Nojoto: Largest Storytelling Platform
puspeshraj8877
  • 52Stories
  • 136Followers
  • 837Love
    63.8KViews

Puspesh Labh

I am a blank cheque only deposited in heart

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
30872c2c4dc92f440e7d9a28fa63e7b4

Puspesh Labh

White मैं टूटता गया वो तोड़ती गई 
मैं रुठता गया वो छोड़ती गई 
और मोहब्बत तो इतनी थी उसको मुझसे 
मैं नंबर बदलता गया वो block करती गई

©Puspesh Labh
  block

block #लव

30872c2c4dc92f440e7d9a28fa63e7b4

Puspesh Labh

White जाओ जिओ अपने हिस्से को 
खत्म करो इस क़िस्से को 
एक रानी फिर अपने बाप की लाज बचाएगी 
एक लड़के को ठुकरा कर फिर चली जाएगी 

वो टूटेगा चीखेगा चिलियेगा 
समेट कर खुदको वो फिर से मुस्कुराएगा 
आखिर वो दर्द किस से बाँट पायेगा 
बदनसीब अपने माँ के गले लग कर भी रो नहीं पाएगा

©Puspesh Labh
  jao jio apne hisse ko

jao jio apne hisse ko #लव

30872c2c4dc92f440e7d9a28fa63e7b4

Puspesh Labh

White बाद फिर बिचरने के उम्र भर की ख़ामोशी बांध ली है होंठो पे 
न ही टूट कर रोए, न ही कम ज़रा सोए, 
न हुई है बातें कम न जनजारते है गम 
दुःख पुरना साथी है चेहरे पे क्यू लाना  है 
कल भी घर चलना था आज भी घर चलना है 

बाद फिर बिचरने के उम्र भर की ख़ामोशी बांध ली है होंठो पे 
अस्क भी तो रहते है बन के बोझ आँखों पर 
रोज़ टूटे सपनो को फिर से बुनना होता है 
दिल से आगे जा के पेट चुनना होता है
हाथ रख के जेबों पर अस्क भर के आँखों पे 
बाद फिर बिचरने के उम्र भर की ख़ामोशी बांध ली है होंठो पे 
               
By पार्थ

©Puspesh Labh
  bad phir bhichrne

bad phir bhichrne #शायरी

30872c2c4dc92f440e7d9a28fa63e7b4

Puspesh Labh

तुझे सज़ा लिखे या तेरी रज़ा लिखें 
तुझे अपना लिखें या बेवफा लिखें 
तू बता तेरे बारे में क्या क्या लिखें 

तुझे अपनी परछाई लिखें या तेरी रुसवाई लिखें 
तुझे अपना दिल लिखें या खुद का कातिल लिखें 
तू बता तेरे बारे में क्या क्या लिखें 

तुझे अपनी ख्वाइश लिखें या तेरी आज़माइश लिखें 
तुझे आज़ाद लिखें या खुद को बर्बाद लिखें 
तू बता तेरे बारे में क्या क्या लिखें

©Puspesh Labh
30872c2c4dc92f440e7d9a28fa63e7b4

Puspesh Labh

ये काजल ये बिंदिया ये कंगन ये झुमके सब रहने दो 
मैं तुम्हे यूँ ही सजा सकता हूँ 
शायर हूँ साहब 
मैं तुम्हे अल्फ़ाज़ों से ही दुल्हन बना सकता हूँ

©Puspesh Labh
  dulhan
30872c2c4dc92f440e7d9a28fa63e7b4

Puspesh Labh

अब तक हमने किसी को मुँह से लगाया नहीं
प्यास तो लगी है मगर बुझाया नहीं  
क्यों की हमारे मुँह में कन्हि खून न लग जाये 
अभी तो सिर्फ हम बर्बाद हैं 
कन्हि हमारी वजह से जमाना न बर्बाद हो जाए

©Puspesh Labh
  pyas
30872c2c4dc92f440e7d9a28fa63e7b4

Puspesh Labh

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. धुंधला सा इश्क़ था मेरा जो अधूरा रह गया 
अरमा कुछ तो दिल में दबे रेह गए कुछ का मलाल रह गया 

कल आयी थी घर मेरे मैं बेदाग रह गया 
सबके हाथों से रंग लगवाया उसने मेरे हाथों में गुलाल रह गया

©Puspesh Labh
  #holi2024
30872c2c4dc92f440e7d9a28fa63e7b4

Puspesh Labh

Blue Moon खवाइश थी उनकी हम तड़पते रहे मगर उनके शहर में रहे 
अदालत में वकालत करते भी तो कैसे उनकी नज़रो में हम मुज़रिम रहे 


सारे इलज़ाम खुद पे सहते रहे नज़रे झुकाये हामी भरते रहे 
हमे भी हद देखनी थी उनकी नफरत की  वो सज़ा सुनते रहे हम मुस्कुराते रहे 


सुना है की उनके घर की सड़क कैद खाने को जाती है 
  सो ता उम्र हम भी  वंहा कैदी रहे 
ख्वाइश थी उनकी हम तड़पते रहे मगर उनके शहर में रहे

©Puspesh Labh
  kaidi

kaidi #लव

30872c2c4dc92f440e7d9a28fa63e7b4

Puspesh Labh

Person's Hands Sun Love सादगी का श्रृंगार ओढ़ कर निकलती हो तुम
       ज़रा भी हमारा ख्याल नहीं होता 
नज़रे मिला कर झुका लेती हो ज़रा भी तुम्हे मलाल नहीं होता 

हम भी नज़रे घुमा लेते, अगर तुम्हारी आँखों में मायाजाल नहीं होता 
     यूँ तो बहुत सब्र है दिल में मगर फ़िलहाल नहीं होता

©Puspesh Labh
  #sunlove
30872c2c4dc92f440e7d9a28fa63e7b4

Puspesh Labh


xxxxx
xxx
xxx

©Puspesh Labh
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile