Nojoto: Largest Storytelling Platform
amit9208439502803
  • 136Stories
  • 30Followers
  • 1.7KLove
    16.3KViews

अमित कुमार

Apni khushiyan apne pas

  • Popular
  • Latest
  • Video
31171697fe1a6d90ea7aa5d7cb71f9e0

अमित कुमार

White शर्मा कर छिप जाए चांद अगर तुम बाहर निकलोगी रात मे
चमन भी सजदे शिश झुकाए वो सादगी है तेरे पास मे।
सब कहते हैं जन्नत का नजारा होता सबसे हसीन है
जन्नत मे भी ना होगा कसम से जो कशिश है तेरे मुलाकात मे।।

©अमित कुमार
  मुलाकात

मुलाकात #शायरी

31171697fe1a6d90ea7aa5d7cb71f9e0

अमित कुमार

मैंने उनकी निगाहों को देखा वो थी अपने आशियाने मे
अचानक यूं मदहोश हुए क्या रक्खा है इस जमाने मे।
इस दुनियां का क्या है हम तो खुद को भूल बैठे हैं
जाना था घर मुझको और हम पहुंच गए मयखाने मे।।

©अमित कुमार
  निगाहों

निगाहों #शायरी

31171697fe1a6d90ea7aa5d7cb71f9e0

अमित कुमार

White बइमान आज बेइमानी किया करते हैं ईमान समझकर
बइमान स्वार्थ को पूजते हैं सबसे बड़ा भगवान समझकर।
जिनके फितरत मे है फरेब वो किससे वफा कर सकता है
वो अपनों तक का खून पी जाते हैं
जैसे कोइ जाम समझकर।।

©अमित कुमार
  ईमान और स्वार्थ

ईमान और स्वार्थ #शायरी

31171697fe1a6d90ea7aa5d7cb71f9e0

अमित कुमार

White आपने मेरा भरोसा तोड़ा एक दिन आपका भी भरोसा टूटेगा
ओ जहां को लूटने वाले एक दिन तुमको भी कोई लूटेगा।

©अमित कुमार
  जैसे को वैसा

जैसे को वैसा #शायरी

31171697fe1a6d90ea7aa5d7cb71f9e0

अमित कुमार

White स्वाभिमान से भी ज्यादा जो पैसों को गले लगायेगा
वो अधम जीते जी हीं नर्क में खुद को ले जायेगा।
ऐसे भी कर्म का कीमत लगाया जा सकता है
पर किसी के भरोसे का कीमत भला कौन लगायेगा।।

©अमित कुमार
  आज का दौड़

आज का दौड़ #शायरी

31171697fe1a6d90ea7aa5d7cb71f9e0

अमित कुमार

दिल है मंदिर कसम से प्यार है भगवान अपना
दीवानगी है पूजा ये इश्क है जहां अपना।
सच्चा आशिक हूं सच सच कहता हूं आपसे
वफा है जिंदगी एतबार है वरदान अपना।।

©अमित कुमार
  सच्चा आशिक हूं

सच्चा आशिक हूं #शायरी

31171697fe1a6d90ea7aa5d7cb71f9e0

अमित कुमार

White तूफानों के आवेग को कोई भला मोड़ेगा कैसे
टूट जाये शीशा अगर कोई उसे जोड़ेगा कैसे।
खुद से ज्यादा ऐतबार गैरों से करके पछताते हैं
खुद पर अगर भरोसा हो कोई दिल तोड़ेगा कैसे।।

©अमित कुमार
  आत्म विश्वास

आत्म विश्वास #शायरी

31171697fe1a6d90ea7aa5d7cb71f9e0

अमित कुमार

White आंसू के समंदर को पीके दर्द ना मेरा कम हुआ 
जितना आंसू पीता गया और ज्यादा गम हुआ।
सोचा एक बार जाकर रब से हम फरियाद करें
कैसे जाऊं दर पे अपने लूटे तकदीर पर शर्म हुआ।।

©अमित कुमार
  लूटे तकदीर

लूटे तकदीर #शायरी

31171697fe1a6d90ea7aa5d7cb71f9e0

अमित कुमार

White किसी अजनबी से इस कदर निगाहें ना मिलाइये
ना करे नादानी ऐसी अपने दिल को समझाइये।
ऐसे भी प्यार अक्सर सयाने लोग करते हैं
अभी आप हैं नादान किताबों से दिल लगाइये ।।

©अमित कुमार
  नादान

नादान #शायरी

31171697fe1a6d90ea7aa5d7cb71f9e0

अमित कुमार

White अभी तन्हा रात है कल रौशन सबेरा होगा
उस रौशन सबेरे में मेरे जिंदगी का अंधेरा होगा।
मेरे जहन पर रक्खे तस्वीर सब लोग देखेंगे
सुबह आना सनम क्योंकि वो तस्वीर तेरा होगा।।

©अमित कुमार
  तस्वीर तेरा होगा

तस्वीर तेरा होगा #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile