Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6594866187
  • 177Stories
  • 67Followers
  • 1.7KLove
    6.6KViews

अनिल कसेर "उजाला"

  • Popular
  • Latest
  • Video
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

आज देखो किधर गया मौसम,
अब इधर ही सँवर गया मौसम।

बात दिल की करें भला कैसे हम,
बात ही बात में गुज़र गया मौसम।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #Pattiyan
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

अब तो सभी धर्म की पढ़ाई करते,
पर उन्हें ही हमने देखा बुराई करते।

छोड़ कर जा रहे हैं सभी गॉंवों को,
और रहेंगे शहर में वो कमाई करते।

एक दूसरे से कर बैठे हैं जो दुश्मनी,
वो भला कैसे रहेंगे रहनुमाई करते।

प्यार मोहब्बत जिनके दिल मे सदा,
वो ज़माने में रहते हैं  भलाई करते।

बाग़ के जो बाग़बान रहते हैं उजाला,
वो कभी शज़र की नहीं कटाई करते।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #WalkingInWoods
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

था लम्बा सफर सो न पाए,
दर्द रहा जीने में रो न पाए। 

 प्रेम की चाह  रही हृदय को, 
 पर किसी के हम हो न पाए।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #snowpark
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

Red sands and spectacular sandstone rock formations  रात  ख़्वाबों से हैं  सजे हुए, 
फिर भी खुद से हैं रूठे हुए।

सपने भी  हक़ीक़त  हो जाते हैं,
जो रखते हैं दिलों को जोड़े हुए।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #Sands
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

White उनको सच का भान नहीं है,
कहता मेरी वो जान नहीं है।

जन को धोखा औ दग़ा देना,
यारो मेरी ये पहचान नहीं है।

प्यार मुहब्बत इश्क़ करूँ मैं,
ऐसा करना अपमान नहीं है।

शज़र जो लोग यहाँ काट रहे,
उसका कोई भगवान नहीं है।

इंसान को जो इंसान न माने,
'उजाला' उनका मान नहीं है।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #cg_forest
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

जीवन में हर पल मौत का साया है,
न पूछो क्या खोया औ क्या पाया है। 

मोहब्बत की  इस दुनिया में  हम ने, 
बस प्यार ही प्यार सब में लुटाया है।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #samandar
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

White कोई तो आँखों का नूर कर लो,
 मुझे भी प्यार में मजबूर कर लो।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #Free
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

White आँखों मे उसकी आशिक़ी देखी,
मौत के आगोश में ज़िंदगी देखी।

दुख-दर्द जब भी मिले इंसा को,
तब-तब करते उन्हें बंदगी देखी।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #goodnightimages
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

White जब हो गया तू यार किसी का, 
कैसे करूँ एतबार किसी का।

 मोहब्बत में क्या धोखा दिया है, 
 लूट गया है घर-बार किसी का।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #City
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

दिल मेरा अब टूटता नहीं है,
दर्द के आगे झुकता नहीं है।

सच कहना जब से हमनें छोड़ा,
यार हमसे  कोई रूठता नहीं है।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #titliyan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile