Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6594866187
  • 104Stories
  • 183Followers
  • 4.3KLove
    28.1KViews

अनिल कसेर "उजाला"

  • Popular
  • Latest
  • Video
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

White बद से दत्तर हालात हैं,
मन की सुनाते बात हैं।

जहाँ से क्या लेना देना,
करें हमी से खुरापात हैं।

लड़ा के हमको ही यारों,
बताते हमारी औकात हैं।

धर्म से इनका नाता है नहीं,
ये सब  श्वानों  की  जात हैं।

'उजाला' क्या और कहूँ मैं ?
मरे हुए  इनके  जज़्बात हैं।

©अनिल कसेर "उजाला"
  मरे हुए

मरे हुए #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

White गैरों को यार  न पुकारा  कीजिए,
अपनों को न यू किनारा कीजिए। 

जब भी वक़्त तुम्हें मिले 'उजाला', 
दोस्तों के  साथ  गुज़ारा कीजिए।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #Dosti 
गुजारा

#Dosti गुजारा #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"



हर तरफ बस दिखता बातिल मुझे,
न दिखे कोई इंसान के क़ाबिल मुझे,

अब नहीं है ज़माने में मुहब्बत 'उजाला',
लगे हत्या में इसके हैं सभी शामिल मुझे।

©अनिल कसेर "उजाला"
  क़ाबिल मुझे

क़ाबिल मुझे #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

मेरा हमदम बेमिसाल है अब भी,
मेरी ज़िंदगी पे सवाल है अब भी।

मैं रहता हूँ खुश अपने में सदा ही,
देख के वो बजाते गाल है अब भी।

मेरे प्यार का न हुआ है असर उनको,
इस बात का मुझे मलाल है अब भी।

वो सामने हो तो नज़र मिलाती नहीं,
छुप के देखना ये कमाल है अब भी।

जो ना दिखे मुझे मेरा सनम 'उजाला',
दिल मचाने लगता बवाल है अब भी।

©अनिल कसेर "उजाला"
  सवाल

सवाल #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

#5LinePoetry तेरी याद ने  मुझको  रोने न दिया,
ये ज़ख्म प्यार का उभरने न दिया।

टूटा हुआ हूँ मैं तो 'उजाला' मगर,
चाहत ने उसकी बिखरने न दिया।

©अनिल कसेर "उजाला"
  रोने न दिया

रोने न दिया #शायरी #5LinePoetry

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

कहीं वादा कहीं प्यार ज़्यादा है,
कहीं मौत कहीं जीने का इरादा है।

©अनिल कसेर "उजाला"
  इरादा

इरादा #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

जिंदगी का ये  कैसा सफर है,
लगे ये दुनिया ग़मो का घर है।

माना रिश्तों को दौलत जिसने,
हुआ वही यहाँ तो दर-बदर है।

अपने ही अपने में खोए हैं सभी,
न किसी को किसी की फ़िकर है।

बातें छाँव की यार जो कर रहा,
वही तो काटे जा रहा शज़र है।

जिसने जीवन दिया है 'उजाला',
उन्हीं के आगे झुका ले तू सर है।

©अनिल कसेर "उजाला"
  फ़िकर

फ़िकर #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

Unsplash दीवानों के लिए दवा मोहब्बत है,
हसीनों के लिए अदा मोहब्बत है।

शिक़ायत क्यों करें किसी से हम,
यारों हमारे लिए वफ़ा मोहब्बत है।

©अनिल कसेर "उजाला"
  अदा
300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

तुझे बेवफ़ा या दगाबाज़ कहूँ,
तेरी मुहब्बत को गुलाब कहूँ।

झूठे थे वादे झूठी थी कसमें तेरी,
बता क्या इसे  मैं लाजवाब कहूँ।

©अनिल कसेर "उजाला"
  दगाबाज़

दगाबाज़ #शायरी

300a19e23893e40a38aad5c8ef893f96

अनिल कसेर "उजाला"

मौसम बदल रहा है सम्हल के चल,
दिल से दिल मिल रहा है सम्हल के चल।

तूफां तो बहुत आयेंगे जिंदगी में तेरे,
वक़्त भी निकल रहा है सम्हल के चल।

©अनिल कसेर "उजाला"
  सम्हल के चल

सम्हल के चल #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile