Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishalpandhare4179
  • 50Stories
  • 12Followers
  • 570Love
    3.6KViews

harf-e-gum

  • Popular
  • Latest
  • Video
34d941e28eb698273fb009ea8a4fc132

harf-e-gum

White बे-सब्र लम्हें गुज़रेंगे, यहाँ तो जिंदगी अनजान लगती है
कहाँ से दूँ इशरत बता, हर लम्हा यह परेशान लगती है

©harf-e-gum
  #flowers
34d941e28eb698273fb009ea8a4fc132

harf-e-gum

White बस कहने की बातें है यूँ दौर-ए-वक़्त राजनीती का अच्छा नहीं
भरोसा टूट जाता है बार-बार यहाँ कोई नेता भी सच्चा नहीं

सभी के रम्ज़-ओ-राज़ सभी के पास रहते है
इक़ ताली के निवाले जब सब मिल बाँट के खाते है

इस चुनाव में और क्या ख़ास होगा जनाब
कल जैसा इक़ और दौर आएगा जनाब

©harf-e-gum
  #election_2024
34d941e28eb698273fb009ea8a4fc132

harf-e-gum

White लड़ाई-झग़ड़ा कर कर के अब ऐसा लगता है
तुम्हें बाहों में भर के दूर करने का दिल करता है

हरेक वक़्त तेरी नाराज़गी नश्शा दे जाती है
फ़िर भी सच कहूँ तो मूझे शराब की याद आती है

मायके जाने को जभी हो जाती हो राज़ी तुम
नादान दिल कहता है मार ली हो बाज़ी तुम

लफ़्ज बयान करते वो हलक न बयान करती
और दो तलावारें कभी न इक़ म्यान में रहती

©harf-e-gum #Smile यूँ ही

#Smile यूँ ही #शायरी

34d941e28eb698273fb009ea8a4fc132

harf-e-gum

White याद रहूँगा इतनी एहसियत तो नहीं
किस को याद आऊँ ज़रूरत तो नहीं

मुझे तो अपनों ने बे-गाना कर दिया
उम्मीद-ए-वफ़ा की अब आदत तो नहीं

यूँ शब-ए-ग़म रह जाती है सोहबत
वर्ना और कोई मेरी सोहबत तो नहीं

अय्यार कह गए है क़रिबी मेरे मुझे
इस बात की भी दिल में नफ़रत तो नहीं

फ़िर हूँ क्यों ज़िंदा बता देना मुझे भी
क्या मौत मिले इतनी अच्छी नितय तो नहीं

या जल जाऊँ तपिश-ए-ग़म में हमेशा
जला दो मुझे ज़िदगी तेरी हसरत तो नहीं

©harf-e-gum
  #sad_quotes
34d941e28eb698273fb009ea8a4fc132

harf-e-gum

White ख़्वाहिशें वहीं छोड़ आया, जहाँ आशियाना था मेरा
मैं चाहत रखता भी क्या, जब सारा जमाना था मेरा

मुझ में क़मियाँ क्या थी कितनी, बताते सब थर मुझे
बस मैं ही मुस्तक़बिल था, या वो भी बहाना था मेरा

गुरूर को अपने सर-ओ-ताज़ कर, चलता चला मैं
और क्या बताऊँ दास्ताँ, बस ये अफ़साना था मेरा

अभी गुमनामी में जिए जा रहा हूँ, बिछड़ के यहाँ
लिखूँ क्या तुझे ज़िंदगी, बस लिखूँ तराना था तेरा

मग़्मूम ख़ुदी में हूँ, या दिल-ए-मुर्दा कहूँ ख़ुदी को
यह अंदाज-ए-बयाँ में, ख़ुदी को बताना था मेरा

©harf-e-gum #sad_shayari
34d941e28eb698273fb009ea8a4fc132

harf-e-gum

White कुछ बातें हमारी कभी मेरे हलक तक न आईं
जो पूरी हक़ की थी हमारी पर हक़ तक न आईं

मैंने सिखा हूनर हर्फ़-दर-हर्फ़ को हर्फ़ ग़ह से
ख़यालों में ज़िंदा थी उतर वो वऱक तक न आईं

©harf-e-gum #sunset_time
34d941e28eb698273fb009ea8a4fc132

harf-e-gum

White आसाँ नहीं होता हाल-ए-दिल कहना
यहाँ ढूँढ़ने ख़ुदी को ता-उम्र गुज़री है

बे-सब्र ज़िंदगी

क्या बताऊँ और.....

तू छोड़ दे या तू लौट जा दूर कहीं
हम दोनों के लिए यहीं ज़रूरी है

©harf-e-gum #sunset_time
34d941e28eb698273fb009ea8a4fc132

harf-e-gum

White आ निकला हूँ मिलने तो अब मौत फुऱसत से मिलना
हँसी भरी निग़ाह रख के, मुझे मुहब्बत से मिलना

डूब जाएगा सोहबत मेरे, उसे मालूम न गिरने देना
कल रोएगा आसमाँ तो, उसे नफ़रत से मिलना

मुझे मग़्मूम देख, पतझड़ करेगी क़ुदरत सारी
मिल के कहना उसे, फ़िर किसी मन्नत से मिलना

ख़ाली ख़ंड़हर बचा है, इसमें रहता कौन भला
सर-ए-मदफ़न में मेरे, किसी हसरत से मिलना

या लौटाना मुझे जहनुम में, तड़पने सदियों तक
अंदाज़ में कुछ यूँ ही, तुम फुऱसत से मिलना

©harf-e-gum #sunset_time
34d941e28eb698273fb009ea8a4fc132

harf-e-gum

White यूँ इंतज़ार-ए-वस्ल का, बे-सब्र क्यों हुआ
दिल-ए-मुर्दा में आज़, ये उज़्र क्यों हुआ

है कशिश क्या, बता दिल-ए-नादाँ मुझे
दिल-ए-रेज़ा ग़र है तो, इसे हिज़्र क्यों हुआ

©harf-e-gum
  #sunset_time
34d941e28eb698273fb009ea8a4fc132

harf-e-gum

White याद दिलाता बहुत है, लम्हा है उज़्र का
तसबीर बयाँ करती है, पल वो हिज़्र का

लौटना चाहता हूँ वापिस, दौर-ए-वक़्त में
दिल कहता थम जाओ, लम्हा है बे-सब्र का

©harf-e-gum
  #car
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile