Nojoto: Largest Storytelling Platform
ultraguardwateri3832
  • 47Stories
  • 80Followers
  • 341Love
    6Views

ऋष्यन्त

इंजीनियर ऋष्यन्त कुमार ओझा, काम सेल्स एंड सर्विस आरओ ओर किचन चिमनी। संपर्क करे 9001788020

  • Popular
  • Latest
  • Video
312be18cb29a05101e5e83ef70d08f35

ऋष्यन्त

Safar गर दोष है तो हया करो,
गर दर्द है तो बयां करो,
लूट का धन कब तक चलाओगे,
आगे बढ़ना है तो कुछ नया करो।

©ऋष्यन्त #safar
312be18cb29a05101e5e83ef70d08f35

ऋष्यन्त

एक तरफ कंगना एक तरफ दास है,
बाकी इस मुल्क में सारे सूरदास है।

©ऋष्यन्त

312be18cb29a05101e5e83ef70d08f35

ऋष्यन्त

मुझे गर हरा भी दिया तो क्या पाओगे,
लौट कर तुम भी खुदा के घर जाओगे,
भर भी लिया समंदर गर बाहों में तुमने,
प्यास से ज्यादा तुम भी कहा पी पाओगे।

©ऋष्यन्त #Hope
312be18cb29a05101e5e83ef70d08f35

ऋष्यन्त

न जाने कहाँ से मेरी गली में आते है,
नुक्कड़ की दुकान पर धुँआ उड़ाते है,
डिब्बे पर भी लिखा है के जानलेवा है,
फिर क्यों जान अपनी दांव लगाते है।

©ऋष्यन्त #smoke
312be18cb29a05101e5e83ef70d08f35

ऋष्यन्त

वो रईसों की महफ़िल में बैठकर,
मेरी फकीरी का इम्तेहान लेते है,
बातें अरबो खरबो की करते है,
ओर उधार पर सामान लेते है।

ऋष्यन्त

©ऋष्यन्त #AkelaMann 
#शायरी
312be18cb29a05101e5e83ef70d08f35

ऋष्यन्त

नर्म उंगलियों से अंदर की चोट को दुखाया नही जाता,
ओर मोमबत्तियां लेकर के छत को सुखाया नही जाता।
ऋष्यन्त

©ऋष्यन्त #Anhoni
312be18cb29a05101e5e83ef70d08f35

ऋष्यन्त

नमक हाथों में लेकर के,

क्यों मुझको खोजते है लोग,

जख्म लग जाए मुझको कुछ,

क्यो ऐसा सोचते है लोग,

न छीना है किसी का कुछ,

न छिनूँगा कभी भी कूछ,

फिर क्यों मेरी फकीरी में,

रईसी ढूंढते है लोग।

।।ऋष्यन्त।।

©ऋष्यन्त #zindagikerang
312be18cb29a05101e5e83ef70d08f35

ऋष्यन्त

आप जैसा दिखाते हो वैसा देखते है लोग,
चाहे आपका मन हो या आपका बदन हो।

©ऋष्यन्त #WorldWaterDay
312be18cb29a05101e5e83ef70d08f35

ऋष्यन्त

"मीठे बेर"

कुछ चख कर चले गए,
कुछ देख कर चले गए,
कुछ रुके तो सही थे,
पर अनमने से लग रहे,
इतनी भीड़ में एक साया,
जिसको ढूंढ रहा था वो,
जो आये ओर यूं न जाये,
जैसे सभी लोग जा रहे थे,
अब तक कोई आया नही,
सोचकर बहुत उदास था,
तभी एक आवाज आई,
कैसे दे रहे हो भैया बेर,
मीठे तो है ना तुम्हारे बेर,
अरे आप चखके लीजये,
बहुत मीठे है मेरे यह बेर,
तुम कह रहे तो मीठे होंगे,
तो क्या चख कर नही देखूँ,
मीठा न निकले तो लौट देना,
फिर कभी मुझसे बेर न लेना,
अच्छा भैया दो किलो दे दो,
ओर अपना दाम भी ले लो,
बेर बिका चमक लौट आई,
उसकी सिक्को की थैली में,
फिर वही खनक लौट आई।

©ऋष्यन्त #InspireThroughWriting
312be18cb29a05101e5e83ef70d08f35

ऋष्यन्त

केंटीन में बैठकर दो जनों के बीच एक समोसा आर्डर करने वाले सभी इंजीनियरो को आज के दिन की ढेरों शुभकामनाएं।
#EngineersDay

©ऋष्यन्त #Engineering #engineersDay 

#Vo_mere_pass_aaye
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile