Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6630438824
  • 263Stories
  • 50Followers
  • 2.3KLove
    23.8KViews

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

यहाँ पोस्ट की गयी सारी रचनाएँ मेरी स्वयं की है, किसी से समानता सिर्फ एक इतफक़ होगा....

  • Popular
  • Latest
  • Video
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

सूरज की सुन्दर लाली सा जिसका सुन्दर रूप,
तुम्हे पता है, है कौन वो, वो मेरा "महबूब", 

शब्दो की कतरन से भी हो ना सके श्रृंगार,
दुनियाँ वाले क्या जाने कैसा मेरा प्यार, 

देख जिसे मिल जाती है आँखों को सौगात
उठती झुकती आँखों मे है जिसके संध्या और प्रभात, 

नील गगन और चाँद का है जैसे अनुबंध,
ऐसा ही है मेरा और उसका सम्बन्ध, 

जब मैंने शब्दो से पूछा बोलो वो है कौन,
एक दो पंक्ति लिखकर शब्द हो गए मौन, 

तब मेरी धड़कन ने मुझे सुनाया गीत,
मै जीवन का रण हूँ वो है मेरी जीत, 

जो गर्मी मे बादल बन जाय और सर्दी मे धुप,
तुम्हे पता है, है कौन वो, वो मेरा "महबूब",...... by me for radhe radhe 🙏

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

सूरज की सुन्दर लाली सा जिसका सुन्दर रूप,
तुम्हे पता है, है कौन वो, वो मेरा "महबूब", 

शब्दो की कतरन से भी हो ना सके श्रृंगार,
दुनियाँ वाले क्या जाने कैसा मेरा प्यार, 

देख जिसे मिल जाती है आँखों को सौगात
उठती झुकती आँखों मे है जिसके संध्या और प्रभात, 

नील गगन और चाँद का है जैसे अनुबंध,
ऐसा ही है मेरा और उसका सम्बन्ध, 

जब मैंने शब्दो से पूछा बोलो वो है कौन,
एक दो पंक्ति लिखकर शब्द हो गए मौन, 

तब मेरी धड़कन ने मुझे सुनाया गीत,
मै जीवन का रण हूँ वो है मेरी जीत, 

जो गर्मी मे बादल बन जाय और सर्दी मे धुप,
तुम्हे पता है, है कौन वो, वो मेरा "महबूब",......

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

सच है अब तो जिंदा रहना भी बोझ लगने लगा है,
क्या करू कुछ समझ ही नहीं आ रहा है,
ये अकेलापन मेरी जान लेकर ही छोड़ेगा..
देखते है क्या होता है...


ये कोई शायरी नहीं हक़ीक़त है लेकिन लोग इसे भी लाइक करेंगे, haaa haa

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

नजर भी उठती नहीं मेरी सामने उनके
हम इजहार ऐ मोहब्बत करें तो करें कैसे 

समझते नहीं है वो भी तो हाल मेरे दिल का
    प्यार उनको फिर हम करें तो करें कैसे 

वो नादान है बहुत ये मालूम है हमको 
उनसे शिकवा भी कोई करें तो करें कैसे.. 

वो आसमान है मै हूँ एक टुकड़ा ज़मीन का 
सच है फिर प्यार वो मुझसे करें तो करे कैसे 

समझते है हम भी मजबूरिया उनकी मगर
मजबूर है हम भी की हम मरे तो मरे कैसे

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

6 Bookings

356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

तुम्हारी आँखों के चंद आंसू,
हमारी आँखों मे पल रहे है
ना जाने कैसे मुसाफिर है
ना रुक रहे है ना चल रहे है... 

ज़माने वालो ना बुझ सकेगा
तुम्हारी फुक से प्यार मेरा
मेरे चिरागो के हौसले
हवा से आगे निकल रहे है 

कहाँ की मंजिल, कहाँ की रहबर
रहा भरोसा नहीं अब किसी पर
जगाने निकले है हमें वो 
जो खुद नींद मे चल रहे है
              तुम्हारी आँखों के चंद आंसू,
               हमारी आँखों मे पल रहे है

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

टुकड़े टुकड़े दिन बीते, धज्जी धज्जी रात मिली
जिसका जितना दामन था उसको उतनी सौगात मिली
जब चाहा हम दिल को समझें, हसने की आवाज़ मिली
जैसे कोई कहता हो, लो तुमको फिर मात मिली,, 

युही सोचकर दिल ख़ुश था निकलेगा खुशियों का सूरज
लेकिन गम को साथ लिए फिर से काली रात मिली 

मै बावफा वो बेवफा दोनों ने निभाया रस्मो को
मेरे घर गम का मौसम उनके घर खुशियों की बरसात मिली 

जुर्म मोहब्बत का दोनों ने किया कुछ थोड़ा कुछ ज्यादा
फर्क देखिये मुझे सजा और उनको फिर से दाद मिली..

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

गिर गिरकर उठने की कोशिश बहुत की हमने
 मगर
भार इश्क का जो था उसने ना उठने दिया हमको

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

रातभर इक चाँद का साया रहा,
मगर
पास रहकर भी वो पराया रहा

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

रात भर इक चाँद का साया रहा
मगर
पास रहकर भी वो पराया रहा......

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile