Nojoto: Largest Storytelling Platform
shilpashilpa5041
  • 12Stories
  • 1.3KFollowers
  • 3.4KLove
    22.3LacViews

katha(कथा)

जेकरा लागी जोगी मुनि, 🙇‍♀️जप तप कईले,🌺 से मोरा मिथिला में 🛕पाहुन बन के अईले🏵🤲👣🤲 जय मिथिला🌺 जय मैथिली🌿 हम छी, धीया मिथिला क🙇‍♀️🙏 माता सिया के नगरी मिथिला स🍁 katha_ek_rahasy I'm - बेबाक बाला 😌धृष्टमुक्तकंठगुस्ताखसर्पिष🕊

  • Popular
  • Latest
  • Video
37b5f605746b5c185ca2b0d8d1345a07

katha(कथा)

...........................................

©katha(कथा) 😔😔

😔😔 #SAD

37b5f605746b5c185ca2b0d8d1345a07

katha(कथा)

White जाने वाले अब लौट भी आ 
तेरी कमी बहुत ख़लती है , 

कैसे तूने चुना छोड़ जाना....🥺
यह कैसी मनमानी है तेरी 
जो मुझ पर चलती है! 

यह हमारे प्यारे से बंधन में 
कैसे नियम थे
जो थे तूने बनाये 
तुझे जाने का पूरा हक था और 
मुझे रोकने का मौका तक नहीं! 

अगर मुझे मौका मिलता
तुम्हें रोकने का तो मैं हर संभव प्रयास करती 

और फिर भी अगर असफल रहती तो खुद से निराश रहती,
मगर प्रयास करने की संतुष्टि तो होती!


लेकिन ,
तुझसे भी मैं क्या शिकायत करूं
तेरी मनमानी है तो सब पर ही चलती है
एक बार निर्णय लेने के बाद , तू खुद की भी कहां सुनती है!
मगर मैं फिर भी यही कहूंगी 

जाने वाले अब लौट भी आ 
तेरी कमी बहुत ख़लती है !😔
तेरी कमी बहुत ख़लती है !😔
तेरी कमी बहुत ख़लती है !😔

©katha(कथा) #Sad_Status 😔😔
Jiji😔😔

#Sad_Status 😔😔 Jiji😔😔 #SAD

37b5f605746b5c185ca2b0d8d1345a07

katha(कथा)

White क्या कहा....??? 

वह नहीं मिलेगा तो मरना चाहोगे?
किसी की चाहत में जीना छोड़ दोगे? 

सुनो, hey you 
तुम उसे छोड़ दो!

©katha(कथा ) #sad_shayari
37b5f605746b5c185ca2b0d8d1345a07

katha(कथा)

........................................................

©katha(कथा )
37b5f605746b5c185ca2b0d8d1345a07

katha(कथा)

..................................................

©katha(कथा ) 🌕🌙⭐

🌕🌙⭐ #SAD

37b5f605746b5c185ca2b0d8d1345a07

katha(कथा)

मुझ से अपनी ही दुर्दशा नहीं देखी जा रही है

और 
इस दुनियावालो को तो देखो 
निगाहें ग़राए बैठे हैं  
हमारे ऊपर ,
जब टूट कर बिखरे  
तो 
हमारे टुकड़े गिनने को!!

©katha(कथा ) #Parchhai  Pyare ji  Dr.Meet (मीत)  "सीमा"अमन सिंह  Prince "अल्फ़ाज़"  Krishna

#Parchhai Pyare ji Dr.Meet (मीत) "सीमा"अमन सिंह Prince "अल्फ़ाज़" Krishna #SAD

37b5f605746b5c185ca2b0d8d1345a07

katha(कथा)

आग में जले इतने हैं 
कि हर रोज अब जख्म
 गहरे ही होते जा रहे हैं 
ये आग की लपटे कम होने का नाम ही नहीं ले रही 
और तमाशा तो देखो
हमें आग में जलता देख , उस आग
 में हाथ सेकने वालों की 
कतार हर दिन लंबी ही होती जा रही है 
मैं पुछती हूं 
कि पूरे शहर का का पानी 
सूरज में सोख लिया है
या चांद ने अपनी शीतलता को बनाए 
रखने के लिए उधार पे लिया है ? 

मेरी आँखें अब भी रश्तो पर ही टिकी हैं 
मेरे अपने अब तक भी क्यों नहीं आये  
धरती से मांग कर , बादल से छीन कर  
मेरे पास, मेरे पास पानी लेकर !!

©katha(कथा ) #DiyaSalaai  Δ¥ΔŦ  shraddha singh  Priya singh  Gautam  Dr.Meet (मीत)

#DiyaSalaai Δ¥ΔŦ shraddha singh Priya singh Gautam Dr.Meet (मीत) #SAD

37b5f605746b5c185ca2b0d8d1345a07

katha(कथा)

Unsplash ये तुम क्या करती हो ? क्यों करती हो ?
सबका ही दिल जितना होता है तुम्हें और तुम्हारे दिल का क्या ?
जो तुम्हारी जज़्बाती होकर  लिए गए फ़ैसलो से है 
हर बार दुखता 

ये कौन सी दुनिया है तुम्हारी  जो तुमने मन ही मन मे बना लिया 

ये किसके पीछे भाग रही हो तुम ? और रेस में खुद को ही कहा हो छोड़ आई ? 

पत्थर की बनती तो जा रही हो 
पहाड़ों से लड़ते-लड़ते 

और यह हाथ दिखाना अपना जरा 
यह कौन सा पत्थर छुपा रखा है तुमने अपने हाथों में जिससे समय-समय पर तुम 
खुद को ही कुचलती रहती हो 

ठहरो ,
मेजेज़ एक सवाल का जवाब दो
तुम्हें खुद पर क्या दया नहीं आती कब सीखोगी, 
खुद से बेहद प्यार करना 

कब सीखोगी लड़कर जितना अपने आप से
कब सीखोगी अपनी कीमती आंसुओं को व्यर्थ ना बहाना
सारे  फैसला दिल से लेती हो दिमाग क्या भेज खाई है
सारी दुनिया के लिए जीती रहो तुम 
बस तुम्हारी अपनी आत्मा ही तुम्हारे लिए पराई है
अरे कुल्हाड़ी पर जाकर पर मार आती हो कहावत भी कुछ और है पैर पर कुल्हाड़ी मारना
बुद्धि कहीं रखकर भूल आई हो क्या
थोड़ा तो डरो उस परमात्मा से जिन्होंने तुम्हें इतना सजाया हैं संवारा है 
तुम्हारे भाग्य को लिखा है तुम्हारे कर्मों को लिखा है ऊपर वाले लेखक ने 
थोड़ा स्वाभिमानी बनो
खैर , समझ से तुम्हें आना नहीं है अगर समझ आता तो यह लिखने के बाद शायद तुम्हारा मन शांत होता मगर तुम अशांत लड़की
वक्त रहते कहां कुछ सीखने वाली हो!

©katha(कथा ) #library 
10 Dec
Time-17:44

#library 10 Dec Time-17:44 #SAD

37b5f605746b5c185ca2b0d8d1345a07

katha(कथा)

किसी शाम
रुक जाओ ना 
ये सूरज के ढलते ही तुम चले क्यों जाते हो ?


अब तुम कहो 
तुम संग वक्त बिताने को 
अगली दफा

सूर्यास्त को रोके हम या तुम्हें

©katha(कथा ) #tereliye 
प्रेम में कुछ भी संभव ,असंभव 
नहीं होता 
प्रेम में केवल प्रेम होता है! Arpita+ve soul  Gautam  #शून्य राणा  नीर  Sircastic Saurabh

#tereliye प्रेम में कुछ भी संभव ,असंभव नहीं होता प्रेम में केवल प्रेम होता है! Arpita+ve soul Gautam #शून्य राणा नीर Sircastic Saurabh #Love

37b5f605746b5c185ca2b0d8d1345a07

katha(कथा)

जब आत्मविश्वास स्त्रियों के भीतर ,
परिपूर्ण होता है 
तब जाकर उनका 
वास्तविक श्रृंगार संपूर्ण होता है!
तेज चमकता है उनके चेहरे पर 
संघर्ष और समर्पण की ,उनके कर्तव्य के प्रति .....!

©katha(कथा ) #Chhavi  #शून्य राणा  Sircastic Saurabh  नीर  V. N. A.....  Glito

#Chhavi #शून्य राणा Sircastic Saurabh नीर V. N. A..... Glito #Life

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile