Nojoto: Largest Storytelling Platform
shayarabano6646
  • 103Stories
  • 23Followers
  • 1.1KLove
    891Views

SHAYARA BANO

मैं एक सहज व सुलझी स्वभाव की लड़की हूँ मैं लघुकथा, कविता व कॉट लिखती हूं ,शिक्षा के माध्यम से बच्चों से जुड़े रहना मुझे अच्छा लगता है।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
325e203154bb8c8da3bfb5a77e4dd71b

SHAYARA BANO

पंख को यू नहीं शान्त रखें
गर शान्त रही तो अकड़ जाएगी
पंख को हिलाईये और छोटी उड़ान 
 जिंदगी में उड़ान भरते रहिए
कुछ इस तरह हौसला बनाये रखिये।

©SHAYARA BANO #Identity
325e203154bb8c8da3bfb5a77e4dd71b

SHAYARA BANO

तेरी ही चाहत,
तेरा ही साथ ,
तुझसे ही है मेरी यारियां 
तेरे ही आगोश में सुकून है।
तेरी आँखों मे इश्क है मेरा 
 मुझसे ही लालिमा है तेरे गालों पे
मेरी आँखों की चमक है तू 
के आओ पास बैठो 
किताब सा पढू मैं।
                        निगाहों से होते हुए                           
                    दिल मे उतर रही मुहब्बत                       
आगोश में आओ 
के इन आँखों से पी लूं मैं।

©SHAYARA BANO #snow
325e203154bb8c8da3bfb5a77e4dd71b

SHAYARA BANO

वक्त गुजर जाता है
बाकी रह जाती हैं यादें।

©SHAYARA BANO #Gulaab
325e203154bb8c8da3bfb5a77e4dd71b

SHAYARA BANO

कभी कभी दिल को बहलाने को जी चाहता है
तो कभी कभी खुद से रूठ जाने को जी चाहता है
यूं तो जमाने में हर किसी की हसरतें मुकम्मल न हुई
मुझे तो इन हसरतों से रूठ जाने को जी चाहता है।

©SHAYARA BANO #Sawera
325e203154bb8c8da3bfb5a77e4dd71b

SHAYARA BANO

यू न दायरा बनाकर रखिये
गर बेहतर दोस्त हैं तो कांटो भरा रास्ता सजाकर रखिये।
मुस्कुरा कर चलेंगे दोस्त साथ सभी,
कुछ यूं महेफिल सजा कर रखिये।

©SHAYARA BANO #सहयोग
325e203154bb8c8da3bfb5a77e4dd71b

SHAYARA BANO

यू देखा जो उठती गिरती लहरें फिर
 खुद की जिंदगी जाने क्यों याद आई।

©SHAYARA BANO #tanha
325e203154bb8c8da3bfb5a77e4dd71b

SHAYARA BANO

वो ख्वाब भी क्या खूब थे
तुम कभी शायद महबूब थे।

उनके भी शायद रकीब थे
तुम  उनके  काफी करीब थे।

बस यूंही चलते जाओ
तुम्हारे भी रकीब होंगे
बेहद पास और करीब होंगे।

(रकीब मतलब दूसरा प्रेमी)

©SHAYARA BANO #humantouch
325e203154bb8c8da3bfb5a77e4dd71b

SHAYARA BANO

मैं एक औरत हूं और औरत होने के नाते इतना तो अनुभव है कि मैं ये कह सकूं की अधिकांश जिस्म का भूखा है कुछेक को छोड़कर।

©SHAYARA BANO #bekhudi
325e203154bb8c8da3bfb5a77e4dd71b

SHAYARA BANO

जरूरतों को पूरा करने के लिए हमे दो तरह के संघर्ष करने होगें एक जीवित रहने के लिए तो दूसरा जींवन को बेहतर बनाने के लिये।

©SHAYARA BANO
325e203154bb8c8da3bfb5a77e4dd71b

SHAYARA BANO

जिस व्यक्ति में वासना का वास होता है वही व्यक्ति सामने वाले पर दोषारोपण करता है क्योंकि वह दोषारोपण के माध्यम से मन भर चुके पार्टनर से अलग होना चाहता है या छुटकारा पाना चाहता है ताकि वह दूसरे को भोग सके।

©SHAYARA BANO #थॉट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile