tejeshwarnanda1070
  • 394Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Tejeshwar Nanda

  • Popular
  • Latest
  • Video
35000cc088434c2bd048ea31f42a4e05

Tejeshwar Nanda

मैं ठहरा खुली क़िताब सा,
तुम अव्वल दरजे की अनपढ़ प्रिये,
सामने खड़े इन्सान की मानसिक स्तिथि उजाड़, 
तुम देतीं घंटों मनोवैज्ञानिक से प्रवचन प्रिये,
समान हक़ के हित में मुहिम चलाती तुम,
इंसानियत से हो अनभिज्ञ प्रिये।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #kavita #love #life #feelings #emotions
35000cc088434c2bd048ea31f42a4e05

Tejeshwar Nanda

मैंने देखा है अपनी रूह को यूँ कसमसाते हुए,
सिर्फ़ दिखावे के लिए नकली रावण जलाते हुए,
जब आस पास इतने राक्षस खुले फिरते हों,
जिन्हें शर्म नहीं आती दरिंदगी दिखाते हुए,
हाँ थे राम मर्यादा पुरुषोत्तम, पर लंका नरेश भी ब्रह्मज्ञानी थे,
वरना कौन देता है दुश्मन को ज्ञान, मृत्यु शैय्या पे जाते हुए,
बस करो यूँ ख़ुद को तसल्ली देना, ग्लानि नहीं होती तुम्हें यूँ अधूरा दशहरा मनाते हुए,
कई हैं लंका आज, ना जाने कितने कंस हैं,
मेरा देश जलाने को निकाले हुए दंश हैं,
पर मैं लिखता रहूँगा, ज़हर भरे शब्दों के बाण,
ज़ुल्म पे कई बार मैंने देखा है इन्हें तांडव ढाते हुए।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #inspiration #truth #love #ram #ravan
35000cc088434c2bd048ea31f42a4e05

Tejeshwar Nanda

काग़जों का ज़माना गया 'तेज',
अब लफ़्ज़ों की उम्र सिर्फ़ एक डिलीट की मोहताज रह गई है।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #phone #life #words #lafz #zindagi
35000cc088434c2bd048ea31f42a4e05

Tejeshwar Nanda

तल्ख़ झुलसती गर्म दोपहरों से हटकर, इस सितंबर की ख़ूबसूरत हल्की ठंडी रात ने कुछ यूँ अपने पहलू में लिया जैसे मेरी सारी परेशानियाँ कोहरे की चादर में गुम हो गई हों। ये कोहरा, उसमें से कभी-कभी दिखता चाँद और मेरे पसंदीदा गानों की फ़ेहरिस्त, वक़्त को थाम देने के लिए काफ़ी हैं। कुछ उसी तरह जैसे पुरज़ोर मोहब्बत का आगोश, हर दुःख को कुछ देर के लिए भुला देता है।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #love #winter #music #feelings #emotions
35000cc088434c2bd048ea31f42a4e05

Tejeshwar Nanda

मेरे हर लफ़्ज़ को इतना ग़ौर से पढ़ने की ज़रूरत नहीं,
ये अब तुम्हारी कहानी नहीं कहते,
कई महीनों बीत गए उदासी में,
सूख चुके वो आँसू जो रोज़ थे बहते,
दिल टूटने की आवाज़ मेरे अपनों को बखूबी सुनाई दी थी,
वो बेगाने ही हैं जो आज भी दूर हैं रहते,
घर तो दोनों की ख़ातिर सजाया था मैंने,
मग़र ख़ुश हूँ कि इसमे अब तेरे झूठ नहीं रहते  #shayari #tej #roadsihavetraveled #love #lostsoul #life #feelings #emotions
35000cc088434c2bd048ea31f42a4e05

Tejeshwar Nanda

पिछले कुछ दिनों में इतना तो मालूम चला है 'तेज',
इंसान अब वक़्त से भी जल्दी बदल जाते हैं,
तेरी सीरत नहीं बदलती, तेरे इरादे नहीं बदलते,
बदलते हैं इनके मनसूबे, इनके किरदार बदल जाते हैं।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #lostsoul #life #feelings #emotions #truth
35000cc088434c2bd048ea31f42a4e05

Tejeshwar Nanda

इक फ़ितूर है जो मुझे साथ लिए जा रहा है,
हर जुमले, हर कसीदे के ज़ख्म सिए जा रहा है,
अपनों की तलाश कई ग़ैरों के आगोश में ले गई मुझे,
कोई उसका सबब अब भी सूद समेत दिए जा रहा है,
कई मर्तबा गुज़ारिश की है मैंने, 
मग़र ये दिल नामुराद अपनी ही पसंद की किए जा रहा है,
राह का पता है, ना मंज़िल का इल्म तुझे,
'तेज' क्यूँ फ़िर यूँ बेबाक हुआ जिए जा रहा है।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #life #journey #thoughts #love #heart

shayari #Tej #roadsihavetraveled life #Journey thoughts love #Heart

35000cc088434c2bd048ea31f42a4e05

Tejeshwar Nanda

मैं तुमसे बात नहीं करता, 
वो मोहब्बत याद नहीं करता, 
चाहे कैसे हों हालात, 
अनगिनत उमड़ते हों जज़्बात, नहीं करता,
टूट गया वो भ्रम, ज़िन्दा हूँ अब बिन तेरे,
जैसे तेरी थी ना कोई हस्ती, ना थी कोई औकात,
कभी भूले से ग़र आ जाती है तेरी बेवफ़ाई दर पर, 
बंद रखता हूँ किवाड़, तेरा दीदार नहीं करता, 
मैं तुमसे बात नहीं करता, वो मोहब्बत याद नहीं करता।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #love #emotions #feelings #relationship #pyaar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile