Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6052149209
  • 72Stories
  • 270Followers
  • 1.3KLove
    868Views

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

तेरी खोज में भटकता मुसाफिर हूँ, शब्दो से दोस्ती हैं क्योंकि वो कुछ ठहराव देते हैं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
2f99e075c41639881b33d2f546263653

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

आगाज़ तो कर अंजाम भी आएगा,
अंधेरो में बस तेरा ही चराग जगमगाएगा ।
यूं तो समंदर में भी प्यासे मर जाते हैं लोग,
शुरूआत तो कर ज़माने को तेरा इश्तियार जाएगा ।

2f99e075c41639881b33d2f546263653

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

आगाज़ तो कर अंजाम भी आएगा,
अंधेरो में बस तेरा ही चराग जगमगाएगा ।
यूं तो समंदर में भी प्यासे मर जाते हैं लोग,
शुरूआत तो कर ज़माने को तेरा इश्तियार जाएगा ।
2f99e075c41639881b33d2f546263653

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

तूझे खोजूँ तो कैसे खोजूँ ,
तुम चीनी सी घुल जाती हो ।
होंठो से लगती हो जैसे ही,
नस - नस में मिल जाती हो ।
छूती हो जैसे ही मुझको,
परछाई तक मिल जाती है ।
हूँ कितना मैं खुद का खुद में,
फिर बात समझ ना आती है । #Love #poetry
2f99e075c41639881b33d2f546263653

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

जो बूंद तेरे चेहरे से आब की,
मैंने पिछली बरसात में चुरा ली थी ।
इस बरसात में लौटाने को,
अब तलक रखी है मुझमें कहीं । #aab
2f99e075c41639881b33d2f546263653

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

लगी तलप तेरी तो मैं धुँआ धुँआ हो गया,
और मेरा ज़र्रा ज़र्रा प्यासा कुआँ हो गया,
एक कश में बुझा लेता प्यास गर तू सिगार होती,
पर मैं मृग सा अपनी ही कस्तूरी का शिकार हो गया । #cigar
2f99e075c41639881b33d2f546263653

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

घूंघट में चाँद घूंघट के हट जाने से मेरे चाँद का दीदार होता है,
फिर वार कोई भी हो मेरा तो 'इतवार' होता है ।

मुखड़ा देखकर उसका मैं घायलों सा कराहता नहीं,
पर जब तक वो घूंघट ना ओढ़ ले मैं होश में आता नहीं #MyMoon #Ghoongat
2f99e075c41639881b33d2f546263653

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

#Love #pure #1st
2f99e075c41639881b33d2f546263653

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

बेइन्तहा मोहब्बत का कोई मुकाम नहीं होता,
दिलों में बहती है वो कोई ठहराव नहीं होता, 
बाँध ले एक दूसरे को अगर बन्दिशों में तो,
वो प्यार कभी प्यार नहीं होता । #Bounless
2f99e075c41639881b33d2f546263653

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

मेरी तन्हाइयों ने मुझमें तुझे जगाया है,
जब तू ना थी साथ तब भी, तुझे मुझसे मिलाया है ।
तू ज़िन्दगी मैं है ये मेरे सपनों जितना ही खूबसूरत है,
क्योकि तेरी यादो से ही मैंने सपनो का संसार बनाया है । #यादें #Yaad #Love
2f99e075c41639881b33d2f546263653

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

सुबह की पहली चाय बन कर नींद से जगाती हो,
मोहब्बत वाला कप बनकर होंठो से लग जाती हो ।
खुशबू इलायची और स्वाद अदरक सा है तेरा,
पीते ही तुम मेरी नस- नस में घुल जाती हो । #सुबह_की_चाय_और_तुम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile