Nojoto: Largest Storytelling Platform
manishjainmanish3065
  • 318Stories
  • 108Followers
  • 3.5KLove
    1.2LacViews

Manish Jain

Hasrate bahut thi par gumnam ho gaye. apano ki bheed me ham anjan ho gaye. socha ki koi to kahega hame apan. par unaki chahat ke chakkar me ham badnam ho gaye.m.b.

  • Popular
  • Latest
  • Video
35682445922e501a93a510fc6b871257

Manish Jain

White 
लिखूं उनको में हाले दिल दिले धड़कन उन्हें लिख दूँ।

महिकते फूलों की खुश्बू लिखूं या सारा गुलशन उन्हें लिख दूँ।।
बो मेरी चाहत है मेरी हर एक मुस्कान उनसे है।
लिखूं में उनको हर ख्वाइस या नाम खुशियों का उन्हें लिख दूँ।।

©Manish Jain #hindi_diwas
35682445922e501a93a510fc6b871257

Manish Jain

White ख्वाइशें बहुत थीं इस दिल-ए नामुराद कीं।
उन्होंने समझना न चाहा और हमने कहा नहीं।।

©Manish Jain #sad_quotes  'दर्द भरी शायरी'

#sad_quotes 'दर्द भरी शायरी'

35682445922e501a93a510fc6b871257

Manish Jain

White चुराली खुसबू जो कलियों ने तेरे महिकते बदन से यै हम दम।
तभी तो खुसबू पाकर गुलशन के ये गुल महिकते हैं।।

©Manish Jain #love_shayari
35682445922e501a93a510fc6b871257

Manish Jain

कैसे कहूँ कि मुझको बहुत सताते हैं बो।
हर वक़्त मेरी यादों में चले आते हैं बो।।
सोता भी हूँ जो रातों में याद करके में उनको।
तो रात में भी जगाने को चले आते हैं मुझे बो।।

©Manish Jain #Sad_Status
35682445922e501a93a510fc6b871257

Manish Jain

White  मुहब्बत ये आईना कभी बिखरता नहीं है।
चाहत दिलों में हो तो इंशा संवरता नहीं है।।
जन्म दिन तो उनका आया और निकल भी गया।
पर बो याद ना आयें कभी ऐसा पल गुजरता नहीं है।।
m.b.

©Manish Jain 
  #love_shayari
35682445922e501a93a510fc6b871257

Manish Jain

White चाहत को इशारों में बयां करना भी आसान नहीं होता।
जैसे हर किसी को अपनी मुहब्बत पर गुमान नहीं होता।।
लोग अक्सर मुस्कराया करते हैं चाहत के साथ होने पर।
तन्हाई में मुहब्बत को याद करके मुस्कराना भी आसान नहीं होता।।

©Manish Jain 
  #SAD
35682445922e501a93a510fc6b871257

Manish Jain

चाँद तारे तेरी सूरत देखकर बहिकने लगे हैं।
तेरी आवाज सुनकर पंछी भी वागों में चहिकने लगे हैं।।
और क्या कहूँ तेरे बारे में यै हमदम।
तेरी खुशबू से तो यै हमनसी गुलशन भी महिकने लगे हैं।।

©Manish Jain 
  #oddone
35682445922e501a93a510fc6b871257

Manish Jain

दिल ए मुहब्बत के जज्बात उनको भेजते हैं।
चाहत भरीं निगाहों के हर राज उनको भेजते हैं।।
ये खुदा बो कबूल कर लें मेरी चाहत भरे नजराने को।
हम हसरत ए दिल से बेजुवां गुलाब उनको भेजते हैं।।

©Manish Jain 
  #Tulips
35682445922e501a93a510fc6b871257

Manish Jain

White हसरतें चाहत कीं दिलों में जगाने आये हैं।
हम भी औरों की तरहा मुस्कराने आये हैं।।
तूँ गर साथ है मेरे तो मुस्कराकर कह देना।
हम तुझे ओर तेरी यादों को दिल में बसाने आये हैं।।
।मिस यू।

©Manish Jain 
  #Couple
35682445922e501a93a510fc6b871257

Manish Jain

रग रग में समाकर तुम दिल का अरमान बन गई हो।
मेरे लवों पर मुस्कराहट की तुम शान बन गई हो।।
दूरियाँ हैं दरमियां पर दिल धड़कता ये तेरे लिए।
जैसे तुम मेरी धड़कन की पहचान बन गई हो।।
ओर दूरियां हैं फिर भी तूँ दूर नहीं है मुझसे।
तुम सांसों में बसकर मेरी जान बन गई हो।।

©Manish Jain 
  #sunrisesunset
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile