Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2942728420
  • 100Stories
  • 343Followers
  • 1.9KLove
    0Views

"""" कौशिक """"

कोई तलब नहीं फिर भी हर पल नशे में रहता हूं ,,, आजकल मैं उसके यादों के मलबे में रहता हूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
3698dc259f01e65c454831d0fcb7eb1d

"""" कौशिक """"

तुम्हारे इल्जाम भी सही हैं
मैंने बात ही कुछ ऐसी की है
अपनी ही नजरों से गिर गया हूं
खुद में इतनी गलती दिखी है
3698dc259f01e65c454831d0fcb7eb1d

"""" कौशिक """"

तुम्हारी 'शराफत'
मेरी 'बदतमीजियों' से ज्यादा 'घिनौनी' है,
तुम्हारे 'पैमाने' मेरी 'कसौटी' नहीं हो सकते ,
मेरा 'पाप' भी,
तुमसे अधिक 'पवित्र' है ।

3698dc259f01e65c454831d0fcb7eb1d

"""" कौशिक """"

खुद के गम से निकले तो तुमको समझ पाए

अपने हालात से कितने बेबस हैं क्या बताएं
3698dc259f01e65c454831d0fcb7eb1d

"""" कौशिक """"

जन्नत को अदा का हुनर देने गया है
मत कहो कि 'इरफान' गुजर गया है

3698dc259f01e65c454831d0fcb7eb1d

"""" कौशिक """"

जीने से जी उकता गया है 

मौत की दवा बता क्या है
3698dc259f01e65c454831d0fcb7eb1d

"""" कौशिक """"

ऐसी कोशिश से क्या समझते हो रिझा लोगे मुझे 

इतना आसान नहीं हूं मैं जो बातों से फंसा लोगे मुझे

3698dc259f01e65c454831d0fcb7eb1d

"""" कौशिक """"

तुम्हारा बनाया किरदार हूं मैं 
इसलिए तुम्हें हक है मुझे मिटाने का 
मगर इतना ख्याल रहे 
मुझे मिटाते वक्त तुम्हारी चेतना भी मरनी चाहिए
अन्यथा ,
तुम्हारा स्त्रीत्व तुम्हे धिक्कारेगा।
3698dc259f01e65c454831d0fcb7eb1d

"""" कौशिक """"

 #therememberinglove
#awayfromlove
3698dc259f01e65c454831d0fcb7eb1d

"""" कौशिक """"

हिज्र को कहो इस तरह ना कहर बरसाए

कहीं जिंदगी सब्र का रास्ता ना भूल जाए
3698dc259f01e65c454831d0fcb7eb1d

"""" कौशिक """"

काश हम भी खुद को मना लेते
अच्छा होता गर तुम जैसा ही ,खुद को बना लेते

हम भी खुश होते अपनी दुनियादारी में
जो हुआ उसे बस नादानी कह, गर दिल को बहला लेते
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile