Nojoto: Largest Storytelling Platform
avinashgupta1270
  • 36Stories
  • 38Followers
  • 453Love
    20.3KViews

Avinash Gupta

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2fb660e25d5eabbac4698f546d13182e

Avinash Gupta

White देखते देखते ये साल बदल जाते हैं 
वो कैसे लोग हैं 
जो मिलते हैं बिछड़ जाते हैं 
बस यादें ही रह जाती है ज़हन में 
रास्ते मुड़ते हैं और शहर बदल जाते हैं 
ख्वाबों के आशियाने बनते हैं नये
और पुराने मकान छूट जाते हैं 
सपने पलते थे जिन आंखों में 
वो ये शोर समझ नहीं पाते 
और अरमान खामोशी में बदल जाते हैं 

-Mr.Avi

©Avinash Gupta #Sad_Status
2fb660e25d5eabbac4698f546d13182e

Avinash Gupta

उड़ेगी धूल इक रोज़ खाक से 
और फिर एक मेहनत 
तमाशबीन ही रह जायेगी

-Mr.Avi

©Avinash Gupta
2fb660e25d5eabbac4698f546d13182e

Avinash Gupta

White किस घर की मैं गुड़िया हूँ
किस डाल की मैं चिड़िया हूँ
कुछ खिलौने मेरे टूट गए
कुछ और घरों में छूट गए
मुझे चूमने वाले कहाँ है आज
शायद अपनी मंजिल पर पहुंच गए

मिल जाये कभी तो पूछूंगी
मेरे बचपन की पहली सीढ़ी
क्या उनके हाथों की गोद थी
तब होश नहीं था मुझको कुछ
मैं छोटी बच्ची अबोध थी

एक अरसा बीत चुका है अब
उनसे मिलने की आस में
एक तस्वीर और कुछ पंक्तियां
बस यही रह गई अब साथ में

उम्मीद मुझमें है बची हुई
फिर आने वाली वो भोर है
मेरी पायल गिरवी मत रखना
उनमें अब भी वो शोर है

-Mr.Avi

©Avinash Gupta
2fb660e25d5eabbac4698f546d13182e

Avinash Gupta

White जो आज कुछ पल के 
अच्छे वक्त को भी 
हंस कर टाल दिया करता है 
उसने बुरे दौर में ही 
शायद 
हंसना सीख लिया होगा 

-Mr.Avi

©Avinash Gupta
2fb660e25d5eabbac4698f546d13182e

Avinash Gupta

दफन हो गऐ वो राज़ सूखे पत्तों के गिरने से, 
गीली जमीन पर आज भी कहीं 
दो पैरों के निशान दबे होगें.. 
आज फिर उसी शाख के पत्ते 
टूट कर बिखरने लगे हैं, 
शायद फिर कोई हमसफ़र 
नयें सफर को उसी मिट्टी पे चले होगें... 
-Mr. Avi

©Avinash Gupta #Honourkilling
2fb660e25d5eabbac4698f546d13182e

Avinash Gupta

हर बार झूठला कर देखा उन्होंने
पर सच्ची निकली वो बात
कचहरी के शोर गुल में
फिर दबा दी गई एक आवाज

-Mr.Avi

©Avinash Gupta #न्याय
2fb660e25d5eabbac4698f546d13182e

Avinash Gupta

White जो कहते थे
के इक पल में बदल सकते हैं
वो हवाओं के रुख को
आज उन्हें अपने हालात बदलने में भी
बहुत वक्त लगने लगा है

-Mr.Avi

©Avinash Gupta
2fb660e25d5eabbac4698f546d13182e

Avinash Gupta

मेरी घर की गलियां

आ गये हो तो अब ना जाना
फिर मिलनें का वादा कर के
एक मुद्दत हुई है
इन आंखों को नम रखते रखते

-Mr.Avi

©Avinash Gupta
  #galiyaan
2fb660e25d5eabbac4698f546d13182e

Avinash Gupta

Men walking on dark street याद आयी है बहुत वक्त के बाद आयी है
देर से आयी है मगर आयी तो है
मुझे मालूम था उनका ये पयाम आयेगा
टूटेगा गुरूर तो किसी शाम आयेगा
आज बदला है रुख़ हवाओं ने
नमी साफ नज़र आ रही है निगाहों में
उनको हम पर ऐतबार भी है
खड़े है सामने
बरसों का टूटा इंतजार भी है
वो चाह कर भी कह नहीं पा रहे
हमें तुमसे प्यार भी है
पिछली रात के ज़ाम से
अब नींद टूट आयी है
याद आयी है बहुत वक्त के बाद आयी है

-Mr.Avi

©Avinash Gupta
  #Emotional
2fb660e25d5eabbac4698f546d13182e

Avinash Gupta

मैं अब भी नाबाद बैठा हूंँ..

ना निभाया मैंने ऐसा कोई वादा नहीं
सच झूठ का मुझे कोई अंदाजा नहीं
बस हर फैसले में तेरे साथ बैठा हूंँ
मैं अब भी नाबाद बैठा हूंँ..

कोशिशें बहुत की संभालने की जो
फिर भी फिसल गया इन आंखों से वो
वो हर एक एक जोड़ने मैं ख़्वाब बैठा हूंँ
मैं अब भी नाबाद बैठा हूंँ..

मेरे हालात पर ऐसे वो मुझे छोड़ देगा
इस क़दर तोड़ कर मुझे वो क्या हासिल कर लेगा
ऐसे ढूंढने मैं सारे जवाब बैठा हूंँ
मैं अब भी नाबाद बैठा हूंँ..

-Mr. Avi

©Avinash Gupta
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile