Nojoto: Largest Storytelling Platform
devsharmaa1541
  • 51Stories
  • 51Followers
  • 469Love
    1.2LacViews

Dev Sharmaa

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
35660961d24d93fbd8c8bce3a94431dd

Dev Sharmaa

दफन होती रही यूँ ही हर तमन्ना हर दफ़ा तो 
ये उल्फत का अहसास दिल से दफा हो जायेगा ।

©Dev Sharmaa #Morning
35660961d24d93fbd8c8bce3a94431dd

Dev Sharmaa

गगन के रक्षक दृढ़ हौंसलों से नापते कद आसमान का ।
विजय पताका लेकर परचम लहराते हिन्दूस्तान का ।
मान बढ़ाते सदा देश की आन बान और शान  का  ।
अविस्मरणीय बलिदान है वायुवीर वंदन है हर जवान का।
🌹देव✍✍
               वायुसेना दिवस

©Dev Sharmaa #airforce
35660961d24d93fbd8c8bce3a94431dd

Dev Sharmaa

अधर्म पर धर्म की जीत है दशहरा ।
मर्यादा के मर्म की जीत है दशहरा ।
अभिमान और दंभ का विध्वंस करने,
पुरुषार्थ और कर्म की जीत है दशहरा।

©Dev Sharmaa #Dussehra
35660961d24d93fbd8c8bce3a94431dd

Dev Sharmaa

दिव्यता का शाश्वत शुभ वंदन होता है प्यार ।
धड़कनों का नादित अभिनंदन होता है प्यार ।
दीप्त हो उठता है अन्तस का आँगन उजास से,
आत्मा से आत्मा का बंधन होता है प्यार ।।
🌹देव✍✍

©Dev Sharmaa #Sunrise
35660961d24d93fbd8c8bce3a94431dd

Dev Sharmaa

हर दुआ में तुम दिल की दवा हो तुम ।
तप्त से जीवन में शीतल हवा हो तुम ।

खिज़ा से मौसम में लगती बहार तुम ।
सुमन सी सुवासित हो गुलजार तुम ।

मोहब्बत का मधुरिम अहसास तुम ।
वासन्तिक उल्लास सी मधुमास तुम ।

खुशी की जमी ख्वाबों का फलक तुम ।
जीवनअँधियारे में चन्द्र सी झलक तुम ।

आम सी जिंदगी में लगती खास तुम ।
इस दिल को बहुत आती रास तुम ।।

©Dev Sharmaa #SunSet
35660961d24d93fbd8c8bce3a94431dd

Dev Sharmaa

पुष्पहीन हुई प्रेम वाटिका 
पर गुलाब वही के वही रहे ।
हर मोड़ पर मिले बदले सवाल 
पर जवाब वही के वही रहे ।
आज भी उड़ती है यादों की तितलियाँ 
मन के इस उजड़े उपवन में ,
उम्र के सफ़र में सब कुछ बदला 
मगर ख्वाब वही के वही रहे ।

©Dev Sharmaa #khwaab
35660961d24d93fbd8c8bce3a94431dd

Dev Sharmaa

#BeatMusic
35660961d24d93fbd8c8bce3a94431dd

Dev Sharmaa

मद मे आकर जब मर्यादा का हरण हो जाता है ।
ज्ञान जब छद्म और छल का आवरण हो जाता है ।
अहंकार जब सर पर चढ़कर बोलने लगता है कभी
दंभ की दीमक से तब बुद्धि का क्षरण हो जाता है ।
ज्ञान ध्यान मति मेधा पराक्रम सब व्यर्थ ही लगते है 
जल उठते है मन मे राम तब तन रावण हो जाता है ।
                विजय के प्रखर पौरुष 
       दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ 
🌹देव✍️✍️

©Dev Sharmaa #NojotoRamleela
35660961d24d93fbd8c8bce3a94431dd

Dev Sharmaa

किनारों से खुद हम दरकिनार हो गये ।
कातिलाना वार लिये जब पतवार हो गये।
रुठा साहिल टूटी कश्ती आया जलजला,
भवसागर में बीच भँवर मझदार हो गये।
🌹देव✍✍

©Dev Sharmaa #WorldWaterDay
35660961d24d93fbd8c8bce3a94431dd

Dev Sharmaa

हर शाम महकना मन आँगन जीवन की शाम ढलने तक।
हर नब्ज में चहकना नजाकत लेकर हर नब्ज चलने तक
पलकों के पहलू में रहकर साँस साँस में रहना समाहित,
हरदम धड़कना हर धड़कन में साँसों के घर बदलने तक ।
🌹देव✍✍

©Dev Sharmaa #SunSet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile