम्हारी कमियों पर भी पर्दा डालती रही,

तुम्हारी झिड़क, अपमान भी सहती रही, 
और वो विलक्षण क्षण सदा खोजती रही

जब तुम सदा के लिए मेरे लिए आत्मसमर्पण कर दोगे
 मन ने जो तुम्हारी छवि तैयार की वो तोड़ दोगे

मैं आज तक उसी मानसिक शांति की तलाश में हूँ, 
और शायद अब सब कुछ सहने की आदी हो चुकी हूँ,

अब ये जीवन सामान्य सा हो गया है, 
जीवन निर्वाह करने का ढांचा तैयार हो गया है

©Richa Dhar #library स्त्री

#library स्त्री #कविता

2f98981539e3df08ffb93b27e585e8be

Richa Dhar

White मेरे सामने बैठ जाओ
कुछ मत कहो
मेरी आँखों में देखो
बस किसी की मत सुनो
मूक सा है मेरा प्रेम 
बोली से न समझ पाओगे
आँखों के द्वारा उतरो मन में हर बात समझ जाओगे 
बात गहरी है तो गहराई में जाना ही होगा 
मन के अथाह सागर में गोते तो लगाना ही होगा 
असफल हो जाते हैं शब्द भाव व्यक्त करने में 
भावनाएं समझ जाओगे तुम मेरा मौन पढ़ने में 
लाचार हुए शब्दों का कष्ट भी समझ जाओगे
जिस दिन अप्रकटित शब्दों का मौन समझ जाओगे ।

©Richa Dhar #love_qoutes अप्रकाटित शब्द

#love_qoutes अप्रकाटित शब्द #कविता

2f98981539e3df08ffb93b27e585e8be

Richa Dhar

मोहब्बत में कहां कौंन कितना खरा उतरता है
यहाँ ज़रूरत के हिसाब से लिबास बदल लिए जाते हैं

मुकर जाते हैं हर रोज़ लोग अपनी ही बात से
सच का आईना दिखा कर झूठ का पर्दा फ़ाश कर जाते हैं

सच की झलक झूठ से भी झलक जाती है
सच आसमान में कहकशां से बिखर जाते हैं

मोहब्बत सिर्फ़ जिस्म को पाना नहीं है दोस्तों
रूह को जो छू ले ,अब ऐसे हमसफर कहाँ मिल पाते हैं

मन के दरख़्तों पर लिख जाते हैं पहले नाम अपना
फ़िर बाद में ख़रोंच कर सब मिटा दिए जाते हैं

मोहब्बत एक चाहत है,तड़पन है,बेशकीमती तोहफ़ा है
बाद में यही सब के सब फना हो जाते हैं

©Richa Dhar #lonely मोहब्बत

#lonely मोहब्बत #कविता

2f98981539e3df08ffb93b27e585e8be

Richa Dhar

White  चाहो किसी को कितना भी मगर ये एहसास मत कराना
के तुम जी नहीं सकते उसके बिना,ऐसा मत जताना

कमज़ोर पड़ जाओगे तुम,और कमजोरी होगा वो शख्स
वो ज़िंदगी है तुम्हारी,ये किसी हाल में मत बताना

हर बात दिल की बता दोगे,तो वो कमज़ोरी समझ जाएगा
बेशक़ उसे भी तुमसे मोहब्बत हो,मगर अपनी कमजोरी मत बताना

इश्क़ समुंदर है,प्यार सिर्फ़ बूंद बन कर रह जायेगा तुम्हारा
डूब जाओगे तुम,इश्क़ में मर जाओगे,ये राज़ कभी उसे मत जताना

©Richa Dhar #GoodMorning  शायरी दर्द

#GoodMorning शायरी दर्द

2f98981539e3df08ffb93b27e585e8be

Richa Dhar

White  किसी ने मुझसे कहा था.....✍🏼✍🏼✍🏼

रिश्ते की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए
रिश्ते_सच्चाई की नींव पर खड़ी होनी चाहिये।

नहीं पता था कि रिश्ते झूठ से चलते हैं
सच्चाई सिर्फ़ दिखावा होना चाहिए

झूठ की गठरी बांधे कंधे पर लिये घूम रही है दुनियां
नहीं पता था कि सच्चाई को झूठ के वस्त्र पहनाने चाहिए

दिखावा झूठ का सर्वोत्तम गुण है आजकल
ये अभिनय अब सबको सीख जाना चाहिए

दुःख कितना भी मिले जीवन में,आँसूं भर आये आँखों में
पीकर एक एक कतरा,सिर्फ़ मुस्कुराना चाहिए

©Richa Dhar #love_shayari किसी ने मुझसे कहा था

#love_shayari किसी ने मुझसे कहा था #शायरी

2f98981539e3df08ffb93b27e585e8be

Richa Dhar

White तिरस्कृत जीवन✍🏻✍🏻✍🏻
"""""'''''''''''''"''''''''''''''"""""""""""""''"'


तिरस्कार मिला इतना के प्रेम पर भी संदेह होने लगा
अपनापन देख के आडंबर सा लगने लगा

बोल दे कोई प्रेम से तो उसमें स्वार्थ दिखने लगा
और न बोले कोई तो वही सही लगने लगा

लज्जित हो जाती हूँ मैं किसी के प्रेम भरे बोल से
सुख के भेष में दुःख मुखौटा लगाए लगने लगा

अभिलाषा समाप्त हो गयी जीवन भी अभिशप्त लगने लगा
जीवन से मरण तक का खेल अब ये हृदय समझने लगा

©Richa Dhar #sad_shayari तिरस्कृत जीवन

#sad_shayari तिरस्कृत जीवन #कविता

2f98981539e3df08ffb93b27e585e8be

Richa Dhar

White *मेरे सर पर ये इल्ज़ाम है कि मेरे पास उनके लिए वक़्त नही*

*दूर जाने के बहाने खुद उनके हैं और वक़्त खुद उनके पास नही*,

*थाम के चलना हाथ जिन्हें आखिरी सांसों तक दोस्ती का*

*कभी हम दोस्त हुए फिर प्यार,और अब हम गैरों में भी शामिल नहीं*

©Richa Dhar #love_shayari दोस्त

#love_shayari दोस्त #लव

2f98981539e3df08ffb93b27e585e8be

Richa Dhar

White मेरी असहाय डायरी✍🏼✍🏼✍🏼
**********************************

भोर होगा संध्या होगी इस सृष्टि में सब कुछ होगा
न रहेगा कुछ तो वो हूँ मैं
एक एक पन्ने पर उतरे हुए मेरे हृदय के उदगार
सब कुछ रहेगा कविता के रूप में,न रहेगा कुछ तो वो हूँ मैं 
शब्द शब्द असहाय होगें औंधे मुंह पड़े होंगे
डायरियों में दुपके पुकारेंगे, सब कुछ मिलेगा,पर न मिलूंगी तो वो हूँ मैं
मेरी असहाय डायरियां असहज महसूस करेंगी
किसी और के स्पर्श से,सबका प्रेम मिलेगा गर कुछ न मिलेगा तो वो हूँ मैं
मेरी मृत्यपरांत अकेली हो जाएंगी मेरी डायरियां ये सोच के सिहर जाती हूँ
जला दी जाएंगी या रद्दी में तोल दी जाएंगी,कुछ न कर सकूंगी तो वो हूँ  मैं

ऋचा धर★

©Richa Dhar #Sad_Status असहाय डायरी

#Sad_Status असहाय डायरी #कविता

2f98981539e3df08ffb93b27e585e8be

Richa Dhar

White  मुझे आगाह किया था तुमने प्रभु
तुम हमेशा मुझे प्रिय थे प्रभु
सांसारिकता में मुझे नहीं फंसना था
मुझे किसी से प्रेम नहीं करना था
परिस्थितियां भी ऐसी पैदा की के न जाऊं उस तरफ़
लेकिन पता ही न चला कि कैसे मुड़ गयी उस तरफ
मैं फंसती चली गई मोह जाल में,और न जाने क्या कर बैठी
आपके होते हुए मैं किसी और से प्रेम कर बैठी
कैसे मैं किसी के मोह पाश में बंध गयी
कैसे मैं किसी और की हो गयी
मैं थी उस समय अज्ञान प्रभु
अब हर तरफ़ है मेरे सांसार का ज्ञान प्रभु
नही बचा मुझमें अब कोई भी अभिमान
सांसारिकता में फंस के अब हुआ संसार का ज्ञान
सब अभिमान अब खत्म हुआ
अब वैराग्य का जन्म हुआ...

©Richa Dhar #good_night वैराग्य

#good_night वैराग्य #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile