Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6594866187
  • 367Stories
  • 272Followers
  • 5.1KLove
    34.4KViews

अनिल कसेर "उजाला"

  • Popular
  • Latest
  • Video
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

White 

हमारे दर्द पर देखो उनका मुस्कुराना हुआ,

जैसे हमारा ज़ख्म खुशी का खजाना हुआ।

©अनिल कसेर "उजाला"
  ज़ख्म

ज़ख्म #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset औरों के लिए जीना जीने की कला है,

सुख दे कर खुश रहना अपनी अदा है।

©अनिल कसेर "उजाला"
  अदा
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

Unsplash नजरें मिला कर ये दिल लेते हैं लूट,

जाने हुस्न वालो को किसने दी छूट।

©अनिल कसेर "उजाला"
  छूट
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset *जिंदगी जीने की कला* 

ज़िंदगी जीने की
आती जिसे भी कला है
जीवन में उसका
होता हरदम ही भला है
वफ़ा जो करता यहाँ
वो जाता नहीं कभी छला है
दौलत के पीछे जो गया
दिल में उसके नफरत पला है
सबकी जो सोचे भला,
जीवन कभी न उसको खला है
अँधेरा दूर करने को
'उजाला' हमेशा ही तो जला है।

©अनिल कसेर "उजाला"
  जीने की कला

जीने की कला #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

टूटता हुआ जब सितारा देखा,
खामोश आँखों का इशारा देखा।

सड़कों का जो फैला जाल जहाँ में,
यार परिंदों को हमने बेसहारा देखा।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #swiftbird 
परिंदों

#swiftbird परिंदों #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

White यार आते हो क्यों तुम बहाने से,
डरते हो क्या तुम इस ज़माने से।

गाँव से निकल आये 'उजाला' हम,
अब क्यों डरे खुद को आज़माने से।

©अनिल कसेर "उजाला"
  बहाने से

बहाने से #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

दिल में इमान रख कर चला हूँ,
यार अपनों का सोचता भला हूँ।

दोस्ती से बढ़ कर कुछ भी नहीं,
मुझको न समझना मनचला हूँ।

©अनिल कसेर "उजाला"
  भला
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

White झोपड़ी को अब  वो महल कह रहे हैं,
झूठ को सच वो आजकल कह रहे हैं।

टेढ़ी मेढ़ी बातों में  फंसा कर 'उजाला',
अपने शब्दों को नेता सरल कह रहे हैं।

©अनिल कसेर "उजाला"
  महल
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

तन्हाई में  तन्हा न हो सका,
टूट कर भी यार न रो सका।

कैसे बेवफ़ा कह दूँ उसको,
जो कभी  मेरा न हो सका।

©अनिल कसेर "उजाला"
  तन्हा

तन्हा #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

प्रेम हृदय में जब जागृत होता है,
मन फिर बड़ा ही हर्षित होता है।

सुख का 'उजाला' मोल जो जाने,
दुख में भी वो प्रफुल्लित होता है।

©अनिल कसेर "उजाला"
  जागृत

जागृत #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile