Nojoto: Largest Storytelling Platform
annusahu5036
  • 41Stories
  • 307Followers
  • 1.0KLove
    577Views

Amrita sahu

Dhamtari (Chhatisgarh)

  • Popular
  • Latest
  • Video
33dfdf3d72dd3da21f536f8a84aa43a9

Amrita sahu

दौड़ती भागती इस जिंदगी में
कुछ पल सुकूँ के साथ हूँ मैं
मेहफिल में नहीं
ख़ुद अपने साथ हूँ मैं
पर अकेली नहीं
अपनी डायरी और कलम के साथ हूँ मैं
अकेलापन नहीं यहाँ
प्रकृति के पास हूँ मैं
उसके केनवास् मे उतरी चित्रों की कहानी देख हैरान हूँ मैं
रंग बिरंगी इस दुनियाँ से कितनी अंजान हूँ मैं
देखे ही नहीं चैन से कभी ये खूबसूरत पल
आज उतरकर अपनी जिंदगी की नाव से
इस नयी कस्ती पर सवार हूँ मैं
आज बस अपने साथ हूँ मैं
दौड़ती भागती इस जिंदगी में
कुछ पल सुकूँ के साथ हूँ मैं।। 
                   अमृता साहू ✍️...

©Amrita sahu
  #Naturelover
#self_love
33dfdf3d72dd3da21f536f8a84aa43a9

Amrita sahu

**अनुशासन**

अनुशासन भी एक कला
जिसमे ये कला उसका जादू सबके दिलों मे चला
जिसने अनुशासन को अपनाया
उसने अपना जीवन सफल बनाया
अनुशासन एक बड़ी सीख
यह नहीं कोई छोटी मोटी चीज
अनुशासन से शुरू हुआ शासन, जिससे बना बड़ा प्रशासन
अनुशासन का अर्थ जो नहीं  समझता
उसके कारण इंसान भटकता
जिसने अनुशासन नहीं अपनाया
उसने अपना भविष्य गंवाया
अनुशासन के बिना ली हो अगर डिग्रियाँ
तो बेकार सब नौकरियां
अनुशासन मे रहकर उठना, लिखना - पढ़ना और चलना
इसी से होगी नये इतिहास की गणना।। 
                                               अमृता साहू🖊🖊

©Amrita sahu
  # अनुशासन

# अनुशासन #कविता

36 Views

33dfdf3d72dd3da21f536f8a84aa43a9

Amrita sahu

नियम हमारा-तुम्हारा नहीं
नियम हम सबका हो
सबकी भावनाओं का
सबके सम्मान का
हो, 
नियम एक-दूसरे से अलग करने का नहीं
नियम सबको खुल के जीने का
सबको निष्पक्ष न्याय, चयन का 
हो, 
नियम स्त्री- पुरुष का नहीं
नियम मानवता का
सबके सर्वांगीण विकास का
हो, 
नियम रूढ़ि-प्रथा का नहीं
नियम नयी सोच के साथ आगे बढ़ने का
सबकी संस्कृति परंपरा को समेटें
सबको साथ लेकर चलने का
हो, 
नियम स्थायी नहीं
समय के साथ परिवर्तन का
सर्वधर्म सद्भाव का
हो।। 
         अमृता साहू ✍️..

©Amrita sahu #justice #equality #selfrespect

#niyamvojissekisikonuksannapahuche
33dfdf3d72dd3da21f536f8a84aa43a9

Amrita sahu

रुक जा ये गालिब
किधर जा रहा है
यहाँ अपनों की दुनिया में अपना कोई नहीं
तो सपनों की दुनिया के सपने में अपना कौन है?

©Amrita sahu #walkalone
33dfdf3d72dd3da21f536f8a84aa43a9

Amrita sahu

खुला आसमां था
खुले थे नज़ारे
पर रौनक भरी इन गलियों के
कभी बंद थे हर एक दरवाज़े
जहाँ बच्चों की आवाज़ से गुंजता था हर गली का गलियारा
कभी सुना पड़ा था मोहल्ला सारा
भीड़ भरी इन सड़कों पर न गाड़ियों का शोर
न कोई राहगीर जो किसी से पूछे की मेरी मंज़िल किस ओर
रुक सी गयी थी जिंदगी
थम सी गयी थी सबकी रफ़्तार
आई  ,ऐसी महामारी जहाँ
फंसी सबकी जिंदगी बीच मझधार
जीवन के इस मुश्किल सफर में
अपनों का साथ पाया
कई अपनों को गवायाँ, और
कई संक्रमित हुए, तब
एक- दूसरे की हिम्मत बनकर
विकट परिस्थितियों में
सबका हौसला बढ़ाया
इस कठिन दौर को उम्मीदों की किरणों ने
हराया
आसाओं के दीपक से
ये जग फिर से जगमगाया ।।

©Amrita sahu
  #lockdown
33dfdf3d72dd3da21f536f8a84aa43a9

Amrita sahu

खुला आसमां था
खुले थे नज़ारे
पर रौनक भरी इन गलियों के
कभी बंद थे हर एक दरवाज़े
जहाँ बच्चों की आवाज़ से गुंजता था हर गली का गलियारा
कभी सुना पड़ा था मोहल्ला सारा
भीड़ भरी इन सड़कों पर न गाड़ियों का शोर
न कोई राहगीर जो किसी से पूछे की मेरी मंज़िल किस ओर
रुक सी गयी थी जिंदगी
थम सी गयी थी सबकी रफ़्तार
आई  ,ऐसी महामारी जहाँ
फंसी सबकी जिंदगी बीच मझधार
जीवन के इस मुश्किल सफर में
अपनों का साथ पाया
कई अपनों को गवायाँ, और
कई संक्रमित हुए, तब
एक- दूसरे की हिम्मत बनकर
विकट परिस्थितियों में
सबका हौसला बढ़ाया
इस कठिन दौर को उम्मीदों की किरणों ने
हराया
आसाओं के दीपक से
ये जग फिर से जगमगाया ।।

©Amrita sahu #lockdown
33dfdf3d72dd3da21f536f8a84aa43a9

Amrita sahu

टूट के जो दिल जुड़ता है
वो दिल नहीं पत्थर होता है, 
जिसमें परवाह सबकी लेकिन
बेपरवाह भी सबके लिए होता है ।।

©Amrita sahu
33dfdf3d72dd3da21f536f8a84aa43a9

Amrita sahu

वक़्त को कैद किया इन पन्नों में
यादें समेट रखी
बीती बातों की गलियों मे
कलम, चल पड़ी
रुकती चलती हुई
उन यादों की गलियों मे फिर से निकल पड़ी
वक़्त को कैद किया इन पन्नों मे
यादें समेट रखी
बीते पलों की अच्छी- बुरी सभी बातों को समेटे
उन यादों की गलियों मे फिर से टहलने लगी
वक़्त को कैद किया इन पन्नों मे 
यादें समेट रखी ।।

©Amrita sahu #booklover
33dfdf3d72dd3da21f536f8a84aa43a9

Amrita sahu

गणित एक पहेली
अंको की सहेली, 
उसी को जोड़ों उन्ही को घटाना
उन्ही से गुणा फिर भाग जाना
भिन्न-भिन्न अंको से जादू दिखाना
यही तो है गणित का किस्सा पुराना ।।

©Amrita sahu #scienceday
33dfdf3d72dd3da21f536f8a84aa43a9

Amrita sahu

कांच थोड़ी न हुँ जो
हर बार टूट जाऊं
सवाल थोड़ी न हूँ जो
हर बार जवाब बन जाऊं
माना थोड़ी कठिन है जिंदगी
पर ऐसा थोड़ी न है कि जो
मैं उसमे हमेशा ही उलझी रह जाऊं ।।

©Amrita sahu #sadquotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile